ससुराल पहुंचे युवक ने खुद को पेट्रोल डाल लगाई आग
संवाद सूत्र मुंगीसापुर डेरापुर थाना क्षेत्र के कांधी गांव में शनिवार देर शाम ससुराल पहुं

संवाद सूत्र, मुंगीसापुर : डेरापुर थाना क्षेत्र के कांधी गांव में शनिवार देर शाम ससुराल पहुंचे युवक ने स्वयं पर पेट्रोल डाल आग लगा ली। इससे वह गंभीर रूप से झुलस गया। ससुरालियों ने आग बुझाकर पुलिस को सूचना दी, जिससे गंभीर रूप से झुलसे युवक को सीएचसी भर्ती कराया गया, जहां उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए जिला अस्पताल से कानपुर रेफर कर दिया गया।
कांधी गांव निवासी शिवराम ने पुत्री सुमन का विवाह तिर्वा कन्नौज निवासी राहुल कुमार के साथ किया था। पति से अक्सर विवाद होने के कारण सुमन मायके में रह रही थी। सप्ताह पूर्व ससुराल आकर राहुल ने घर के बाहर खड़े मैजिक वाहन में आग लगा दी थी, जिस पर शिवराम ने दामाद के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। इसी बात से क्षुब्ध होकर शनिवार देर शाम ससुराल पहुंचे राहुल ने पेट्रोल डालकर स्वयं को आग लगा ली। ससुरालियों ने किसी तरह आग बुझा पुलिस को सूचना दी, जिससे उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिकंदरा भर्ती कराया गया, जहां उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए जिला अस्पताल से कानपुर रेफर कर दिया गया। शिवराम ने बताया कि राहुल अक्सर ही बेटी के साथ मारपीट करता था। कई बार समझाने के बाद भी उसकी आदतों में परिवर्तन नहीं हुआ, जिससे पुत्री मायके आ गई थी। पिछले सप्ताह भी उसने घर आकर अभद्रता करते हुए वाहन में आग लगा दी थी। कांधी चौकी इंचार्ज पंकज कुमार युवक की गंभीर स्थिति को देखते हुए कानपुर रेफर किया गया है। तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा।
Edited By Jagran