Move to Jagran APP

लव जिहाद: काकादेव से लव जिहाद का आरोपी गिरफ्तार

जागरण संवाददाता कानपुर दुष्कर्म के प्रयास में असफल होने के बाद शराब से नहलाई गई किशोर

By JagranEdited By: Published: Mon, 30 Nov 2020 01:45 AM (IST)Updated: Mon, 30 Nov 2020 01:49 AM (IST)
लव जिहाद: काकादेव से लव जिहाद का आरोपी गिरफ्तार
लव जिहाद: काकादेव से लव जिहाद का आरोपी गिरफ्तार

जागरण संवाददाता, कानपुर: दुष्कर्म के प्रयास में असफल होने के बाद शराब से नहलाई गई किशोरी को लव जिहाद में फंसाने वाला युवक पुलिस ने रविवार को गिरफ्तार कर लिया। मुकदमा दर्ज होने के 36 घंटे के अंदर ये कार्रवाई की गई।

loksabha election banner

काकदेव पुलिस ने किशोरी की तहरीर पर शनिवार देर रात गोली उर्फ राज उर्फ माज पुत्र अब्दुल रहमान निवासी जय प्रकाश नगर डबल पुलिया के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था। आरोप था कि गोलू ने गलत नाम बताकर दोस्ती की। जब पता चला कि वह मुस्लिम है तो संबंध तोड़ दिए, लेकिन गोलू उससे जबरदस्ती करने लगा और धमकी दी कि जबरन निकाह करेगा। इसी खुन्नस में आरोपित ने आपत्तिजनक वीडियो वायरल कर दिए। पुलिस ने रविवार को उसे गिरफ्तार कर लिया।

सनी पर फिर करम

गोलू को मुकदमा दर्ज होने के बाद गिरफ्तार कर लिया गया, लेकिन पुलिस किशोरी को दुष्कर्म के प्रयास में असफल होने के बाद शराब से नहलाने के आरोपित सनी पर मेहरबान है। रविवार की शाम सनी के घर छापा माना गया और पुलिस पूछताछ कर लौट आई। पीड़िता के मुताबिक सनी की गिरफ्तारी न होने से उस पर लगातार खतरा मंडरा रहा है। फर्जी दस्तावेजों से फर्म हड़पने का आरोप

जासं, कानपुर : हरबंशमोहाल निवासी सरोज वर्मा ने अपने जेठ व भतीजों पर फर्जी दस्तावेजों के आधार पर ज्वैलरी फर्म व लाखों रुपये के जेवरात हड़पने के आरोप में रिपोर्ट लिखाई है। सरोज के मुताबिक वह पति राज वर्मा की कैंसर की बीमारी का इलाज कराने जयपुर गईं थीं। 27 जुलाई को पति की मृत्यु के बाद जेठ गोपाल वर्मा, उनके बेटे गौरव व दूसरे जेठ के बेटे विकास ने मिलकर फर्म के डायरेक्टर पद से पति का नाम हटवा दिया। कलक्टरगंज थाना प्रभारी मुकदमा दर्ज कर जांच कर रहे हैं।

--------------

किडनी कांड के आरोपितों की तलाश में लगीं दो टीमें

जागरण संवाददाता, कानपुर : शहर में हुए चर्चित किडनी कांड में फरार आरोपितों की तलाश में एसपी साउथ दीपक भूकर ने बर्रा थाना प्रभारी हरमीत सिंह के नेतृत्व में दस सदस्यी दो टीमों को लगाया है जो आरोपितों के संभावित ठिकानों पर छापा मारेंगी।

नौकरी लगवाने के बहाने कुछ लोगों ने साकेत नगर निवासी इलेक्ट्रीशियन की पत्नी संगीता को दिल्ली ले जाकर उसकी किडनी निकलवाने का प्रयास किया था। 17 फरवरी को बर्रा पुलिस ने सात आरोपितों व व एसआइटी ने डोनर प्रोवाइडर गिरोह के सरगना कोलकाता निवासी टी-राजकुमार राव समेत 18 आरोपितों को गिरफ्तार किया था। मास्टर माइंड केतन कौशिक व बर्रा कर्रही निवासी संजयपाल समेत अन्य शातिर अभी फरार हैं।

वाजिदपुर बवाल व हत्या मामले में एक और आरोपित गिरफ्तार

जासं, कानपुर : चकेरी थानाक्षेत्र के वाजिदपुर इलाके में मामूली विवाद पर युवक की पीटकर हत्या के मामले में पुलिस ने एक और आरोपित मो. आलम को गिरफ्तार कर लिया। आरोपित एक रिश्तेदार के घर पर छिपा था। वाजिदपुर निवासी टेनरी कर्मी श्रीराम निषाद का 25 वर्षीय बेटा पिटू निषाद 15 नवंबर की रात बड़े भाई दीपक और साथी संदीप के साथ जा रहा था। इसी दौरान सड़क पर पड़े पानी के पाउच से छींटे पड़ जाने पर इलाके के अमान और उसके साथियों से विवाद हो गया था। आरोप है कि इसके बाद अमान व उसके साथियों ने लाठी डंडे से पीटा और पथराव किया। इसमें पिटू की मौत हो गई थी। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मो. मोहसिन, सरफराज, मेराज, फैज, तालिब, इखलाक व सईद की पत्नी अंजुम को जेल भेजा था। रविवार को आरोपित आलम को भी गिरफ्तार कर लिया गया। थाना प्रभारी ने बताया कि बाकी आरोपितों की तलाश जारी है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.