एसडीएम व जिला अस्पताल कर्मी समेत 22 मिले कोरोना संक्रमित
जागरण टीम कानपुर देहात जिले में मंगलवार को 22 लोग कोरोना संक्रमित मिले हैं। अकबरपुर

जागरण टीम, कानपुर देहात : जिले में मंगलवार को 22 लोग कोरोना संक्रमित मिले हैं। अकबरपुर एसडीएम समेत जिला अस्पताल कर्मी भी चपेट में आ गए। सभी को होम आइसोलेट करा दिया गया है।
अकबरपुर एसडीएम वागीश शुक्ला संक्रमित मिले। उन्हें होम आइसोलेट कर दिया गया है। इसके अलावा जिला अस्पताल कर्मी व सखी वन स्टाप सेंटर के लोग संक्रमित पाए गए हैं। इसके अलावा मैथा ब्लाक के ग्राम मांडा, मारग, भेवान, बैरी सवाई व बढ़ईनपुरवा गांव में कई लोगों के कोरोना संक्रमित मिलने पर ग्रामीण हलकान हैं। ब्लाक के चिकित्सा प्रभारी डा. सिद्धार्थ पाठक की देखरेख में पहुंची स्वास्थ्य विभाग की टीम ने गांव में लोगों की सैंपलिग की। ब्लाक के एडीओ पंचायत वीरेंद्र पाल ने बताया कि कोरोना संक्रमित लोगों को होम आइसोलेट करवा कर गली में बैरीकेडिग लगा वहां लोगों के आने-जाने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है।
अमरौधा व मलासा में कोरोना जांच को 85 लोगों के लिए सैंपल
भोगनीपुर : अमरौधा व मलासा ब्लाक में मंगलवार को 85 लोगों की कोरोना जांच को सैंपल लिए गए।
पुखरायां रेलवे स्टेशन पर एलटी गौरव कुमारव राजेश कुमार की टीम ने 14 लोगों की कोरोना जांच को सैंपल लिए। सीएचसी पुखरायां में फार्मासिस्ट अरशद व एलटी जयकुमार की टीम ने 11 लोगों के सैंपल लिए। मलासा ब्लाक की सीएचसी देवीपुर में एलएराजबहादुर ने 60 लोगों की कोरोना जांच को सैंपल लिए। पीएचसी अमरौधा के प्रभारी चिकित्साधिकारी डा. आदित्य सचान व सीएचसी देवीपुर के अधीक्षक डा. विकास कुमार ने बताया कि सैंपल जांच के लिए लैब भेजे गए हैं।
Edited By Jagran