बंद जिला अस्पताल की आर्थो ओटी जल्द होगी संचालित
जागरण संवाददाता कानपुर देहात अकबरपुर स्थित जिला अस्पताल पुरुष में जिम्मेदारों की उपेक्षा क

जागरण संवाददाता, कानपुर देहात : अकबरपुर स्थित जिला अस्पताल पुरुष में जिम्मेदारों की उपेक्षा के शिकार हड्डी रोग विभाग के आपरेशन थियेटर के दिन बहुरने वाले हैं। इसके संचालन को लेकर साफ-सफाई से लेकर जरूरी व्यवस्थाओं को सुदृढ़ करने का कार्य शुरू हो चुका है। तैयारियों के हिसाब से बहुत जल्द संचालन होगा और लोगों को दूसरे अस्पतालों में भटकना नहीं पड़ेगा।
मार्ग दुर्घटना व हड्डी रोगों से जुड़े मरीजों की सुविधा के लिए जिला अस्पताल में हड्डी रोग विभाग का आपरेशन थिएटर बना है। जिम्मेदारों की अनदेखी के कारण शुरू के कुछ समय तक संचालन हुआ। बाद में ब्लड बैंक न होने, उपकरण की कमी के साथ ही अन्य कारण से ताला डाल दिया गया जो करीब आठ वर्ष से अब तक बंद है। इससे हड्डी से जुड़े मरीजों को जिला अस्पताल में ही सुविधा दिए जाने के बजाय कानपुर रेफर किया जा रहा है जबकि यहां पर ब्लड की आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए ब्लड बैंक की स्थापना बहुत दिनों पहले ही हो चुकी है। ब्लड बैंक संचालकों की बात मानें तो ब्लड का आदान-प्रदान न होने के कारण निर्धारित समयसीमा पूरी होने में कई बार ब्लड खराब भी हो जाता है। अभी कुछ ही दिनों पहले जिला अस्पताल पुरुष सीएमएस का प्रभार डा. वंदना सिंह को दिया गया है। उन्होंने अस्पताल की बदहाल व्यवस्थाओं को सुधारने की पहल शुरू कर दी है। हड्डी रोग विभाग के आपरेशन थिएटर को चालू कराने के लिए साफ-सफाई के साथ अधूरे या खराब उपकरणों के स्थान पर नए मंगवाने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। सीएमएस डा. वंदना सिंह ने बताया कि बंद ओटी के संचालन को लेकर कवायद शुरू करा दी है। साफ-सफाई का कार्य लगभग पूरा होने वाला है। दो जगह से पानी टपक रहा है, उसे ठीक कराया जाना है। पुराने उपकरणों के स्थान पर नए उपकरण लाने की प्रक्रिया शुरू करा दी है। उनके लिए मरीजों का हित पहला कर्तव्य है। संचालन जल्द से जल्द कराने की कोशिश की जा रही है।
Edited By Jagran