Move to Jagran APP

सोलर लाइट लगाने में लाखों की हेराफेरी

जिले की सौ से अधिक ग्राम पंचायतों में मानकों को दरकिनार कर करीब ढाई करोड़ की सोलर लाइट प्रधानों ने मनमाने तरीके से लगाई। यह लाइटें कुछ दिनों में ही खराब होने लगीं। इन लाइटों के रखरखाव गारंटी और वारंटी के कोई भी दस्तावेज पंचायतों के पास नहीं है। डीएम ने जांच का निर्देश दिया। करीब डेढ़ साल से जांच रिपोर्ट डीपीआरओ कार्यालय में डंप है।

By JagranEdited By: Published: Mon, 21 Oct 2019 10:52 PM (IST)Updated: Mon, 21 Oct 2019 10:52 PM (IST)
सोलर लाइट लगाने में लाखों की हेराफेरी
सोलर लाइट लगाने में लाखों की हेराफेरी

नीरज सिंह, कौशांबी : जिले की सौ से अधिक ग्राम पंचायतों में मानकों को दरकिनार कर करीब ढाई करोड़ की सोलर लाइट प्रधानों ने मनमाने तरीके से लगाई। यह लाइटें कुछ दिनों में ही खराब होने लगीं। इन लाइटों के रखरखाव गारंटी और वारंटी के कोई भी दस्तावेज पंचायतों के पास नहीं है। डीएम ने जांच का निर्देश दिया। करीब डेढ़ साल से जांच रिपोर्ट डीपीआरओ कार्यालय में डंप है।

loksabha election banner

मुख्य सचिव उत्तर प्रदेश शासन ने 17 फरवरी 2017 को एक आदेश दिया था कि ग्राम पंचायतें अपनी सुविधा के लिए चतुर्थ राज्य वित्त व 14वें वित्त से सोलर लाइट की खरीद कर सकती है। इसके लिए उन्होंने नेडा को अधिकृत किया था। कहा था कि खरीद के दौरान इस प्रकार का अनुबंध बनाया जाए कि पांच सालों तक नेडा इनका रख रखाव करें। किसी प्रकार की कमी होने पर जिम्मेदारी आपूर्ति संस्था की होनी चाहिए। प्रधानों ने सचिव का आदेश देखा तो निजी फर्मों से करीब ढाई करोड़ की सोलर लाइट खरीद लिया। करीब 10 हजार की लाइट के लिए 25-30 हजार का भुगतान किया गया। डीएम ने जांच टीम का गठन कर दिया। जांच में लगे 29 अधिकारियों ने अपनी जांच रिपोर्ट भी डीपीआरओ कार्यालय में दे दी है, लेकिन अब तक इस मामले को लेकर डीपीआरओ ने कोई कदम नहीं उठाया। यहां लगी हैं धांधली की लाइट

- सिराथू ब्लाक : रामपुर धमावां, तुलसीपुर, कैनी, देवखरपुर, रामपुर सुहेला, जवई पड़री, दरियापुर मझियावां, मोहम्मदपुर वारी, मवई केवट, मोहिद्दीनपुर बेला, बसोहनी, मोहम्मदपुर पइंसा।

- कौशांबी ब्लाक : गोहरा मारुफपुर, कोसम खिराज, कोसम इनाम, गोइठा, गुरौली, रक्सराई, अतरसुइया व कनैली।

- चायल ब्लाक : कसेंदा, चौराडीह, बिलासपुर, जलालपुर शाना, गिरिया खालसा, उमरपुर नीवां, पहाड़पुर सुधवर, मोहम्मदपुर व शाना नीबी।

- कड़ा ब्लाक : फराहिमपुर कलेशरमऊ, कड़ा, सौरई बुजुर्ग, सिपाह, अंदावां, हिसामपुर परसखी, रामपुर बढ़नावां, पहाड़पुर कोदन, दारानगर, ख्वाचकी मई, सैनी, अलीपुर जीता, दरियापुर जीता व गौसपुर।

- सरसवां ब्लाक : टिकरीनागी, डकशरीरा, भवनसुरी, रक्सौली, डेढ़ावल, बड़हरी उपरहार, लौगावां, मवई, ऐलई उर्फ बक्शीपार, सरसवां, ऊनों व मुबारकपुर।

- मूरतगंज ब्लाक : बलकरनपुर, अमनीपुर लोकीपुर, बलिहावां देह, समसपुर, काजू, सैयद सरावां, जलालपुर बोरियों, मौली, असदुल्लापुर रोही।

- नेवादा ब्लाक : नूरपुर हाजीपुर, सेवढ़ा, नसीरपुर, शेरगढ़, भोपतपुर, खानपुर, मुस्तफाबाद, सराय युसुफ, पदुमनाथपुर सुरसैनी, भगवानपुर बहुगरा, चिरारी, खोंपा, घोसिया, इछना, बिगहरा उस्मानपुर, जवई, उमरवल, जैतपुर पूरे हजारी, हासिमपुर किनार, गोविदपुर, दुर्गापुर, कादिरपुर नेवादा, गौरा, कोटिया, सेवथा, तिल्हापुर, दरियापुर, तरना, बसुहार व बरौलहा। इतनी बड़ी संख्या में गड़बड़ी हुई थी कि इसकी जांच में समय तो लगता है। किसी प्रकार की लापरवाही नहीं की जा रही। कुछ ब्लाकों में प्रधान पर रिकवरी निकली है। वसूली के लिए नोटिस जारी की जाएगी।

- गोपालजी ओझा, डीपीआरओ कौशांबी।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.