ट्रक चालक से नकदी व मोबाइल फोन लूटकर भागते लुटेरों को पकड़ा
जागरण संवाददाता कानपुर देहात बारा टोल के पास ट्रक चालक व क्लीनर के तमंचा लगा मारपीट

जागरण संवाददाता, कानपुर देहात : बारा टोल के पास ट्रक चालक व क्लीनर के तमंचा लगा मारपीट कर 30 हजार की नकदी व मोबाइल फोन कार सवार लुटेरों ने लूट लिया। इसके बाद फरार हो गए। पुलिस टीम ने सक्रियता दिखाते हुए उन्हें पकड़ने की कोशिश की तो लुटेरे ने फायर कर दिया। इसके बाद मुठभेड़ में दो को पुलिस ने पकड़ा जबकि दो फरार हो गए। उनके पास से लूट की रकम व मोबाइल फोन बरामद हो गया है।
एसपी स्वप्निल ममगाई ने बताया कि बरौर के हाजीपुर निवासी धर्मेंद्र कुमार मक्का लादकर ट्रक से जा रहे थे। ट्रक बारा टोल के पास था कि और वह केबिन में आकर बैठे ही थे कि पीछे से कार सवार चार लुटेरे आए और केबिन में घुस गए। तमंचा लगाकर उन्हें व क्लीनर को पीटा इसके बाद उनके पास 30 हजार की नकदी व दोनों के मोबाइल फोन लूट लिए। इसके बाद वह फरार हो गए। मामले में अमराहट पुलिस व अकबरपुर पुलिस सक्रिय हुई। रनियां चौकी इंचार्ज अनुराग पांडेय, धर्मेंद्र सिंह, प्रभात व सौरभ समेत अन्य की टीम को मुखबिर की सूचना से लुटेरों की कार का पता चला। इसके बाद पुलिस ने घेराबंदी की तो एक लुटेरे ने तमंचे से फायर कर दिया। इस पर पुलिस कर्मी बचे, इसके बाद तेजी से कार्रवाई कर दो को पकड़ लिया गया जबकि दो फरार हो गए। पकड़े गए लुटेरों ने अपना नाम इटावा के मेवाती मोहल्ला निवासी अभिषेक उर्फ मुईन, वहीं के बस अड्डा पीर बंगला मस्जिद निवासी उमर बताया। उनके पास से नकदी, दोनों मोबाइल फोन , तमंचा व कारतूस बरामद हुआ। कार को पुलिस टीम ने सीज कर दिया। एएसपी घनश्याम चौरसिया ने बताया कि फरार लुटेरों की तलाश की जा रही है। हत्या का प्रयास, लूट, समेत अन्य धारा में मुकदमा दर्ज कर दोनों को जेल भेज दिया गया है। लुटेरों को पकड़ने वाली टीम में विनोद, अकबरपुर थाने से राजू त्यागी, वीरेंद्र सिंह, हिमांशु सोलंकी, अमराहट थाने से राजीव कुमार, अमजद खान शामिल रहे।
Edited By Jagran