Move to Jagran APP

बर्दाश्त नहीं होगी अनुशासनहीनता : एसपी

जागरण संवाददाता, कानपुर देहात : अपराध नियंत्रण एवं अपराधियों की धर पकड़ में सौ फीसद योगद

By JagranEdited By: Published: Mon, 16 Apr 2018 01:35 AM (IST)Updated: Mon, 16 Apr 2018 01:35 AM (IST)
बर्दाश्त नहीं होगी अनुशासनहीनता : एसपी
बर्दाश्त नहीं होगी अनुशासनहीनता : एसपी

जागरण संवाददाता, कानपुर देहात : अपराध नियंत्रण एवं अपराधियों की धर पकड़ में सौ फीसद योगदान दें और सभी पुलिस कर्मी अपना स्वास्थ्य अच्छा रखेंगे तभी सही तरीके से काम संभव होगा। पुलिस के सामने पहले भी चुनौतियां थी और आज भी हैं। चुनौतियों को स्वीकार कर लक्ष्य हासिल करना ही वास्तविक कर्म है। यह बात रविवार को पुलिस लाइन स्थित सभा कक्ष में सैनिक सम्मेलन में एसपी रतनकांत पाण्डेय ने कही। कार्यक्रम में एसपी उत्कृष्ट कार्यो के लिए पर्सन ऑफ द मंथ का सम्मान पुलिस कर्मियों को दिया।

loksabha election banner

उन्होंने कहा कि संसाधन बढ़ने के साथ चुनौतियां भी बढ़ी हैं। हमे इन चुनौतियों का डटकर मुकाबला करना है। प्रत्येक पुलिस कर्मी को 6 माह में अपना मेडिकल चेकअप कराना चाहिये। उन्होंने अपर पुलिस अधीक्षक आगमी रविवार को मेडिकल चेकअप कैंप लगवाने के निर्देश दिये। कहा कि अनुशासनहीनता कतई बर्दाश्त नही की जायेगी, यदि किसी भी कर्मचारी को कोई भी समस्या हो तो कभी भी उन्हें कार्यालय अथवा टेलीफोन पर बता सकते हैं। एसपी ने सभी थाना प्रभारियों से अबतक लंबित मुकदमों का पर्दाफाश करने व वांछित आरोपितों की गिरफ्तारी करने के निर्देश दिये। जनता से मधुर व्यवहार करने व समस्याओं का यथा संभव तत्परता से निराकरण करने की बात कही। सम्मेलन विगत माह में कर्मचारियों की समस्याओं के निस्तारण के बारे में बताया और फिर पुलिस कर्मियों ने समस्याओं से संबंधित प्रार्थना पत्र दिये। इस अवसर पर एएसपी अरुण कुमार श्रीवास्तव, सीओ अजय प्रकाश श्रीवास्तव, श्री महेन्द्र पाल ¨सह, श्री आलोक कुमार जायसवाल सहित समस्त थाना प्रभारी एवं प्रत्येक थाने से उपनिरीक्षक, मुख्य आरक्षी उपस्थित रहे।

-----इनसेट----

सम्मानित हुए पुलिस कर्मी

अच्छे टर्न आउट : आरक्षी ट्रैफिक पुलिस अभिषेक कुमार, आरक्षी अवनीश कुमार, आरक्षी मुलायम ¨सह, आरक्षी विनोद कुमार।

पर्सन आफ द मंथ : अकबरपुर के आरक्षी गौरव, रूरा के आरक्षी सिराज अहमद, गजनेर के उपनिरीक्षक गिरीश मिश्रा, महिला थाना संगीता देवी, भोगनीपुर उप निरीक्षक रोहित तिवारी, देवराहट उप निरीक्षक राहुल कुमार, सट्टी आरक्षी गिरीश चंद्र, मूसानगर उप निरीक्षक सत्य प्रकाश, डेरापुर उप निरीक्षक जितेन्द्र ¨सह, मंगलपुर आरक्षी विकास कुमार, बरौर उप निरीक्षक विमल कुमार, सिकन्दरा उप निरीक्षक नागेन्द्र ¨सह, राजपुर एचसीपी दशरथ ¨सह, अमराहट उप निरीक्षक संजीव कुमार, रसूलाबाद आरक्षी दयानन्द पटेल व शिवली उप निरीक्षक महेंद्र ¨सह।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.