Move to Jagran APP

शहर से गांवों तक रही योग दिवस की रही धूम

कासगंज जागरण टीम मंगलवार को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस था।

By JagranEdited By: Published: Wed, 22 Jun 2022 05:08 AM (IST)Updated: Wed, 22 Jun 2022 05:08 AM (IST)
शहर से गांवों तक रही योग दिवस की रही धूम
शहर से गांवों तक रही योग दिवस की रही धूम

कासगंज, जागरण टीम : मंगलवार को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस था। सूर्य उदय से पहले ही शहर, कस्बा और गांव तक योग दिवस की धूम दिखाई दी। जगह-जगह योग शिविर लगाए गए। निरोगी काया के लिए लोगों ने योग किया। योग दिवस को लेकर बच्चे बुजुर्ग महिलाओं, अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों में भी उत्सा दिखाई दिया। लोगों ने योग कर निरोग रहने का संदेश दिया। जिले भर में लगभग 25 हजार से अधिक लोगों ने योग किया।

loksabha election banner

सोरों स्थित स्टेडियम में जिले का मुख्य कार्यक्रम था। सुबह से अधिकारी और जनप्रतिनिधियों सहित आम लोगों के पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया था। पंतजलि योग समिति के प्रदेश कार्य समिति सदस्य एवं जिलाध्यक्ष नरेश नंदन ने लोगों को योग का महत्व बताया। योगाभ्यास कराया। कार्यक्रम का शुभारंभ सदर विधायक देवेंद्र सिंह राजपूत एवं डीएम हर्षिता माथुर ने दीप जलाकर किया। सीडीओ तेज प्रताप मिश्र, एडीएम एके श्रीवास्तव, एसडीएम पंकज कुमार सहित कलक्ट्रेट कर्मी मौजूद रहे। पुलिस लाइन में एसपी बोत्रे रोहन प्रमोद के निर्देशन में योग शिविर लगाया गया। एसपी सहित अधिकारियों एवं पुलिस कर्मियों ने योगाभ्यास किया। दौड़ लगाई। इसके बाद श्रमदान किया गया। एएसपी अनिल कुमार, सीओ सदर डीके पंत, सीओ सहावर अजीत चौहान मौजूद रहे। शहर केएपीजी कालेज में त्रिकोणीय खेल मैदान में योग शिविर लगाया गया। योग प्रशिक्षक ने विद्यार्थियों और शिक्षकों को योग कराया। प्राचार्य डा. एके रुस्तगी, डा. राधाकृष्ण दीक्षित, डा. प्रवीन जादौन मौजूद रहे। जिला कारागार में आर्ट आफ लिविग द्वारा योग शिविर लगाया गया। योग शिक्षक राकेश अग्रवाल एवं सरोज अग्रवाल, वैभव अग्रवाल ने बंदियों एवं जेल कर्मियों को योग कराया। मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट अभय प्रताप सिंह, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव नितिशा सिंह, जेलर विजय विक्रम सिंह, अवधनारायण सिंह मौजूद रहे। जिला न्यायालय परिसर में जिला जज दिवेश चंद्र सामंत सहित न्यायिक अधिकारियों ने योगा किया। कस्बों में भी दिखा योग दिवस का उत्साह

कस्बा अमांपुर के मक्खन लाल इंटर कालेज में पंतजलि योग समिति एवं आरएसएस के संयुक्त तत्वावधान में योग शिविर लगाया गया। भारत स्वाभिमान के संरक्षक राकेश शर्मा, महिला पंतजलि योग समिति की जिलाध्यक्ष सुनीता राजपूत, योग प्रशिक्षक प्रदीप कुमार, परंतक सोलंकी ने योगाभ्यास कराया। उमा कन्या सर्वेश जूनियर हाईस्कूल में भी योगाभ्यास कराया गया। विधायक हरिओम वर्मा, आरएसएस के नगर संघ चालक राकेश पाराशर, बीडीओ विनय कुमार शर्मा, एडीएम पंचायत रामनिवासी मौजूद रहे। कस्बा गंजडुंडवारा कोतवाली परिसर में सीओ रामकृष्ण तिवारी के नेतृत्व में पुलिस कर्मियों ने योगाभ्यास किया। इंस्पेक्टर अनूप भारती, एसएसआई रामप्रकाश गौतम मौजूद रहे। गंजडुंवारा के हरनारायण इंटर कालेज में योग शिक्षक सतवीर सिंह, कल्पना राठौर ने लोगों को योगाभ्यास कराया। खंड विकास अधिकारी तूलिका श्रीवास्तव ने लोगों से नियमित रुप से योगाभ्यास करने की अपील की। राजकुमार, सिंह शांति देवी मौजूद रहीं। सुशीला देवी इंटर कालेज में भी योगाभ्यास हुआ। यहां पालिकाध्यक्ष संजीव महाजन मुख्य अतिथि रहे। सिढ़पुरा के मेला ग्राउंड में योगाचार्य वैभव गुप्ता, प्रदीप गुप्ता ने लोगों को योगाभ्यास कराया। योग का महत्व बताते हुए नियमित रुप से योग करने करने के लिए प्रेरित किया। गंजडुंडवारा के जूनियर हाईस्कूल, कादरपुर पुख्ता में भी योग दिवस पर योग शिविर लगा। प्रधानाध्यापक जयपाल सिंह, प्रदीप कुमार मौजूद रहे। कस्बा पटियाली में इंस्पेक्टर जीपी सिंह के नेतृत्व में पुलिसकर्मियों ने योगाभ्यास किया। स्वयंसेवी एवं विद्यालय भी नहीं रहे पीछे :

सेवा भारती आरएसएस द्वारा विश्व योग दिवस पर लगाए गए शिविर में योग सेवा समिति प्रभारी सुनीता राजपूत ने योगाभ्यास कराया। गांव सिरावली, बढ़ारी में भी योग शिविर लगाए गए। ग्रामीणों को योग का महत्व बताया। डा. पंकज वाष्र्णेय, मोनू मौजूद रहे। कासगंज शहर में सूरज प्रसाद डागा सरस्वती विद्या मंदिर कालेज में प्रबंधक संतोष कुमार माहेश्वरी के नेतृत्व में योग शिविर लगाया गया। योगाचार्य छोटे लाल वर्मा ने शिक्षकों और विद्यार्थियों को योग कराया। प्रधानाचार्य भूपेंद्र सिंह मौजूद रहे। श्रीगणेश इंटर कालेज में भी योग शिविर लगाया गया। प्रधानाचार्य एचपीएन दुबे ने शिक्षकों और विद्यार्थियों के साथ योग किया। नदरई स्थित माउंट लिट्रा जी स्कूल में विद्यालयों का संयुक्त योग शिविर लगाया गया। जिसमें एनआर पब्लिक स्कूल, जेपी पब्लिक एकेडमी, सेंट जोसफ पब्लिक स्कूल, एमडी पब्लिक स्कूल, एसडीवी पब्लिक स्कूल के शिक्षकों एवं विद्यार्थियों ने भाग लिया। प्रधानचार्य राकेश भाटिया ने योग का महत्व बताया। प्रबंधक दीपक गुप्ता ने सभी का आभार व्यक्त किया।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.