सब्जी लदी पिकअप पलटने से चालक की मौत
जागरण संवाददाता कानपुर देहात अकबरपुर के रनियां में किसी वाहन की टक्कर से सब्जी लदी

जागरण संवाददाता, कानपुर देहात : अकबरपुर के रनियां में किसी वाहन की टक्कर से सब्जी लदी पिकअप पलट गई। इससे चालक गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे जिला अस्पताल भेजा गया। वहां उसकी मौत हो गई।
जालौन के कालपी राम चबूतरा राजीपुर निवासी 35 वर्षीय रिजवान खान पिकअप चालक है। सोमवार सुबह वह टमाटर लादकर कालपी से कानपुर जा रहा था। रनियां में हाईवे पर एक ढाबे के पास पहुंचे थे कि किसी वाहन ने टक्कर मार दी। इससे पिकअप पलट गई और वह गंभीर रूप से घायल हो गए। साथ में रहे उनके बुआ के बेटे अतीकुद्दीन एंबुलेंस से लेकर उन्हें जिला अस्पताल पहुंचे। जहां डाक्टर निशांत पाठक ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने पिता अरमान को जानकारी दी तो रोना पीटना मच गया। पत्नी गुलफ्शां व अन्य स्वजन को विश्वास नहीं हो रहा था कि अब वह दुनिया में नहीं हैं। पिता ने बताया कि रोजाना सब्जी लेकर वह कानपुर मंडी जाते थे, लेकिन पता नहीं था कि अब बेटा कभी वापस नहीं आ सकेगा। थाना प्रभारी अकबरपुर विनोद पांडेय ने बताया कि तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा।
Edited By Jagran