Move to Jagran APP

परिवार की एकता ने ही कोरोना काल में दी सुरक्षा

शुभम तिवारी रनियां संकट के समय परिवार आपके साथ पूरी ताकत व प्यार से साथ हो तो बड़ी आ

By JagranEdited By: Published: Fri, 14 May 2021 08:49 PM (IST)Updated: Fri, 14 May 2021 08:49 PM (IST)
परिवार की एकता ने ही कोरोना काल में दी सुरक्षा
परिवार की एकता ने ही कोरोना काल में दी सुरक्षा

शुभम तिवारी, रनियां

loksabha election banner

संकट के समय परिवार आपके साथ पूरी ताकत व प्यार से साथ हो तो बड़ी आसानी से उबरा जा सकता है। आधुनिक जीवन में संयुक्त परिवार की जगह एकाकी परिवार अधिक हो रहे और इससे सामाजिक पतन भी हो रहा है। कोरोना काल में अलियापुर गांव का संयुक्त सिंह परिवार अपनी इसी प्यार व एकता को बरकरार रख संक्रमण के खतरे से दूर रहे। कुछ समस्या भी आई तो आसानी से उसे पार कर लिया।

सेवानिवृत्त एसआइ राजपाल व उनके बड़े भाई रघुनाथ सिंह का परिवार आसपास गांव में प्रेम व एकता का मिसाल है। इस परिवार में तीन पीढि़यां एक साथ हैं और एक ही चूल्हा जल रहा। बीते वर्ष से कोरोना का असर इस परिवार पर भी पड़ा लेकिन आपसी प्यार से वह बहुत देर तक नहीं टिक पाया।

कोरोना संक्रमण बढ़ा तो राजपाल के बेटे सागर व रघुनाथ के बेटे भानू की प्राइवेट नौकरी पर संकट आया। सभी की तरह उनके मन में भी निराशा भर आई, लेकिन इसी समय पर परिवार काम आया। सभी ने मिलकर समझाया कि परिवार तो उनके साथ है। कोई संकट हमेशा के लिए नहीं होता है। सही सलाह व प्यार से दोनों उबरे और फिर से जिदगी की गाड़ी पटरी पर आ गई। घर महिलाओं में भी इतना प्यार और समझ है कि सगी बहन लगती हैं। विकास सिंह कहते हैं कि घर के बड़ों ने बचपन से ही सिखाया कि जो अकेला होता है वह कमजोर और जो एक साथ होते हैं वह मजबूत और ताकतवर होते हैं। एक दूसरे के प्रति सम्मान व प्यार ही हमारी पहचान है। आगे भी यह प्यार बना रहेगा और हम हर संकट को पार करेंगे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.