युवक की मौत मामले में नौ के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज
संवाद सूत्र शिवली (कानपुर देहात) कानपुर नगर के कल्याणपुर में बगिया क्रासिग पर मिले युवक

संवाद सूत्र, शिवली (कानपुर देहात) : कानपुर नगर के कल्याणपुर में बगिया क्रासिग पर मिले युवक के शव के मामले में स्वजन ने कोर्ट के आदेश पर नौ लोगों के खिलाफ हत्या का आरोप लगा मुकदमा दर्ज कराया है।
शंकर नगर शिवली निवासी रमाकांत त्रिपाठी ने बताया कि उनका पुत्र हिमांशु त्रिपाठी कानपुर के ब्रह्म नगर निवासी प्रमोद शुक्ला के मकान में किराये पर रहकर कल्याणपुर सिंहपुर कानपुर नगर स्थित पैरामेडिकल कालेज से ओटी टेक्निशियन का कोर्स कर रहा था। इसके अलावा वह एक नर्सिंग होम में भी नौकरी कर रहा था। यहां पर उसके पुत्र हिमांशु के साथ काम करने वाली नर्स नेहा पाल से प्रेम संबंध हो गए थे। दोनों आपस में शादी करना चाहते थे। इसकी जानकारी होने पर युवती के स्वजन ने विरोध किया। वहीं इसी अस्पताल में काम करने वाली एक युवती मानसी बेटे को एकतरफा चाहती थी और शादी करना चाहती थी। इसे लेकर दोनों युवतियों में विवाद हुआ था। आरोप है कि नर्सिंग होम के निदेशक अशोक सिंह ने दोनों युवतियों के परिवार वालों से मिलकर उसके पुत्र को अगवा करके हत्या करने की योजना बनाई। इसी वर्ष तीन मार्च को शाम पांच बजे अशोक सिंह, नेहा पाल, दीपक पाल, कप्तान सिंह, मानसी गुप्ता, इसके पिता सौरभ गुप्ता, राजेश पाल, अंकित चौधरी, श्रीराम अस्पताल की एंबुलेंस से उसके घर शिवली आए थे। काम की बात कहकर बेटे को ले गए और पिटाई करने के बाद उसकी हत्या कर शव को बगिया क्रासिग रेलवे लाइन पर रख दिया। उन्होंने उसके आत्महत्या करने की बात कही। शिवली कोतवाल मुकेश बाबू चौहान ने बताया कि कोर्ट के आदेश पर आरोपितों पर हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है।
Edited By Jagran