Move to Jagran APP

ओलंपिक खेलों में एथलीट्स का विश्वस्तर पर बेहतर प्रदर्शन

सीबीएसई क्लस्टर फिफ्थ एथलेटिक मीट 2019 के अंतिम दिन खिलाड़ियों ने अपने खेल का प्रदर्शन किया। तीन दिनों से चली इस प्रतियोगिता के समापन के अवसर पर अतिथियों ने सभी विजेता व उप विजेता खिलाड़ियों को सम्मानित किया।

By JagranEdited By: Published: Sat, 21 Sep 2019 11:59 PM (IST)Updated: Sun, 22 Sep 2019 06:30 AM (IST)
ओलंपिक खेलों में एथलीट्स का विश्वस्तर पर बेहतर प्रदर्शन
ओलंपिक खेलों में एथलीट्स का विश्वस्तर पर बेहतर प्रदर्शन

संसू, करारी : सीबीएसई क्लस्टर फिफ्थ एथलेटिक मीट 2019 के अंतिम दिन खिलाड़ियों ने अपने खेल का प्रदर्शन किया। तीन दिनों से चली इस प्रतियोगिता के समापन के अवसर पर अतिथियों ने सभी विजेता व उप विजेता खिलाड़ियों को सम्मानित किया।

loksabha election banner

मुख्य अतिथि गृह मंत्रालय भारत सरकार के निदेशक आरके स्वर्णकार ने कहा कि विगत कुछ वर्षों में ओलंपिक खेलों में एथलीट्स ने विश्वस्तर पर बेहतर प्रदर्शन किया है। सम्पूर्ण खेल प्रतियोगिताओं में सर्वश्रेष्ठ विजेता लिटिल फ्लॉवर हाउस स्कूल वाराणसी को ट्रॉफी प्रदान की। बेस्ट एथलीट्स का पुरस्कार ग‌र्ल्स अंडर-14 में 100 मीटर रेस व लांग जंप में वैशनवी यादव यश विद्यामंदिर फैजाबाद को सम्मानित किया। अतिथियों ने ग‌र्ल्स अंडर -14 400 मीटर रिले रेस में स्मृति यादव, स्नेहा यादव, खुशी सिंह, स्तुति सिंह, सनबीम अकेडमी वाराणसी प्रथम, संजना सिंह, नंदनी गोंड़, प्रियांशी यादव, श्याम यादव अमृत मेमोरियल हायर सेकेंडरी स्कूल मऊ द्वितीय, दीक्षा सिंह, खुशबू तिवारी, शशि, सृष्टि यादव, सेंट थॉमस स्कूल उमरी मनोहरपुर हंडिया प्रयागराज ने तृतीय स्थान प्राप्त किए।

ग‌र्ल्स अंडर-19 हाई जंप शिखा सिंह सेंट जोसेफ स्कूल शक्तिनगर सोनभद्र प्रथम, अनन्या तिवारी रेडिएंट सेंट्रल चिलड्रेन अकैडमी अंबेडकर नगर द्वितीय, सुहानी कुशवाहा सनबीम स्कूल भगवानपुर वाराणसी ने तृतीय स्थान प्राप्त किए।

ग‌र्ल्स ग‌र्ल्स अंडर 17 शॉट पुट में स्वाति यादव लिटिल फ्लॉवर हाउस ककरमत्ता वाराणसी प्रथम, अनन्य द्विवेदी महर्षि पतंजलि विद्या मंदिर प्रयागराज द्वितीय, श्रेय यादव सेंट जेवियर्स स्कूल बदलापुर जौनपुर ने तृतीय स्थान प्राप्त किए।

ग‌र्ल्स अंडर -17 हाई जंप में यशी खेरा महर्षि पतंजलि विद्या मंदिर प्रयागराज प्रथम, आदया अजय सेंट जोसेफ स्कूल शक्तिनगर सोनभद्र द्वितीय, फिलिप्सी संतोष सनबीम इंग्लिश स्कूल भगवानपुर तृतीय स्थान पर रहे।

ब्वायज अंडर-17 में 400 मीटर रिले रेस में अभिषेक कुमार वर्मा, आर्यन पाठक, सत्यदेव यादव, अभिनव कुमार ,बाबू मणिकांत सिंह लिटिल फ्लावर हाउस ककरमत्ता वाराणसी प्रथम स्थान, परमवीर राजभर, राहुल रंजन, हिमांशु राज, सौरभ कुमार वर्मा, उज्जवल कुमार, सनबीम स्कूल सनसिटी वाराणसी द्वितीय स्थान, हसमत उल्ला खान, कृष्णानंद यादव, प्रकाश कुमार गुप्ता, गोपाल चौधरी, सनसाइन पब्लिक स्कूल गाजीपुर तृतीय स्थान प्राप्त किए।

ग‌र्ल्स अंडर-17 में 400 मीटर रिले रेस में करीमा बानो, अनुष्का चौधरी, इमरोज अली रिजवी स्प्रिंगफील्ड स्कूल करारी कौशांबी प्रथम स्थान, वर्षा यादव, महक, संजना कुमारी, आध्या द्वितीय स्थान पर रही। करिश्मा गुप्ता, सानिया, नंदनी, सोनल, हीरानी, सनबीम स्कूल सन सिटी वाराणसी तृतीय स्थान पर रहा।

बॉयज अंडर-19 में 400 मीटर रिले रेस में आशुतोष शुक्ला, जोगिदर सिंह, सूरज यादव, शशांक मिश्रा आर्मी पब्लिक स्कूल न्यू कैंट प्रयागराज प्रथम, प्रत्यूष प्रताप सिंह, रौनक राज, चंदन कुमार, आयुष कुमार सिंह, विकास मिश्रा सनबीम स्कूल सनसिटी वाराणसी द्वितीय स्थान। विशाल कुमार, निखिल ओझा, श्याम राय, प्रतीक श्रीवास्तव वाईएमसीए सेनेटरी स्कूल प्रयागराज तृतीय स्थान पर रहे। अतिथियों ने सभी खिलाड़ियों को सम्मानित किया। रिजवी एजुकेशनल ट्रस्ट के सचिव करार्र हुसैन व प्रधानाचार्य धर्मेंद्र पांडेय ने सभी अतिथियों का आभार जताया।

-------------

इन विशिष्ट लोगों ने किया प्रतिभाग :

गृह मंत्रालय के निदेशक आरके स्वर्णकार, विशिष्ट अतिथि बैडमिटन खिलाड़ी अर्जुन अवार्ड विजेता अभिन्न श्याम गुप्ता, राष्ट्रीय हाकी खिलाड़ी श्यामबाबू गुप्ता, खेल पत्रकार सैयद अब्बास अली ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया। कांस्य पदक विजेता विनोद सिंह व कार्यक्रम के मुख्य निर्णायक मदन मोहन मालवीय स्टेडियम प्रयागराज के कोच सत्येंद्र सिंह, डिसकस थ्रो के राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी आशीष राय को विशिष्ट उपहार प्रदान किए।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.