मिशन मोहनपुर : मांग पूरी न होने तक जारी रहेगा आंदोलन
मोहनपुर संवाद सूत्र नगर पंचायत मोहनपुर को विकास खंड बनाने की मांग को लेकर शनिवार को उपवास रख धरना दिया।

मोहनपुर, संवाद सूत्र : नगर पंचायत मोहनपुर को विकास खंड बनाने की मांग को लेकर शनिवार को उपवास रख धरना दिया। मुख्यमंत्री से ब्लाक बनाए जाने की मांग की। आंदोलनकारियों ने भूख हड़ताल करने का निर्णय लिया। उन्होंने कहा कि यह आंदोलन मांग पूरी होने तक लगातार जारी रहेगा।
मिशन मोहनपुर अभियान के संयोजक सामाजिक कार्यकर्ता डा. प्रदीप रघुनंदन ने कहा कि आज अनिश्चितकालीन सत्याग्रह का 13वां दिन है और हम सभी लोग गांधीवादी तरीके से जिला प्रशासन एवं राज्य सरकार के सामने अपनी बात रख रहे हैं। मोहनपुर विकासखंड बनाने के सभी मानक पूरे करता है। अभियान के संचालक मंडल के सदस्य आदर्श गुप्ता एवं सुबोध पंडित ने कहा कि यह आवाज गांव गांव पहुंच रही है और लोग व्यापक स्तर से मोहनपुर को विकास खंड बनाए जाने के अभियान से जुड़ रहे हैं। हमने नीतिगत बात शासन के सामने रखी है, जिसकी आख्या पहले ही राज्य सरकार को वर्ष 2016-17 में प्रेषित की जा चुकी है। सरकार मोहनपुर को विकास खंड का दर्जा न देकर मोहनपुर निवासियों के साथ अन्याय कर रही। किसान नेता भगवान सिंह राघव ने कहा कि हम गांधी की विचारधारा के समर्थक हैं। हम प्रशासन को आगाह करते हैं कि अगर मोहनपुर के निवासियों की आवाज को नजरअंदाज किया गया तो हम भूख हड़ताल पर जाने से भी पीछे नहीं हटेंगे। राजेश कुमार गुप्ता, चंद्र भान मिश्रा, राजपाल सिंह, याद राम बघेल, प्रवेश राम मिश्रा, वेद प्रकाश गुप्ता, मुकेश कुमार, जय पाल कश्यप, संतोष पांडे, प्रदीप मिश्रा, डा. प्रवीण तिवारी, इसरार अहमद, मोहम्मद मियां, रामपाल सिंह, दुलारे राम, चांद मियां मौजूद रहे।
Edited By Jagran