जासं, कौशांबी : मुख्यमंत्री घोषणाओं में शामिल चायल के तिलगोड़ी गांव में बनने वाले मिनी स्टेडियम बनने का रास्ता साफ हो गया है। जिले से प्राथमिकता के आधार पर इसकी रिपोर्ट मांगी गई है। तीन दिनों के अंदर डीएम के माध्यम से महानिदेशक प्रांतीय रक्षक दल एवं युवा कल्याण को रिपोर्ट भेजना होगा। इसके बाद शासन से निर्माण के लिए धन जारी कर दिया जाएगा।
चायल तहसील क्षेत्र में खेल सुविधाओं को बढ़ावा देने के लिए कोई उचित स्थान नहीं थी। ऐसे में विधायक संजय गुप्ता ने मुख्यमंत्री से मिलकर चायल विधान सभा क्षेत्र में मिनी स्टेडियम बनाए जाने की मांग की थी। मुख्यमंत्री ने विधायक की इस मांग को अपनी घोषणाओं में शामिल कर लिया गया। यह मिनी स्टेडियम चायल क्षेत्र के तिलगोड़ी गांव में बनाने का प्रस्ताव तैयार हो गया है। अब महानिदेशक प्रांतीय रक्षक दल एवं युवा कल्याण डॉ. महेंद्र कुमार मिश्रा ने कार्यदायी संस्था को पत्र भेजकर निर्माण की रूपरेखा मांगी है। साथ ही कहा है कि तीन दिनों अंदर डीएम के माध्यम से पूरी जानकारी कार्यालय में भेज दी जाए। जिससे निर्माण के लिए शासन से धन की मांग की जा सके। 480.83 लाख की लागत से बनने वाले मिनी स्टेडियम निर्माण की जिम्मेदारी यूपीपीसीएल को दी गई है।
मिनी स्टेडियम के निर्माण से ग्रामीण क्षेत्र की प्रतिभाओं को खेल के क्षेत्र में आगे बढ़ने का अवसर मिलेगा। यह उनकी विधान सभा क्षेत्र के लिए मुख्यमंत्री का एक उपहार है।
संजय गुप्ता, विधायक चायल।
अब खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस, डाउनलोड करें जागरण एप
1952 से 2019 तक इन राज्यों के विधानसभा चुनाव की हर जानकारी के लिए क्लिक करें।