Move to Jagran APP

जिले भर में फहराया गया तिरंगा, धूमधाम से मना गणतंत्र दिवस

73 वां गणतंत्र दिवस जिले में बुधवार को धूमधाम से मनाया गया। सरकारी गैर सरकारी कार्यालयों शिक्षण संस्थाओं एवं सार्वजनिक स्थलों पर ध्वजारोहण किया गया। कर्मचारियों एवं अधिकारियों को संविधान के प्रस्तावना की शपथ दिलाई गई।महापुरुषों के चित्र पर माल्यार्पण करके उन्हें याद किया गया।

By JagranEdited By: Published: Thu, 27 Jan 2022 10:00 PM (IST)Updated: Thu, 27 Jan 2022 10:00 PM (IST)
जिले भर में फहराया गया तिरंगा, धूमधाम से मना गणतंत्र दिवस
जिले भर में फहराया गया तिरंगा, धूमधाम से मना गणतंत्र दिवस

जासं, कौशांबी: 73 वां गणतंत्र दिवस जिले में बुधवार को धूमधाम से मनाया गया। सरकारी, गैर सरकारी कार्यालयों, शिक्षण संस्थाओं एवं सार्वजनिक स्थलों पर ध्वजारोहण किया गया। कर्मचारियों एवं अधिकारियों को संविधान के प्रस्तावना की शपथ दिलाई गई।महापुरुषों के चित्र पर माल्यार्पण करके उन्हें याद किया गया।

loksabha election banner

कलेक्ट्रेट के उदयन सभागार में आयोजित समारोह में डीएम सुजीत कुमार ने महात्मा गांधी के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित किए। ध्वजारोहण के बाद कर्मचारियों व अधिकारियों को शपथ दिलायी। अंत में पौधारोपण कर हरियाली का संदेश दिया। उन्होंने कहा कि 26 जनवरी 1950 को हमारे देश का संविधान लागू हुआ था। विश्व के कई देशों के संविधान का अध्ययन कर अच्छी बातों का समावेश करते हुए देश के संविधान को बनाया गया। कहा कि हमारे देश ने आजादी के बाद अनेक चुनौतियों का सामना करते हुए सभी क्षेत्रों में अभूतपूर्व प्रगति की। हम सभी को सौंपे गए दायित्यों का निर्वहन कुशलतापूर्वक करना चाहिए। कर्मचारियों से कहा कि कार्यालय में आने वाले आमजन की शिकायतों का निस्तारण कर उन्हें संतुष्ट करने का पूरा प्रयास करना चाहिए। यही हमारे लिए संविधान का सम्मान होगा। अपर जिलाधिकारी जयचंद्र पांडेय, अतिरिक्त मजिस्ट्रेट मनीष यादव दीपेश आदि ने भी विचार रखे। हयातउल्ला चतुर्वेदी व रमेश अकेला ने आजादी से जुड़ी कविताएं प्रस्तुत की।

अधिकारियों व कर्मचारियों को किया सम्मानित

डीएम पुलिस लाइन पहुंचे। वहां उन्होंने परेड की सलामी ली। उत्कृष्ट कार्य करने वाले पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों को पदक व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। उन्होंने सुव्यवस्थित एवं भव्य परेड का आयोजन कराने के लिए पुलिस अधीक्षक व अपर पुलिस अधीक्षक को बधाई दी। कहा कि सभी अधिकारियां को आपसी समंवय बनाकर काम करना चाहिए। भरवारी प्रतिनिधि के अनुसार नगर पालिका भरवारी परिषद, नगर पालिका परिषद असवां जोन में अधिशासी अधिकारी गिरीश चंद्र, पुलिस चौकी भरवारी में चौकी प्रभारी श्रवण कुमार, पुलिस चौकी सिघिया में चौकी प्रभारी अरुण कुमार, बीआरसी मूरतगंज में खंड शिक्षा अधिकारी किरन पांडेय, पूर्व माध्यमिक विद्यालय असवां में प्रधानाध्यापिका पंचवटी पांडेय, कंपोजिट विद्यालय परसरा में प्रधानाध्यापक रवींद्र मिश्रा, नेशनल इंटर कालेज में प्रबंधक रवि नारायण तिवारी, हुबलाल इंटर कालेज में प्रबंधक बीरेंद्र कुमार केसरवानी, कस्तूरबा गांधी कन्या इंटर कालेज में प्रबंधक पितंबर लाल केसरवानी, भवंस मेहता महाविद्यालय में प्राचार्य डा प्रभात श्रीवास्तव, भवंस मेहता विद्याश्रम में प्रधानाचार्य संजय श्रीवास्तव, बाबा टीवीएस गिरसा में प्रबंधक अमित केसरवानी, आकर्ष गोपाल हीरो में रजनीश कुमार केसरवानी, जीपी मेमोरियल इंटर कालेज कोखराज में प्रबंधक आशीष कुमार एडवोकेट, सरस्वती बाल मंदिर में प्रधानाध्यापक राजेश सिंह गौतम, कौशांबी इंडेन गैस में गौरव केसरवानी, सेवा सदन अस्पताल में डा. प्रेम प्रकाश शर्मा, जीवनदीप अस्पताल में डा. ओपी गुप्ता, बाल गोविद विद्याश्रम में प्रबंधक प्रवेश केसरवानी, वाणी सनराइज पब्लिक स्कूल में अभिजीत, शिवम आटो सेल्स पर अनिल कुमार, हुबलाल संस्कृत विद्यालय में विष्णुदत्त पांडेय ने ध्वजारोहण किया। सरसवां ब्लाक के मृत्युंजय प्रताप सिंह पूर्व माध्यमिक विद्यालय शाहपुर में संस्थापक प्रबंधक हरनाम सिंह व प्रधानाध्यापक राजीव सिंह ने गणतंत्र दिवस के संबंध में जानकारी दी। प्रबंधक रघुवंश सिंह, पूर्व प्रधानाध्यापक कृष्णपाल गर्ग व प्रधान ओपी सिंह मौजूद रहे।

क्रास कंट्री में महिला व पुरुष खिलाड़यों ने लिया हिस्सा

जिला स्टेडियम में खेल प्रतियागिता का आयोजन हुआ। एसडीएम मंझनपुर प्रखर उत्तम ने खिलाड़ियों का परिचय लेकर खेल का शुभारंभ कराया। तीन व पांच किमी. की क्रास कंट्री दौड़ में 20 महिला व 70 पुरुष खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। इसमें बालक वर्ग में विपिन कुमार, रामू, शिवम, मो. अयान व अनूप कुमार व बालिका वर्ग में शोभा देवी, जान्हवी सिहं, शुभी सिंह, रानी देवी व ज्योति यादव क्रमश: प्रथम से पंचम स्थान प्राप्त किया।क्रीड़ाधिकारी मो. रुस्तम खान समेत अन्य लोग मौजूद रहे। हर्रायपुर प्रतिनिधि के अनुसार हर्रायपुर चौकी इंचार्ज हरि श्याम सिंह चंदेल अपने हमराहियों के साथ ध्वजारोहण कर सलामी दी। नेवादा प्रतिनिधि के अनुसार प्रथामिक विद्यालय बेरौचा सेकेंड, अर्का प्रतिनिधि के अनुसार केशव देवी पब्लिक स्कूल म्योहर में प्रबंधक, टेढ़ीमोड़ प्रतिनिधि के अनुसार क्षेत्र के विभिन्न सार्वजनिक प्रतिष्ठानों, सरकारी कार्यालयों व शैक्षिक संस्थानों में प्रमुखों ने ध्वजारोहण किया। क्षेत्र के श्रीरणजीत पंडित इंटर कालेज में प्रिसिपल डा. ओमप्रकाश यादव, चंद्रशेखर सिंह आयुर्वेद संस्थान में संस्था के चेयरमैन चंद्रशेखर सिंह, एचएचए इंटरमीडियट कालेज टेढ़ीमोड़ में प्रबंधक मोहम्मद आवेश, एसएस इंटरमीडिएट कालेज अंदावा में प्रबंधक इसरार अहमद, यूपी इंटर कालेज में प्रबंधक सचिन केसरवानी, प्राथमिक विद्यालय हिसामपुर परसखी में प्रधान शिवप्रताप सिंह, रामपुर धमावां, पेरई, खरौना, चिल्लाशाहबाजी, कुंआडीह, टेंवा प्रथम कादीपुर, रामपुर बघेला, जानकीपुर, सिराथू द्वितीय, सौंरई बुजुर्ग, सिरियावां कला, कसिया पूर्व द्वितीय, रसूलाबाद, भगवानपुर, अमिरसा, मोहम्मदाबाद, चायल, महावां समेत एसबीआइ अनेठा में प्रबंधक राजकुमार वर्मा ने ध्वजारोहण किया।

बाल अधिकार के बारे में दी गई जानकारी

बिजिया प्रतिनिधि के अनुसार अखिल भारतीय ब्राम्हण एकता परिषद ने बिजिया चौराहे, अर्का प्रतिनिधि के अनुसार म्योहर स्थित एक्सेस आइटीआइ कालेज में प्रबंधक दीपक सिंह, केशव देवी पब्लिक स्कूल म्योहर में प्रबंधक शिव सागर सिंह, श्रीहनुमत संस्कृत महाविद्यालय में सांसद प्रतिनिधि शिवाकांत मिश्र ने ध्वजारोहण किया। सुंदर पांडेय, शिक्षक जयप्रकाश सहित छात्र- छात्राएं उपस्थित रहीं। म्योहर प्रतिनिधि के अनुसार देवछार में ग्राम प्रधान विरेंद्र सिंह ने ग्राम पंचायत भवन में ध्वजारोहण किया। अमर सिंह, हर्षित, प्रधानाध्यापक अशोक सिंह आदि मौजूद रहे। स्वरसती ज्ञान मंदिर में प्रधानाध्यापक तीर्थ त्रिपाठी, प्राथमिक विद्यालय बजहा खुर्रमपुर में प्रधानाध्यापक प्रवीण मिश्र, ग्राम प्रधान अनीता यादव ने ध्वजारोहण किया। रमेश सिंह, अनुपम सिंह आदि मौजूद रहे। प्राथमिक विद्यालय घमशिरा में प्रधानाध्यापक दानिश, प्रधान लालती देवी व ग्राम पंचायत अधिकारी प्रदीप कुमार चौहान, प्रधानाध्यापक मथुरा प्रसाद ने ध्वजारोहण कर ग्रामीणों को मिष्ठान वितरण किया। सिराथू प्रतिनिधि के अनुसार सिराथू तहसील परिसर में एसडीएम विनय कुमार गुप्ता, ब्लाक कार्यालय में प्रमुख सीतू मौर्या और नगर पंचायत कार्यालय में ईओ अनिल कुमार मौर्या व सैनी कोतवाली में क्षेत्राधिकारी योगेंद्र कृष्ण नारायण ने ध्वजारोहण किया। स्वामी विवेकानंद विद्याश्रम विद्यालय में प्रबंधक प्रशांत केसरी, सरस्वती शिशु मंदिर में प्रधानाचार्य, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में अधीक्षक डा. हेमंत विशेन ने तिरंगा फहराकर सलामी दी। एसएबी इंटर कालेज सैनी में प्रधानाचार्य अश्वनी तिवारी, श्री जगत नारायण करवरिया इंटर कालेज में प्रधानाचार्य श्रीकांत त्रिपाठी, धरमराज सिंह इंटर कालेज मलकिया में प्रबंधक चंद्रप्रकाश सिंह ने तिरंगा फहराया। सिराथू के चाइल्ड लाइन सब स्टेशन में प्रभारी रहमत अली ने तिरंगा फहरा कर लोगों को बाल अधिकार के बारे में जानकारी दी। रानी देवी राम अभिलाष इंटर कालेज अलवारा में प्रधानाचार्य नरेंद्र सिंह ने ध्वजारोहण किया।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.