Move to Jagran APP

608 लोगों को लगी कोरोना वैक्सीन

कुशीनगर में 181 को पहली व 427 को दी गई दूसरी डोज टीकाकरण में लापरवाही हो जाएगी घातक चिकित्सक

By JagranEdited By: Published: Sat, 08 May 2021 11:33 PM (IST)Updated: Sat, 08 May 2021 11:33 PM (IST)
608 लोगों को लगी कोरोना वैक्सीन
608 लोगों को लगी कोरोना वैक्सीन

कुशीनगर : जिले के 18 स्वास्थ्य केंद्रों पर शनिवार को 608 लोगों का टीकाकरण हुआ। इसमें प्रतिरक्षित 427 को दूसरी व 181 को पहली डोज दी गई। 1800 का लक्ष्य रहा। इस दौरान गायत्री नगर में ललित सिंह व कुबेरस्थान सीएचसी में लल्लन प्रजापति आदि ने टीका लगवाया।

loksabha election banner

दूसरी ओर स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी ने अस्पतालों पर भ्रमण कर मातहतों को जरूरी निर्देश दिए। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा. संजय गुप्ता ने बताया कि कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए टीका लगवाने में विलंब न करें। तत्काल अपने नजदीकी केंद्र पर जाएं और वैक्सीन की डोज लगवाएं। टीका लगवाने में लापरवाही घातक हो सकती है। जितना जल्दी टीका लगेगा उतना जल्दी सुरक्षित हो जाएंगे।

45 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को आन लाइन पंजीकरण के बाद लगेगा टीका

जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा. संजय गुप्ता ने बताया कि सरकार की नई गाइड लाइन के अनुसार अब 45 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को सोमवार से आन लाइन पंजीकृत होने पर ही पहला टीका लगेगा। इसके लिए उन्हें टीकाकरण वाले स्थानों पर सुविधा उपलब्ध रहेगी। इसलिए इच्छुक लोग पंजीकरण के बाद ही टीका लगवाने जाएं।

घबराएं नहीं, कोविड को लेकर बरतें सावधानी

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हाटा की आरआरटीम एक व दो ने शनिवार को 72 लोगों का कोविड परीक्षण किया, जिसमें सभी स्वस्थ मिले। टीम ने लोगों को कोरोना को लेकर घबराने की नहीं सावधानी बरतने की सलाह दी।

टीम नगरपालिका के बंधू टोला, नरकटिया बाजार, पटनी, पगरा, पिपरही भड़कुलवा, चकनरायपुर, अहिरौली बाजार, नकहनी, गौनर, मुजहना दास सहित दर्जनों वार्ड में भ्रमण कर कोरोना पाजिटिव मिले मरीजों के घर पहुंची। पूछताछ में संक्रमित मरीजों ने अपनी हालत बेहतर बताई।

घर के दूसरे सदस्यों का टीम ने एंटीजन टेस्ट किया, जिसमें सभी की रिपोर्ट निगेटिव आई। टीम के वरिष्ठ सदस्य डा. आशुतोष मिश्र ने बताया कि कोरोना को लेकर घबराएं नहीं बल्कि सतर्क रहें। एक दूसरे से दो गज की दूरी बनाएं, मास्क जरूर पहनें। गरम पानी का सेवन करें। विटामिन सी नियमित रूप से लें। बुखार, खांसी, जुकाम व सांस लेने में तकलीफ हो तो तुरंत सरकारी अस्पताल में जांच कराएं। एलए सतीश सिंह, एलटी विवेकानंद मिश्र, एलटी लाल साहब सिंह, विजयकृष्ण द्विवेदी, राजकुमार चौधरी, डा.अनिता, डा.अलीमुल्लाह, डा. विनय शाही, डा. मैनुद्दीन अंसारी, लखीचंद, एसटीएस राजीव राय, रिका पटेल, बबिता, राहुल श्रीवास्तव, मिता सिंह आदि मौजूद रहे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.