Move to Jagran APP

मुख्यालय क्षेत्र के 51 गांवों के साथ शुरू हुआ केडीए कार्यालय

जागरण संवाददाता कानपुर देहात जनपद मुख्यालय में आवासीय भूखंड की चाह रखने वाले लोगों को अ

By JagranEdited By: Published: Mon, 01 Mar 2021 07:54 PM (IST)Updated: Mon, 01 Mar 2021 07:54 PM (IST)
मुख्यालय क्षेत्र के 51 गांवों के साथ शुरू हुआ केडीए कार्यालय
मुख्यालय क्षेत्र के 51 गांवों के साथ शुरू हुआ केडीए कार्यालय

जागरण संवाददाता, कानपुर देहात : जनपद मुख्यालय में आवासीय भूखंड की चाह रखने वाले लोगों को अब कानपुर के चक्कर नहीं काटने होंगे। इसके साथ ही उन्हें आसानी से आवासीय भूखंड प्राप्त हों सकेंगे। वहीं बिना नक्शा व ले-आउट पास कराए निर्माण कराना आसान न होगा। सोमवार को प्राधिकरण के वीसी राकेश कुमार सिंह ने अकबरपुर माती मार्ग पर कार्यालय का फीता काटते हुए शुभारंभ किया।

prime article banner

माती मुख्यालय व आसपास के क्षेत्र को विकसित करने के लिए वर्ष 1997 में केडीए को इसकी जिम्मेदारी सौंपी गई थी, लेकिन जमीन पुन‌र्ग्रहण का अधिकार न मिलने के कारण कार्य नहीं बढ़ पा रहा था। वर्ष 2005 में कार्यालय खोला गया, लेकिन प्रशासनिक उदासीनता के कारण कागजों में ही खुले कार्यालय में कोई कर्मी नहीं बैठा। हालांकि इसके बाद भी प्रशासन स्तर से प्रयास जरूर हुए, लेकिन नतीजा सिफर रहा। इसके साथ ही जिला मुख्यालय के आसपास क्षेत्र में अवैध रूप से प्लाटिग विकसित की जाती रही। अकबरपुर माती मार्ग पर तहसील के पास केडीए के अस्थायी कार्यालय का सोमवार को वीसी ने शुभारंभ किया। शुरूआती दौर में जिला मुख्यालय क्षेत्र के 51 गांव को इसमें शामिल किया गया है। कार्यालय शुभारंभ के दौरान वीसी ने कहा कि चिह्नित गांवों में भूमि अधिग्रहण का कार्य जल्द शुरू किया जाएगा। वहीं अवैध रूप से व बिना नक्शा व लेआउट पास कराए कॉलोनी विकसित करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि मानचित्र स्वीकृत के लिए 500 रुपये प्रति वर्ग मीटर निर्धारित किया गया है, जबकि कानपुर में यह 2040 रुपये प्रति वर्ग मीटर है। इस दौरान डीएम डॉ. दिनेश चंद्र, एडीएम प्रशासन पंकज वर्मा, सचिव एसपी सिंह, अपर सचिव डॉ. गुडाकेश शर्मा, संयुक्त सचिव केके सिंह, अधिशासी अभियंता आरआरपी सिंह, सहायक अभियंता एसडी तिवारी, राजेश निरंजन मौजूद रहे।

विकास क्षेत्र में शामिल हुए प्रमुख गांव

अकबरपुर, कृपालपुर, कटराऐमा, मुस्तफाबाद, भुगनियापुर, बलभद्रपुर, मदारपुरसतदक अली, जमालपुर, सलावतपुर, टकटौली, आलमचंद्रपुर, माती किशनपुर, पातेपुर, धरऊ, नागिनजसी, कंधिया, जलालपुर नागिन, खानचंद्रपुर, उमरन, बिसहरा, दस्तामपुर, जगजीवनपुर, जैनपुर, तीवामऊ, रनियां मंगोलपुर, बनारअलीपुर, बारा, जरेला, बगवट, बसोसी, अन्न, निहुटा, फतेहपुर रोशनाई, चिरौरा, रामपुर कुसाट सहित 51 गांव को शामिल किया गया है। कार्यालय में इनकी हुई तैनाती

अकबरपुर-माती मार्ग पर केडीए के बनाए गए कार्यालय के संचालन को तहसीलदार अजीत कुमार सिंह को माती क्षेत्र का जोनल प्रभारी बनाया गया है। इसके साथ ही सहायक अभियंता एसडी तिवारी व अवर अभियंता राजेश निरंजन को जिम्मेदारी सौंपी गई है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.