Move to Jagran APP

Zika Virus in UP: फतेहपुर में जीका वायरस की दस्तक, पहला केस मिलते ही जिले भर में अलर्ट

Zika Virus in UP त्रिलोकीपुर में जीका वायरस निकलने के बाद प्रशासन सतर्क हो गया है। दोपहर बाद डीएम अपूर्वा दुबे सीडीओ सत्य प्रकाश सीएमओ डा. राजेंद्र ङ्क्षसह व एडिशन सीएमओ डा. एसपी जौहरी ने गांव पहुंच कर हालात देखे।

By Shaswat GuptaEdited By: Published: Thu, 25 Nov 2021 07:13 PM (IST)Updated: Thu, 25 Nov 2021 07:13 PM (IST)
Zika Virus in UP: फतेहपुर में जीका वायरस की दस्तक, पहला केस मिलते ही जिले भर में अलर्ट
Zika Virus in UP फतेहपुर में जीका वायरस की खबर से संबंधित प्रतीकात्मक फोटो।

फतेहपुर, जागरण संवाददाता। Zika Virus in UP कानपुर के बाद जीका वायरस ने जिले में दस्तक दे दी है। गुरुवार त्रिलोकीपुर गांव में 37 वर्षीय युवक पर जीका की पुष्टि हुई है। पीडि़त की हालत सामान्य है, इसे स्वास्थ्य विभाग ने घर में ही आइसोलेट किया है। गांव में अलर्ट जारी करते हुए साफ-सफाई, फागिंग, कानपुर के हालातों को देखते हुए जिले में भी अलर्ट जारी कर दिया गया है। यूं तो जीका को रोकने के लिए कोई टीका या विशेष दवा नहीं बनी हैं, लेकिन जीका से पीडि़तों के लिए 61 बेड तैयार किए गये हैं। इन बेडों में सिम्पटोमैटिक (लक्षण आधारित) उपचार दिया जाएगा।

loksabha election banner

त्रिलोकीपुर में जीका वायरस निकलने के बाद प्रशासन सतर्क हो गया है। दोपहर बाद डीएम अपूर्वा दुबे, सीडीओ सत्य प्रकाश, सीएमओ डा. राजेंद्र सिंह व एडिशन सीएमओ डा. एसपी जौहरी ने गांव पहुंच कर हालात देखे। इस गांव में हर घर में बुखार रोगी खोजने का सर्वे शुरू किया गया। पहले दिन 82 घरों का सर्वे हुआ है, अगले दिन यहां अवशेष बचे 290 घरों का सर्वे किया जाएगा। जीका पीडि़त के घर से उसकी माता-पिता व आठ पड़ोसियों की सैंपङ्क्षलग कराई गई है। जिले में अगर कहीं भी कोई जीका का संभावित या प्रमाणित मरीज निकलता है तो उसे जिला अस्पताल, पीएचसी-सीएचसी के आरक्षित बेडों में भर्ती कर लक्षण आधारित उपचार दिया जाएगा। गांव में एक साथ सफाई, फाङ्क्षगग, जांच जैसी गतिविधियां शुरू होने से पूरे गांव में दहशत फैल गई है। लोग इस अनजान बीमारी को लेकर डरे व सहमें हैं, बच्चों को घर से नहीं निकाल रहे हैं। एडीओ पंचायत तेलियानी अशोक तिवारी पूरे दिन 20 सदस्यीय सफाई दल के साथ गांव की सफाई में जुटे रहें। 

इनका ये है कहना: 

जिले में पहला जीका वायरस मिला है, रोकथाम के सारे प्रयास किए जा रहे हैं, गांव-गांव बुखार पीडि़त मरीजों की सूची बनाई जा रही है। जीका के संदेह पर सैंपलिंग भी की जा रही है। त्रिलोकीपुर में मिले मरीज को घर में ही आइसोलेट कर दिया है। -- अपूर्वा दुबे डीएम 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.