Move to Jagran APP

क्रिकेट विधा में विजयी भगवानपुर टीम को डीएम व एसपी ने दी ट्राफी दिया, खिलाड़ियों का बढ़ाया उत्साह

ब्लाक स्तरीय सांसद ट्राफी खेल प्रतियोगिता का समापन शनिवार को किया गया। विकास खंड नेवादा के सरदार वल्लभ भाई पटेल इंटर कालेज में आयोजित प्रतियोगिता का समापन डीएम व एसपी की मौजूदगी में हुआ। दोनों अधिकारियों ने विजयी भगवानपुर टीम के कप्तान को सांसद ट्राफी दिया। साथ ही खिलाडि़यों से परिचय प्राप्त करते हुए उनका उत्साहवर्धन किया।

By JagranEdited By: Published: Sat, 27 Nov 2021 09:21 PM (IST)Updated: Sat, 27 Nov 2021 09:21 PM (IST)
क्रिकेट विधा में विजयी भगवानपुर टीम को डीएम व एसपी ने दी ट्राफी दिया, खिलाड़ियों का बढ़ाया उत्साह
क्रिकेट विधा में विजयी भगवानपुर टीम को डीएम व एसपी ने दी ट्राफी दिया, खिलाड़ियों का बढ़ाया उत्साह

कौशांबी। ब्लाक स्तरीय सांसद ट्राफी खेल प्रतियोगिता का समापन शनिवार को किया गया। विकास खंड नेवादा के सरदार वल्लभ भाई पटेल इंटर कालेज में आयोजित प्रतियोगिता का समापन डीएम व एसपी की मौजूदगी में हुआ। दोनों अधिकारियों ने विजयी भगवानपुर टीम के कप्तान को सांसद ट्राफी दिया। साथ ही खिलाडि़यों से परिचय प्राप्त करते हुए उनका उत्साहवर्धन किया।

loksabha election banner

ग्रामीण क्षेत्र के खिलाडि़यों की प्रतिभा निखारने के लिए 21 नवंबर से शुरू हुई ब्लाक स्तरीय सांसद खेलकूद प्रतियोगिता का समापन शनिवार को हो गया। खेल प्रतियोगिता में कबड्डी, क्रिकेट, वालीबाल, एथलीट, दौड़ में प्रतिभाग किया। समापन के अवसर पर जिलाधिकारी सुजीत कुमार ने कहा कि खेल का जीवन में विशेष महत्व है। खेल में रुचि रखने वाले लोग प्रयास कर देश व अपना नाम रोशन कर सकते है। इससे पूर्व जिलाधिकारी ने सरदार वल्लभ भाई पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। खिलाड़ियों को दिया प्रशस्ति पत्र, रैली निकाल हुआ समापन

कौशांबी विकास परिषद द्वारा कड़ा विकास खंड के फसइया मैदान में आयोजित सात दिवसीय खेल प्रतियोगिता के अंतिम दिन शनिवार को बेहतर प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को मुख्य अतिथि के रूप में रहे सिराथू एसडीएम विनय कुमार गुप्ता ने मेडल व प्रशस्ति पत्र देकर पुरस्कृत किया। इसके बाद स्कूली बच्चों ने बैंड बाजे के साथ रैली निकालकर खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया। इसके बाद कार्यक्रम का समापन हो गया।

21 नवंबर से शुरू हुई ब्लाक स्तरीय सांसद खेलकूद प्रतियोगिता में कबड्डी, क्रिकेट, वालीबाल, एथलीट, दौड़ की प्रतियोगिता में क्षेत्र के 700 खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया। शनिवार को फाइनल में पुरुष वर्ग क्रिकेट में शादीपुर क्रिकेट क्लब ने दारानगर क्रिकेट क्लब को हराकर ट्राफी जीती। कबड्डी में बालक वर्ग में खोचकीमई की टीम ने गांधी मेमोरियल इंटर कालेज दारानगर एमके क्लब को हराकर विजय हासिल की। बालिका वर्ग में भड़ेहरी की यूपीएस टीम ने धनपति देवी थुलगुला की टीम को पराजित कर जीता। वालीबाल में बालक वर्ग में कड़ा की टीम ने मोलवीपुर उचरावां को पराजित कर प्रथम स्थान हासिल किया। उप जिलाधिकारी ने सभी बेहतर प्रदर्शन करने वालों को मेडल व प्रशस्ति पत्र देकर पुरस्कृत किया। निर्णायक मंडल टीम में राजीव कुमार,महेंद्र कुमार, आशीष, अरविद, रामशंकर, सत्यम त्रिपाठी, खुशनूर मौजूद रहे। समापन अवसर पर खंड विकास अधिकारी, सुरेंद्र सिंह, आद्या प्रसाद पांडेय, अरुण केसरवानी, राहुल कुशवाहा, अजय मौर्या, ऋषभ मोदनवाल सहित तमाम लोग रहे।फाइनल दौड़ में बबिता व कलीम रहे अव्वल

सांसद खेलकूद प्रतियोगिता के अंतिम दिन खिलाड़ियों में दिखा उत्साह

युवाओं को खेल के प्रति प्रोत्साहित करने के लिए सिराथू ब्लाक क्षेत्र के उदहिन खुर्द स्थित विट्ठल भाई पटेल शिक्षा सदन इंटरमीडिएट कालेज में सांसद खेल महोत्सव में फाइनल मुकाबला हुआ। इसमें 100 मीटर दौड़ बालिका वर्ग से टेंगाई टीम की बबिता व बालक वर्ग में देवखरपुर से कलीम अहमद ने पहला स्थान प्राप्त किया। सभी प्रतिभागियों को मुख्य अतिथि के रूप में रहे अपर जिला अधिकारी जयचंद पांडेय ने मेडल व प्रशस्ति पत्र देकर पुरस्कृत किया।

ग्रामीण क्षेत्र के खिलाड़ियों की प्रतिभा तराशने के लिए खंड स्तरीय सांसद खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। सात दिन तक चलने वाली खेलकूद के कार्यक्रम के अंतिम दिन शनिवार को सिराथू ब्लाक क्षेत्र के विट्ठल भाई पटेल कालेज में वालीबाल, क्रिकेट, दौड़ ऊंची कूद, गोला फेंक सहित कई प्रतियोगिताओं में खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया। 400 मीटर दौड़ मे बालक वर्ग से शिवकुमार प्रथम, राजू सिंह यादव द्वितीय, संजय पाल तृतीय, बालिका वर्ग में प्रीति देवी ने प्रथम, साधना देवी द्वितीय व रेशमा देवी को तृतीय स्थान मिला। बालकों की 800 मीटर दौड़ में राम कैथल प्रथम, योगेश कुमार दूसरे, मोहम्मद शोएब तीसरे नंबर पर रहे। 3000 मीटर में बालक वर्ग से पुष्पराज सिंह पहले, शिवा द्वितीय, आकाश तृतीय स्थान पर रहे। जबकि बालीवाल फाइनल बालक वर्ग जीएमपी गुलामीपुर प्रथम, एटीएस ककोढ़ा द्वितीय, बालिका वर्ग में भदवां प्रथम व उदहिन द्वितीय स्थान पर रहे। क्रिकेट फाइनल रोचक मुकाबले में विट्ठल भाई पटेल ग्रीन क्लब 80 रन बनाकर विजेता रही। वहीं झंडापुर 75 रन बनाकर दूसरे स्थान पर रही। इस अवसर पर क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी अंशु मिश्रा, अरुण सिंह, राजेंद्र सिंह, प्रधानाचार्य बाबूलाल सिंह, अशर्फीलाल सोनकर, विवेक सिंह, जिला पंचायत सदस्य तूफान सिंह यादव, ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि लवकुश मौर्य सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.