आनलाइन गेम पब्जी से हुई दोस्ती और फिर पहुंच गए होटल, ऐसा क्या हुआ कि युवक की हो गई मौत
एक शादी-शुदा युवक को आनलाइन गेम पब्जी से दोस्ती हुई। लड़के ने मिलने की जिद की तो दोनों कन्नौज के एक होटल में पहुंच गए। इस दौरान अचानक युवक की संदिग्ध मौत हो गई। सूचना पर पहुंची ने लड़की को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।

कन्नौज, जागरण संवाददाता। शहर के एक होटल के कमरे में मध्य प्रदेश का युवक संदिग्ध अवस्था में मृत मिला। पुलिस ने होटल से एक युवती को हिरासत में लिया है। बताया गया कि युवक लड़की से मिलने के लिए ही आया था। पोस्टमार्टम में मौत के कारणों का पता नहीं चल सका है, इसलिए बिसरा सुरक्षित किया गया है। वहीं, घटना के बाद होटल के कर्मचारी ताला डालकर फरार हो गए। पुलिस पूरे प्रकरण की जांच कर रही है।
शनिवार रात को शहर के जीटी रोड स्थित एक होटल के कमरे में मध्य प्रदेश के मुरैना जिले के थाना पोरसा अंतर्गत ग्राम तरेनी निवासी संजीव सिंह तोमर (42) पुत्र नृपाल सिंह तोमर का शव मिला। होटल के कर्मचारियों ने सूचना पुलिस को दी, जिस पर रात में ही प्रभारी निरीक्षक आलोक कुमार दुबे व सरायमीरा चौकी प्रभारी अभिनेष कुमार मौके पर पहुंचे। पुलिस ने कमरे का बारीकी से निरीक्षण किया। पुलिस ने उसे जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस को उसके पास एक डायरी मिली, जिसमें लिखे नंबर से स्वजन को घटना की सूचना दी। जानकारी पाकर संजीव के ससुर कमल सिंह भदौरिया निवासी ग्राम गजना दुलहागन थाना फूफ जनपद भिंड मध्य प्रदेश भी अस्पताल पहुंच गए। थोड़ी देर बाद उसकी पत्नी मंजू, पिता व अन्य लोग भी पहुंच गए। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
आनलाइन गेम पब्जी से हुई थी लड़की से दोस्ती
पुलिस हिरासत में शहर के एक मोहल्ले की रहने वाली युवती ने बताया कि संजीव से उसकी दोस्ती आनलाइन गेम पब्जी से हुई थी। पिछले आठ माह से उससे बात हो रही थी। वह मिलने की जिद कर रहा था, जिस पर उसे होटल में बुलाया था। संजीव पान मसाला पैकिंग करने वाली मशीन के मैकेनिक थे। स्वजन से बताया कि तीन दिन पहले वह महाराष्ट्र के पुणे से दिल्ली पहुंचे। वहां से कन्नौज आने के बारे में उन्होंने जानकारी नहीं दी थी।
पांच बच्चों के पिता, ससुराल में मिली थी संपत्ति
मृतक संजीव सिंह तोमर के परिवार में पत्नी मंजू सिंह के अलावा पांच बच्चे हैं। जिसमें सबसे बड़ी बेटी रोशनी की शादी कर चुके हैं। इसके अलावा बेटा सत्यम (18), बेटी काजल (14) व वैष्णवी (12) व बेटा बाबू (7) है। ससुर कमल सिंह भदौरिया ने बताया कि उनकी एक ही बेटी थी, इसलिए उन्हाेंने अपनी संपत्ति का वारिस अपने दामाद संजीव को ही बनाया था। संजीव के बड़े भाई संतोष भी पुणे में प्राइवेट नौकरी करते हैं, जबकि पिता नृपाल सिंह रोडवेज बस में ड्राइवर थे।
विधि विज्ञान प्रयोगशाला भेजा जाएगा बिसरा
होटल के कमरे में मृत मिले संजीव सिंह तोमर के शव का प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कीरतपुर के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डा. विकास कनौजिया ने पोस्टमार्टम किया। इसमें मौत के कारण का पता नहीं चल सका, जिस पर बिसरा सुरक्षित कर लिया गया है। अब इसे जांच के लिए विधि विज्ञान प्रयोगशाला लखनऊ भेजा जाएगा। उसके शरीर पर कोई चोट आदि का निशान भी नहीं था और न ही कमरे से कोई संदिग्ध वस्तु मिली है।
बोले जिम्मेदार : पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत के कारण का पता नहीं चल सका है। युवती से पूछताछ की जा रही है। सदर कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक को घटना की जांच के निर्देश दिए गए हैं। जल्द ही मामले का राजफाश किया जाएगा। -प्रशांत वर्मा, पुलिस अधीक्षक
Edited By Abhishek Verma