Move to Jagran APP

गणतंत्र दिवस पर भारत माता की जय, शहीदों की जय-जयकार के गूंजे स्वर

कासगंज जागरण टीम राष्ट्र का 73वां गणतंत्र दिवस बुधवार को परंपरागत तरीके से मनाया गया।

By JagranEdited By: Published: Fri, 28 Jan 2022 05:11 AM (IST)Updated: Fri, 28 Jan 2022 05:11 AM (IST)
गणतंत्र दिवस पर भारत माता की जय, शहीदों की जय-जयकार के गूंजे स्वर
गणतंत्र दिवस पर भारत माता की जय, शहीदों की जय-जयकार के गूंजे स्वर

कासगंज, जागरण टीम : राष्ट्र का 73वां गणतंत्र दिवस बुधवार को परंपरागत तरीके से मनाया गया। सरकारी कार्यालयों में ध्वजारोहण हुआ। पुलिस लाइन में डीएम ने परेड की सलामी ली। सांस्कृतिक कार्यक्रम हुए। स्कूल कालेजों में एवं सरकारी कार्यालयों में भी राष्ट्र की शान तिरंगा फहराया गया। सुबह से लेकर शाम तक भारत माता की जय और शहीदों की जय-जयकार के स्वर गूंजते रहे।

loksabha election banner

जिल न्यायालय परिसर में जिला जज दिवेश चंद्र सामंत ने ध्वजारोहण किया। कलक्ट्रेट पर डीएम हर्षिता माथुर, विकास भवन पर सीडीओ तेज प्रताप, मिश्र, पुलिस कार्यालय पर एसपी एसपी बोत्रे रोहन प्रमोद, एएसपी कार्यालय पर एएसपी अनिल कुमार, तहसील सदर में एसडीएम पंकज कुमार, सीओ कार्यालय पर सीओ सदर डीके पंत ने राष्ट्र ध्वज फहराया। सोरों स्थित पुलिस लाइन में डीएम द्वारा ध्वजारोहण किया गया। डीएम और एसपी ने परेड की सलामी ली। बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए एवं पुलिस कर्मियों को उत्कर्ष सेवा के लिए सम्मानित किया गया। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सुबह पांच बजे प्रभात फेरी निकाली। बारहद्वारी घंटाघर पर कांग्रेस जिलाध्यक्ष अदनान मियां ने कांग्रेस का झंड फहराया। पालिकाध्यक्ष रजनी साहू ने पालिका परिसर में ध्वजारोहण किया। भाजपा जिला कार्यालय पर जिलाध्यक्ष केपी सिंह सोलंकी ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया। शहर के दुर्गा कालोनी स्थित पूर्व राज्यमंत्री मानपाल सिंह ने अपने आवास पर ध्वजारोहण किया। शहर में पूर्व सैनिक संगठन द्वारा प्रभात फेरी निकाली गई। श्रीगणेश इंटर कालेज, बीएबी इंटर कालेज, वीके जैन कालेज आफ एजुकेशन, एसकेएम इंटर कालेज, माउंट लिट्रा जी स्कूल, शेमफोर्ड पब्लिक स्कूल, सेंट जोसफ पब्लिक स्कूल, एसजेएस पब्लिक स्कूल, जेपी पब्लिक स्कूल, एनआर पब्लिक स्कूल, बीएस डायनामिक पब्लिक स्कूल सहित सभी स्कूलों में प्रधानाचार्य एवं प्रबंध समिति द्वारा ध्वजारोहण किया गया। लायंस क्लब ने पौधा रोपण किया। रोट्रेक्ट एवं रोट्ररी क्लब ने निर्धन बच्चों को स्वेटर एवं स्कूल ड्रेस वितरित की।

-------------------------------------------

कस्बों एवं ग्रामीण क्षेत्रों में भी मनाया गया गणतंत्र दिवस

पटियाली नगर पंचायत अध्यक्ष शशि मिश्रा, सहावर नगर पंचायत अधिशासी अधिकारी प्रमोद कुमार वैस, अमांपुर में चेयरमैन कमांडो चांद अली, सोरों नगर पालिका में पालिकाध्यक्ष मुन्नीदेवी एवं अधिशासी अधिकारी संतराम सरोज, मोहनपुर में पंचायत अध्यक्ष सुभाष शाक्य, गंजडुंडवारा में पालिकाध्यक्ष संजीव महाजन, सिढ़पुरा में चेयरमैन कंचन गुप्ता ने ध्वजारोहण किया। पटियाली तहसील परिसर में एसडीएम पीएन सिंह ने ध्वजारोहण किया। सफाई कर्मचारियों को सम्मानित किया। भागवत इंटर कालेज में शशि मिश्रा, सेंटकेएम स्कूल में प्रबंधक एसके गौर ने ध्वजारोहण किया। कस्बा गंजडुंडवारा के हरनारायण इंटर कालेज में प्रधानाचार्य धर्मेंद्र कुमार, पीजी कालेज में प्राचार्य डा. शेखर शर्मा, मार्डन कन्या जूनियर हाईस्कूल में अनिल राठौर, कोतवाली पर सीओ आरके तिवारी ने तिरंगा फहराया। कस्बा सिढ़पुरा के खंड विकास कार्यालय पर श्याम सुंदर गुप्ता ने ध्वजारोहण किया। पार्वती इंटर कालेज डा. अरविद शर्मा, किलौनी के प्राथमिक विद्यालय में राजेंद्र चतुर्वेदी एवं गांव भुजपुरा के प्राथमिक विद्यालय में ग्राम प्रधान गिरीश ने राष्ट्र ध्वज फहराया। कस्बा सोरों के संत तुलसीदा इंटर कालेज में प्रधानाचार्य रामकरन, चौधरी रामप्रकाश महाविद्यालय में शैलेश यादव, कमला इंटर कालेज में सुधीर यादव, कोतवाली पर इंस्पेक्टर डीके सिसौदिया, ब्राइट कैरियर पब्लिक स्कूल डा. राधाकृष्ण भारद्वाज, भागीरथी इंटर कालेज में पवन उपाध्याय ने ध्वजारोहण किया। कस्बा सहावर के क्षेत्रीय सहकारी समिति पर चंद्रप्रकाश शाक्य एवं सचिव मोहम्मद हाशिम ने ध्वजा रोहण किया। थाने पर थानाध्यक्ष राजकुमार सिंह, सर एमयू कालेज में मोहम्मद समर, इस्लामिया इंटर कालेज में चौधरी कौशर हामिद, जामिया मोहम्मद मदरसा में मुफ्ती शरीफउद्दीन द्वारा तिरंगा फहराया गया।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.