Move to Jagran APP

सपा व निर्दलीय प्रत्याशी को मिले सबसे अधिक वोट

जागरण संवाददाता कानपुर देहात पंचायत चुनाव समाप्त हो चुके हैं और जो परिणाम आए उनमें ि

By JagranEdited By: Published: Wed, 05 May 2021 06:28 PM (IST)Updated: Wed, 05 May 2021 06:28 PM (IST)
सपा व निर्दलीय प्रत्याशी को मिले सबसे अधिक वोट
सपा व निर्दलीय प्रत्याशी को मिले सबसे अधिक वोट

जागरण संवाददाता, कानपुर देहात : पंचायत चुनाव समाप्त हो चुके हैं और जो परिणाम आए उनमें जिला पंचायत में सबसे अधिक मत सपा प्रत्याशी को मिला है। इसके बाद निर्दलीय प्रत्याशी ने मतों के मामले में दूसरे पायदान पर बाजी मारी है।

loksabha election banner

जिला पंचायत सदस्य का चुनाव संदलपुर द्वितीय से जीते सपा समर्थित धर्मेंद्र कुमार को सबसे अधिक मत 13255 मिले हैं। वहीं उनके रनर प्रत्याशी अरविद को मात्र 3858 मत ही मिल सके। इस तरह से धर्मेंद्र के जीत का अंतर 9397 रहा जो कि जिले में सबसे अधिक है। वहीं निर्दलीय व पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष रामसिंह यादव इस मामले में दूसरे नंबर पर हैं। उन्हें 12667 मत मिले और रनर प्रत्याशी डॉ. विवेक द्विवेदी को मात्र 5180 मत मिल सके। इस तरह से उनके जीत का अंतर 7487 मतों का रहा। वहीं जजमुईया से बृजेंद्र कुमार उर्फ बउवा त्रिवेदी को 13800 मत मिले और रनर रागिनी देवी को 7971 मत मिले। इस तरह से उनके जीत का अंतर 5829 मतों का रहा। वहीं अगर सबसे कम मतों के अंतर से जीत की बात करें तो इसमें मवैया से जिला पंचायत सदस्य चुनीं गईं नेहादेवी रहीं जो कि भाजपा बागी प्रत्याशी थीं। उन्हें कुल 3971 मत मिले और रनर रहीं रेशमा को 3944 मत मिले। मतों का अंतर केवल 27 रहा और यहां का मुकाबला भी मतगणना में आखिरी दौर तक चला था।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.