Move to Jagran APP

पुलिस की नजर में 51 संवेदनशील व 23 अति संवेदनशील स्थान

होली पर्व को सकुशल संपन्न कराने के लिए पुलिस प्रशासन ने पूरी तरह से कमर कस रखी है। जनपद के 1013 स्थानों पर होलिका दहन किया जाएगा। जिन स्थानों पर विवाद की स्थिति उत्पन्न हो सकती हैं उन्हें चिह्नित भी कर लिया गया है। 51 संवेदनशील व 23 अति संवेदनशील स्थान हैं जहां झगड़े की स्थिति पैदा हो सकती है। नतीजतन इन स्थानों पर अतिरिक्त सुरक्षा के इंतजाम किए गए हैं।

By JagranEdited By: Published: Wed, 24 Mar 2021 11:10 PM (IST)Updated: Wed, 24 Mar 2021 11:10 PM (IST)
पुलिस की नजर में 51 संवेदनशील व 23 अति संवेदनशील स्थान
पुलिस की नजर में 51 संवेदनशील व 23 अति संवेदनशील स्थान

कौशांबी : होली पर्व को सकुशल संपन्न कराने के लिए पुलिस प्रशासन ने पूरी तरह से कमर कस रखी है। जनपद के 1013 स्थानों पर होलिका दहन किया जाएगा। जिन स्थानों पर विवाद की स्थिति उत्पन्न हो सकती हैं, उन्हें चिह्नित भी कर लिया गया है। 51 संवेदनशील व 23 अति संवेदनशील स्थान हैं, जहां झगड़े की स्थिति पैदा हो सकती है। नतीजतन इन स्थानों पर अतिरिक्त सुरक्षा के इंतजाम किए गए हैं।

loksabha election banner

रंगों से सराबोर होली पर्व आपसी भाईचारे का संदेश देता है। पुराने गिले-शिकवे भुलाकर लोग इस दिन मिलजुल कर लोग रंग-गुलाल उड़ाते हैं और गले मिलकर बधाई देते हैं। ऐसी स्थिति में तमाम अराजकतत्व भी हैं, जो इस पर्व पर माहौल बिगाड़ने की कोशिश करते हैं। इसकी शुरुआत होलिका दहन वाले दिन से ही अक्सर शुरू होते देखी गई है। ऐसी अव्यवस्थाओं से निपटने के लिए पुलिस विभाग ने तैयारी पूरी कर ली है। पुलिसिया आंकड़ों के मुताबिक जनपद में कुल 1013 स्थानों पर होलिका दहन होगा। इनमें कुल 74 होलिका दहन वाले स्थान ऐसे हैं जिन्हें संवेदनशील व अति संवेदनशील की श्रेणी में रखा गया है। इन स्थानों पर पुलिस कर्मियों की संख्या बढ़ाकर लगाई जाएगी। थाना पुलिस के अलावा डॉयल-112 पुलिस कर्मियों को भी एसपी अभिनंदन ने अलर्ट किया है कि वह संवेदनशील व अति संवेदनशील स्थानों के इर्द-गिर्द ही रहेंगे। इतना ही नहीं, होली पर्व सकुशल संपन्न हो, इसके लिए थाना पुलिस व अफसरों की संभ्रांत लोगों के साथ बैठक चल रही है। सुरक्षा की ²ष्टि से होली पर्व पर होमगार्ड व पीआरडी के जवानों को भी लगाया गया है।

--------

चिह्नित किए गए संवेदनशील स्थान

कानून व्यवस्था को दुरुस्त रखने के उद्देश्य से तमाम ऐसे गांव भी चिह्नित किए गए हैं, जहां विवाद की संभावना हो सकती है। पुलिसिया आंकड़ों के मुताबिक मंझनपुर कोतवाली क्षेत्र के स्थानीय कस्बा के अलावा नारा, शमसाबाद, समदा व ओसा, करारी थाना क्षेत्र के स्थानीय कस्बा के अलावा रक्सवारा, कटरा, पश्चिम शरीरा में पूरब शरीरा, गढ़ी व अषाढ़ा, महेवाघाट थाना क्षेत्र के स्थानीय गांव समेत, घोघ पुरवा, अंधावां, कुम्हियावां, हटवा अब्बासपुर, चरवा थाना क्षेत्र के सैयद सरावां, चिल्ला शहबाजी, चपहुआं, इब्राहिमबाद, दनियालपुर, सरायअकिल के स्थानीय कस्बा, फकीराबाद, तिल्हापुर, पड़रिया सुकवारा, पुरखास, खोपा, कौशांबी थाना क्षेत्र के ढोकसहा, मढ़ी, इटैला, गुरौली, बिदांव, हजियापुर, पिपरी के गौसपुर कटहुला, खटांगी, असरावल कलां, चायल कस्बा, मकनपुर, कोखराज के रूपनारायणपुर सैलाबी, मूरतगंज, शहजादपुर, भरवारी, सिधिया, बेरहापुर, सैनी के मीठेपुर सयारां, नरसिंहपुर कछुवा, अफजलपुर वारी, कड़ाधाम के दौलतपुर कसार, कड़ाधाम व दारानगर शामिल हैं।

----------

सर्किल अफसर व मजिस्ट्रेट करेंगे भ्रमण

होली पर्व को सकुशल संपन्न कराने के लिए होलिका दहन वाले दिन से ही तीनों सर्किल के अफसरों समेत मजिस्ट्रेट सक्रिय रहेंगे। वह घूम-घूम कर हालात का जायजा लेते रहेंगे। डीएम अमित कुमार सिंह ने निर्देशित किया है कि सबसे ज्यादा नजर मजिस्ट्रेटों व सर्किल अफसरों की संवेदनशील व अति संवेदनशील स्थानों पर रहेगी। पुलिस सुरक्षा के बीच भ्रमण के दौरान यदि किसी भी तरह की अराजकता की सूचना मिलती है तो सर्किल अफसर फौरन मौके पर पहुंचेंगे।

----------

जिले के 1013 स्थानों पर होलिका दहन किया जाएगा। कुल 74 स्थान ऐसे चिह्नित किए गए हैं, जिन्हें संवेदनशील व अति संवेदनशील की श्रेणी में रखा गया है। इन स्थानों पर सुरक्षा के इंतजाम कड़े रखे जाएंगे। थाना पुलिस, पीआरवी कर्मी के अलावा पीआरडी व होमगार्डों की ड्यूटी लगाई जाएगी।

- समर बहादुर, अपर पुलिस अधीक्षक।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.