किशोरों सहित 20,104 को लगाई गई कोरोनारोधी वैक्सीन
जागरण टीम कानपुर देहात कोरोना संक्रमण से सुरक्षा को लेकर स्वास्थ्य विभाग के किशोरों

जागरण टीम, कानपुर देहात : कोरोना संक्रमण से सुरक्षा को लेकर स्वास्थ्य विभाग के किशोरों व वयस्कों का वैक्सीनेशन अभियान चलाया जा रहा है। जिला अस्पताल, सीएचसी, पीएचसी सहित कालेजों में वैक्सीनेशन हुआ। गुरुवार को 216 बूथों पर चले अभियान में 2,964 किशोरों को मिलाकर 20,104 को कोरोनारोधी वैक्सीन लगाई गई।
अकबरपुर इंटर कालेज में प्रधानाचार्य भारत सिंह के निर्देशन में छात्र-छात्राओं को स्वास्थ्य टीम ने कोरोनारोधी वैक्सीन लगाई। इसी प्रकार अमरौधा ब्लाक के आरएसजीयू परास्नातक महाविद्यालय पुखरायां में एएनएम उर्मिला सचान ने, शिववती शिवनंदन शुक्ला महाविद्यालय पुखरायां में एएनएम नीलम ने, यशोदा कुंवर यादव महिला महाविद्यालय भोगनीपुर में एएनएम दिव्या वर्मा ने, रामदुलारी महाविद्यालय सरायं में एएनएम विटोल कुमारी ने, बीआरडी महाविद्यालय मूसानगर में एएनएम रमा देवी ने, नजीरी महाविद्यालय मूसानगर में एएनएम संगम जाटव ने, अजीज ला कालेज जहांगीरपुर व अजीज बालिका महाविद्यालय में एएनएन सुमनलता ने वैक्सीन लगाई। इसके अलावा सिमरिया में एएनएम विमला ने, दिबैर की मडै़या में सीएचओ शिवांगी ने, सलारपुर में सीएचओ सपना ने, परहेरापुर में सीएचओ अमिता ने, क्योटरा में सीएचओ प्रीती ने 2853 लोगों को कोरोनारोधी टीका लगाया। मलासा ब्लाक की सीएचसी देवीपुर में एएनएम संगीता ने, पुलंदर में एएनएम गीता ने बीबापुर में एएनएम रीता देवी ने 2,035 लोगों को कोरोनारोधी टीका लगाया। पीएचसी अमरौधा प्रभारी चिकित्साधिकारी डा. आदित्य सचान व सीएचसी देवीपुर अधीक्षक डा. विकास कुमार ने बताया कि कालेजों व गांवों में लगातार टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है। नोडल एसीएमओ डा. महेंद्र कुमार जतारया ने बताया कि गुरुवार को 216 बूथों पर चले अभियान में 2,964 किशोरों को मिलाकर 20,104 को कोरोनारोधी वैक्सीन लगाई गई है।
Edited By Jagran