Move to Jagran APP

नवोदय के पुष्पांक मिश्रा को जिले में सर्वोच्च अंक

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) 10वीं का परीक्षा परिणाम बुधवार को घोषित किया गया। जिसमें जवाहर नवोदय विद्यालय के छात्र पुष्पांक मिश्रा ने जिले में सर्वोच्च 95.2 फीसद अंक अर्जित किया। वहीं केपीएस भरवारी के श्रेयांश मिश्रा ने 95 फीसद अंक प्राप्त कर जिले में दूसरा स्थान प्राप्त किया है। इसी प्रकार नवोदय विद्यालय की छात्रा आलेमा रेहान व एमवी कान्वेंट एंड कालेज के वासी दिवाकर ने संयुक्त रूप से 94.6 फीसद अंक लेकर जिले में तीसरा स्थान प्राप्त किया। इसी प्रकार डॉ. रिजवी स्प्रिंग फील्ड के अयाज अहमद व केपीएस कसिया की प्रज्ञा केसरवानी ने 94.2 फीसद अंक लेकर संयुक्त रूप से चौथा स्थान और एमवी स्कूल एंड कालेज कोइलहा पूरामुफ्ती के अभिषेक साहू ने 93.4 फीसद अंक लेकर जिले में पांचवा स्थान अर्जित किया।

By JagranEdited By: Published: Thu, 16 Jul 2020 06:47 AM (IST)Updated: Thu, 16 Jul 2020 06:47 AM (IST)
नवोदय के पुष्पांक मिश्रा को जिले में सर्वोच्च अंक
नवोदय के पुष्पांक मिश्रा को जिले में सर्वोच्च अंक

जासं, कौशांबी : केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) 10वीं का परीक्षा परिणाम बुधवार को घोषित किया गया। जिसमें जवाहर नवोदय विद्यालय के छात्र पुष्पांक मिश्रा ने जिले में सर्वोच्च 95.2 फीसद अंक अर्जित किया। वहीं केपीएस भरवारी के श्रेयांश मिश्रा ने 95 फीसद अंक प्राप्त कर जिले में दूसरा स्थान प्राप्त किया है। इसी प्रकार नवोदय विद्यालय की छात्रा आलेमा रेहान व एमवी कान्वेंट एंड कालेज के वासी दिवाकर ने संयुक्त रूप से 94.6 फीसद अंक लेकर जिले में तीसरा स्थान प्राप्त किया। इसी प्रकार डॉ. रिजवी स्प्रिंग फील्ड के अयाज अहमद व केपीएस कसिया की प्रज्ञा केसरवानी ने 94.2 फीसद अंक लेकर संयुक्त रूप से चौथा स्थान और एमवी स्कूल एंड कालेज कोइलहा पूरामुफ्ती के अभिषेक साहू ने 93.4 फीसद अंक लेकर जिले में पांचवा स्थान अर्जित किया।

loksabha election banner

परीक्षा परिणाम घोषित होने के बाद जवाहर नवोदय विद्यालय के प्राचार्य विमल कुमार मिश्र ने बताया कि लगातार दो परीक्षाओं में स्कूल के छात्रों ने जिले में टॉप किया है। यह बड़ी उपलब्धि है। इसके लिए स्कूल के शिक्षक व छात्र दोनों बधाई के पात्र हैं। स्कूल का परीक्षा परिणाम शतप्रतिशत रहा।

करारी स्थित डा. रिजवी स्प्रिंग फील्ड के छात्र अयाज अहमद ने सीबीएसई 10वीं की परीक्षा में जिले में 94.16 अंक लेकर चौथा स्थान और स्कूल में पहला स्थान प्राप्त किया है। यश केशरवानी ने 92.6 फीसद अंक के साथ स्कूल में दूसरा, अनंत कुमार ने 90.5 फीसद अंक प्राप्त कर तीसरा स्थान और निधि ने 89.8 फीसद अंक के साथ स्कूल में चौथा स्थान अर्जित किया। स्कूल प्रबंधक कर्रार हुसैन ने सभी छात्रों को परीक्षा परिणाम बेहतर आने पर बधाई दी है। प्रधानाध्यापक धर्मेंद्र पांडेय ने बताया कि इसके अलावा रिफत जहरा ने 89, राज केसरवानी ने 87, फलक नाज व रितिक गर्ग ने 86, अविरल पांडेय ने 85, मिष्ठी जायसवाल और सना सलमानी ने 84.33 फीसद अंक प्राप्त किया है। उन्होंने सभी छात्रों के साथ ही शिक्षकों को बेहतर परिणाम आने पर बधाई दी है।

केपीएस कसिया की छात्रा प्रज्ञा केसरवानी ने 94.2 फीसद अंक लेकर जिले में चौथा स्थान और स्कूल में पहला स्थान प्राप्त किया है। प्रधानाचार्य ओम प्रकाश ने बताया कि इसके अलावा वैष्णवी गुप्ता ने 92.4 फीसद अंक लेकर स्कूल में दूसरा, अंकित मौर्य ने 90 फीसद अंक के साथ तीसरा स्थान पाया है। साहिल शुक्ला ने 89.8, तन्मय केसरवानी ने 87.6, अनुराग त्रिपाठी ने 87.4, हिमांशु गौतम ने 84.6, रमा मिश्रा ने 83, आन्या साहू व आयूषी सिंह ने 82.8 फीसद अंक लेकर स्कूल का नाम रोशन किया है। प्रबंध निदेशक योगेश कुमार मौर्य ने छात्रों को सफलता की बधाई दी है।

भवंस मेहता विद्याश्रम के तस्नीम नाज ने 91, प्रियांशी सिंह ने 89.40, दीपक कुमार पाल ने 88.80, नितिन तिवारी ने 86.2, शिखा पांडेय ने 85.2 फीसद अंक प्राप्त किया है। इसी प्रकार नंदी वाणी पब्लिक स्कूल की छात्रा अदिति पांडेय ने 91, वानी गुप्ता ने 89, श्रद्धा यादव ने 87, मो. मेराज ने 84 व स्तुति अग्रवाल ने 81 फीसद अंक प्राप्त किया है।

एसएबी इंग्लिश मीडियम इंटर कालेज सैनी के प्रधानाचार्य गिरीश सिंह ने बताया कि स्कूल के छात्र दीपांशु त्रिपाठी ने 92.2 फीसद अंक लेकर स्कूल में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। इसके अलावा आद्रिका पांडेय ने 90.8 फीसद अंक लेकर दूसरा और अजुज यादव ने 87 फीसद अंक लेकर स्कूल में तीसरा स्थान प्राप्त किया है।

पूरामुफ्ती के कोइलहा स्थित एमवी कान्वेंट स्कूल एंड कॉलेज के छात्र वासी दिवाकर ने 94.6 फीसद अंक लेकर जिले में तीसरा व स्कूल में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। अभिषेक साहू ने 93.4 फीसद अंक लेकर दूसरा और शुभी सोनी ने 91.6 फीसद अंक के साथ तीसरा स्थान पाया है।

विष्णु भगवान पब्लिक स्कूल काजीपुर के छात्र अभिषेक केसरवानी ने 93.2, अनुपमा पाल 92 फीसद, अनुराग गुप्ता 91.4 फीसद अंक प्राप्त किया है।

प्रयागराज व कौशांबी मध्य स्थित कादिलपुर के बृज बिहारी सहाय विद्या मंदिर के प्रधानाचार्य धरती श्रीवास्तव ने बताया कि 10वीं के परिणाम शतप्रतिशत रहे। स्कूल के छात्र शिवांग रस्तोगी ने 95, प्रीति कनौजिया ने 94, राबिया सईद व हर्ष मोहन वर्मा ने 93, रिशिका केसरवानी व नितिन सिंह ने 92, सृष्टि मिश्रा, सलोनी सिंह, शिवम दिवाकर व भूमि सिंह ने संयुक्त रूप से 90 फीसद अंक प्राप्त किया है।

स्कूल प्रबंधक ने परीक्षा अच्छे अंक पाने वालों का दी बधाई

संसू, भरवारी : केपीएस भरवारी में सीबीएसई के 10 वीं के परिणाम आने पर स्कूल प्रबंधक व चायल विधायक संजय गुप्ता ने छात्रों की बधाई देते हुए कहा कि स्कूल के परिणाम बेहतर रहे। इसके लिए छात्रों के साथ ही सभी शिक्षक व उनके माता-पिता बधाई के पात्र हैं। जिन्होंने छात्र की तैयारियों में स्कूल के हर निर्देश का पालन करते हुए मदद की। प्रधानाचार्य सीमा पवार ने बताया कि स्कूल के श्रेयांश रस्तोगी ने 95 फीसद अंक लेकर जिले में दूसरा स्थान प्राप्त किया है। इनके अलावा सरसिज मिश्रा ने 93 फीसद अंक लेकर स्कूल में दूसरा, चाहत केसरवानी ने 92.4 फीसद अंक के साथ तीसरा, अभिनव केसरवानी ने 91.6 फीसद लेकर चौथा व अंकुर मिश्रा ने 90.6 फीसद अंक के साथ स्कूल में पांचवां स्थान पाया है। इनके अलावा ईशा पांडेय ने 90.2, लकी कुमार ने 87.6, हर्ष मिश्रा ने 87.4, वैभव गुप्ता ने 87.2 व अनन्या जायसवाल ने 86.2 फीसद अंक प्राप्त किया है। स्कूल के शिक्षक मयंक मिश्रा, डॉली गुप्ता, आरपी चतुर्वेदी, विजय यादव, संदीप त्रिपाठी, आरपी तिवारी, शालू प्रजापति आदि ने सभी छात्रों को बधाई दी है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.