जागरण संवाददाता, कानपुर देहात : अकबरपुर के कुंभी गौरियापुर में तेज रफ्तार बोलेरो पीछे से ट्रक में घुस गई। इससे बोलेरो सवार मां बेटी व चालक घायल हो गए उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। औरैया के पाता निवासी कविता अपनी पांच वर्षीय बेटी परी संग कानपुर से औरैया जा रही थी। वह लोग अकबरपुर के कुंभी के गौरियापुर के पास पहुंचे थे कि बोलेरो से चालक मनमोहन सिंह का स्टेयरिग से नियंत्रण खो गया और बोलेरो सीधे आगे चल रहे ट्रक में पीछे से घुस गई। इससे तीनों लोग घायल हो गए। राहगीरों ने तुरंत उन्हें किसी तरह से निकाला और जिला अस्पताल भेजा। वहीं दुर्घटना के बाद ट्रक चालक वहां से फरार हो गया। थाना प्रभारी तुलसीराम पांडेय ने बताया कि घायलों की हालत खतरे से बाहर है। तहरीर पर कार्रवाई होगी। वाहन की टक्कर से दंपती घायल
संवाद सहयोगी, रसूलाबाद : क्षेत्र में सौरिख कन्नौज निवासी बाइक सवार दंपती को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें सीएचसी से कानपुर रेफर किया गया।
बारामऊ सौंरिख कन्नौज निवासी साकिर खान अपनी पत्नी बबली के साथ रिश्तेदारी में आयोजित एक वैवाहिक समारोह में सम्मिलित होने जा रहे थे। रसूलाबाद बेला मार्ग पर उसरी के समीप उनकी बाइक में पीछे से आए अज्ञात वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी, जिससे वह पत्नी समेत घायल हो गए। पुलिस उन्हें सीएचसी लेकर पहुंची जहां डॉक्टर आशीष मिश्रा ने उन्हें एलएलआर अस्पताल (हैलट) कानपुर रेफर कर दिया। थाना प्रभारी शशिभूषण ने बताया कि तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा।
में कोरोना वायरस से जुडी सभी खबरे