Move to Jagran APP

सहभागिता से मिशन प्रेरणा को मिलेगी सफलता : डीएम

मूरतगंज विकास खंड के अरई सुमेरपुर गांव में सोमवार को मिशन प्रेरणा के तहत प्रेरणा ज्ञानोत्सव चौपाल का आयोजन किया गया। डीएम अमित कुमार सिंह ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रज्ज्वलन कर कार्यक्रम की शुरुआत किया। साथ ही मिशन प्रेरणा के माध्यम से शिक्षा में सुधार लाने के लिए उपाय बताए।

By JagranEdited By: Published: Mon, 15 Mar 2021 10:15 PM (IST)Updated: Mon, 15 Mar 2021 10:15 PM (IST)
सहभागिता से मिशन प्रेरणा को मिलेगी सफलता : डीएम
सहभागिता से मिशन प्रेरणा को मिलेगी सफलता : डीएम

जासं, कौशांबी : मूरतगंज विकास खंड के अरई सुमेरपुर गांव में सोमवार को मिशन प्रेरणा के तहत प्रेरणा ज्ञानोत्सव चौपाल का आयोजन किया गया। डीएम अमित कुमार सिंह ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रज्ज्वलन कर कार्यक्रम की शुरुआत किया। साथ ही मिशन प्रेरणा के माध्यम से शिक्षा में सुधार लाने के लिए उपाय बताए।

prime article banner

चौपाल में डीएम ने कि बेसिक शिक्षा को सुधारने के लिए शासन की ओर से चलाए जा रहे मिशन प्रेरणा अभियान को सफलता के लिए सभी की सहभागिता की जरूरत है। सरकार ने कायाकल्प अभियान के तहत प्रत्येक सरकारी विद्यालय के भौतिक स्वरूप को बेहतर करने का बीड़ा उठाया हुआ है। जिसे आप सभी महसूस कर रहे होंगे। एबीएसए मूरतगंज रमेश चंद्र पटेल ने चौपाल में उपस्थित सभी अभिभावकों को प्रेरणा लक्ष्य सहित मिशन प्रेरणा एवं ज्ञानोत्सव कार्यक्रम की जानकारी दी। डीएम अमित कुमार सिंह ने कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाले बच्चों एवम शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले अध्यापकों को उपहार व मेडल देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम में एसआरजी कमलेश तिवारी, ओमप्रकाश सिंह, एआरपी उमेश चंद्र तिवारी, रामरतन सिंह, धर्मेंद्र पाठक, बृजेश कुमार पांडेय, शिक्षक नरेश कुमार, अलका, निकिता केसरवानी उपस्थित रहे। प्रांतीय महामंत्री का अजुहा में स्वागत

संसू, सिराथू: प्रदेश व्यापार मंडल के वरिष्ठ प्रांतीय महामंत्री रमेशचंद्र अग्रहरि का अजुहा कस्बे में सोमवार को व्यापारियों ने फूल माला पहनाकर स्वागत किया। इस दौरान महामंत्री ने व्यापारियों से एकजुटता बनाए रखने की अपील की।

प्रदेश व्यापार मंडल के वरिष्ठ प्रांतीय महामंत्री बनने के बाद सोमवार को रमेशचंद्र अग्रहरि के जनपद में प्रथम आगमन पर अजुहा कस्बे में व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने स्वागत किया। इस दौरान रमेश अग्रहरि ने कहा कि व्यापार मंडल के लोगों के साथ कंधा से कंधा मिलाकर चलेंगे व व्यापारियों को एकजुट कर हर समस्या के निराकरण के लिए प्रयास करेंगे। इस दौरान व्यापार मंडल के उदय अग्रहरि, दीपक साहू, जीत मौर्य, राकेश केशरवानी, अंतिम अग्रहरि, शारदा सोनी, मनोज अग्रहरि, होरीलाल साहू, राकेश सिंह, कपूरचंद आदि व्यापारी मौजूद रहे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.