जागरण संवाददाता, कानपुर देहात : मजदूरों के हितों की रक्षा के साथ ही सरकार की ओर से चलाई जा रही योजनाओं की निगरानी के लिए श्रम एवं रोजगार मंत्रालय की ओर से समन्वय समिति का गठन किया गया है। समिति में स्माल इंडस्ट्रीज एवं मैन्युफैक्चर्स एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष हरदीप सिंह राखरा को सदस्य चुना गया है।
श्रम रोजगार मंत्रालय की ओर से राज्य समन्वय समिति का गठन किया गया है। समिति मजदूरों के हितों, उनके अधिकार के लिए कार्य करेगी। इसके साथ ही सरकार की ओर से मजदूर हितों के लिए चलाई जा रही प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन सहित योजनाओं का वास्तविक लाभ उन्हें मिल रहा है, इसकी निगरानी भी करेगी। समिति में 19 सदस्यीय टीम में जिले के उद्यमी व स्माल इंडस्ट्रीज एवं मैन्युफैक्चर्स एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष हरदीप सिंह राखरा को भी चुना गया है। इस पर जिले के उद्यमियों ने खुशी जाहिर की है। उन्होंने बताया कि मजदूर हितों के लिए पहले भी संघर्ष भी करते रहे है, क्योंकि बिना मजूदर के सहयोग के किसी भी उद्यम को सफलता तक नहीं पहुंचाया जा सकता है।
कानपुर देहात में कोरोना वायरस से जुडी सभी खबरे