Move to Jagran APP

आग से 22 बीघे गेहूं की फसल राख

मंझनपुर व सिराथू तहसील क्षेत्र के अलग-अलग स्थानों पर गेहूं के खेतों में आग लग गई। हादसे में करीब 22 बीघे गेहूं की फसल जलकर नष्ट हो गई। किसानों ने तहसील प्रशासन को जानकारी देकर मदद मांगी है।

By JagranEdited By: Published: Wed, 31 Mar 2021 10:24 PM (IST)Updated: Wed, 31 Mar 2021 10:24 PM (IST)
आग से 22 बीघे गेहूं की फसल राख

जासं, कौशांबी : मंझनपुर व सिराथू तहसील क्षेत्र के अलग-अलग स्थानों पर गेहूं के खेतों में आग लग गई। हादसे में करीब 22 बीघे गेहूं की फसल जलकर नष्ट हो गई। किसानों ने तहसील प्रशासन को जानकारी देकर मदद मांगी है।

loksabha election banner

म्योहर प्रतिनिधि के अनुसार मंझनपुर तहसील के सचवारा निवासी राजन वर्मा किसान हैं। उनका एक बीघे खेत म्योहर गांव के मजरा सादमानपुर में है। बुधवार की दोपहर अचानक उनके खेत के बीच से गुजरी हाईटेंशन तार में शार्ट सर्किट होने लगा। जिससे उठी चिगारी से उनके गेहूं के खेत में आग लग गई। जब तक लोगों को इसकी जानकारी होती। आग पड़ोसी लक्ष्मी देवी, आमर सिंह, नक्षत्रबली, मोती लाल, नरेश, बबुलिया, कुलदीप, संदीप, राजदीप, तिलक, पुत्तीलाल व राम शरण के खेतों को अपनी चपेट में ले लिया। परेशान ग्रामीण ने दमकल कर्मियों को इसकी जानकारी दी। जबतक दमकल कर्मी पहुंचते करीब 15 बीघे की फसल जलकर नष्ट हो गई।

सिराथू प्रतिनिधि के अनुसार असकरनपुर निवासी उमाशंकर खरे का मवई रोड में खेत है। मंगलवार की शाम खेत के पास ही कुछ बच्चे गेहूं की बाली तोड़कर भून रहे थे। इसी दौरान खेत में आग लग गई। आग लगते ही बच्चे शोर मचाते हुए भागे। इसपर लोगों का ध्यान खेत की ओर गया। ग्रामीणों ने दमकल को इसकी जानकारी दी। दमकल कर्मियों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पा लिया। पीड़ित ने करीब दस बिस्वा से अधिक की फसल जलकर नष्ट होने की बात कही है।

इसी प्रकार सिराथू कस्बा निवासी धर्मचंद पांडेय के खेत के ऊपर से हाईटेंशन तार गुजरी है। बुधवार की शाम अचानक तार में शार्ट सर्किट होने से उठी चिगारी गेहूं के खेत में गिरी। जिससे आग लग गई। देखते देखते आग राजेश पांडेय, जगरूप, तबेरा देवी, पारसनाथ, बिल्ला, मूलचंद्र, गंगा पांडेय आदि की खेतों को अपनी चपेट में ले लिया। जब तक आग पर काबू पाया जाता आग से करीब सात बीघे की फसल जलकर नष्ट हो गई। जानकारी के बाद पहुंची दमकल ने आग पर काबू पा लिया। पीड़ितों ने तहसील प्रशासन से नुकसान का आकलन कर मुआवजा दिए जाने की मांग की है। 24 घंटे बाधित रही दर्जनों गांव की आपूर्ति

संसू, मूरतगंज : भरवारी विद्युत केंद्र अंतर्गत रसूलपुर बदले गांव के समीप मंगलवार दोपहर एक बजे शॉर्ट सर्किट हो जाने के कारण दर्जनों गांव की विद्युत सप्लाई बाधित हो गई। इसके साथ ही तार टूटने से लगी आग से 60 बीघे गेहूं की फसल जलकर नष्ट हो गई।

भरवारी विद्युत केंद्र अंतर्गत रसूलपुर बदले गांव के समीप हाईटेंशन जर्जर हो चुकी है। ग्रामीणों की शिकायत पर इस तार को अभी तक बदला नहीं गया। ऐसे में मंगलवार की दोपहर अचानक तार टूटकर गिर गई। जिससे खेत में खड़ी करीब 60 बीघे फसल जलकर नष्ट हो गई। इसके साथ ही मलाक नगर,, अशरफपुर, रसूलपुर बदले, बरक्कतपुर, पट्टीपरवेजाबाद, बिरौली, अंसवा सहित दर्जनों गांव की विद्युत सप्लाई ठप है। विद्युत सप्लाई बुधवार देर शाम तक नहीं शुरू हो सकी। कर्मचारी आपूर्ति बहाल करने में लगे हैं।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.