Move to Jagran APP

Bikru Case Update: चार रिटायर्ड लेखपालों पर होगी कार्रवाई, दीपू दुबे की रायफल लेने अदालत जाएगी पुलिस

बिकरू कांड में एसआइटी की जांच दोषी ठहराए लेखपालों पर कार्रवाई की तैयारी की जा रही है। वहीं दीपू दुबे की रायफल बरामदगी के बाद अब चौबेपुर पुलिस की एक टीम भिंड जाकर आरोपितों की रिमांड पर लाने का प्रयास करेगी।

By Abhishek AgnihotriEdited By: Published: Tue, 16 Mar 2021 08:54 AM (IST)Updated: Tue, 16 Mar 2021 08:54 AM (IST)
Bikru Case Update: चार रिटायर्ड लेखपालों पर होगी कार्रवाई, दीपू दुबे की रायफल लेने अदालत जाएगी पुलिस
कानपुर की चौबेपुर पुलिस और एसआइटी कर रही शिकंजा।

कानपुर, जेएनएन। दीपू दुबे की सेमी ऑटोमैटिक रायफल लेने के लिए चौबेपुर पुलिस की एक टीम भिंड भेजी जाएगी, जो जिला अदालत में बिकरू कांड से जुड़े असलहे लाने के साथ गिरफ्तार आरोपितों को रिमांड पर लेने का अनुरोध करेगी। वहीं एसआइटी की जांच के बाद दोषी चार रिटायर्ड लेखपालों पर भी कार्रवाई का शिकंजा कसने की तैयारी शुरू कर दी गई है। 

loksabha election banner

भिंड से बरामद की थी सेमी ऑटोमेटिक रायफल

पिछले दिनों एसटीएफ ने शिव तिवारी की सेमी ऑटोमेटिक स्प्रिंग फील्ड रायफल, कार्बाइन व अन्य हथियार बरामद कर सात आरोपित गिरफ्तार किए थे। इनसे पता चला था कि दीपू दुबे की स्प्रिंग फील्ड रायफल व एक दोनाली बंदूक भिंड में बेच दी गई है। बाद में भिंड पुलिस ने दीपू दुबे की रायफल व दोनाली बरामद करते हुए दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया था। एसपी ग्रामीण बृजेश कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि दोनों हथियार दो जुलाई 2020 को बिकरू में हुई वारदात में प्रयोग हुए थे। इस रायफल से जांच आगे बढऩी है। इसलिए दोनों हथियार कानपुर पुलिस को सौंपने के लिए भिंड की अदालत में अनुरोध किया जाएगा। गिरफ्तार दोनों आरोपितों को भी रिमांड पर दिए जाने की मांग की जाएगी। 

एसआइटी जांच में फंसे चार रिटायर लेखपाल

बिकरू कांड की जांच कर रही एसआइटी द्वारा दोषी ठहराए गए सेवा में कार्यरत लेखपालों के साथ ही चार पूर्व लेखपालों के विरुद्ध भी कार्रवाई होगी। फिलहाल तीन लेखपालों के विरुद्ध कार्रवाई हो गई है। शासन को भेजी गई आख्या में मंडलायुक्त डॉ. राजशेखर ने कहा है कि राजस्व निरीक्षक रामलखन कमल के विरुद्ध विभागीय कार्रवाई करते हुए आरोप पत्र दिया गया है।

लेखपाल ऋषभ दुबे की एक वर्ष की वेतन वृद्धि रोकी गई है। लेखपाल रामेश्वर दयाल सेवानिवृत्त हो गया है तो लेखपाल सुशील कुमार की एक वेतन वृद्धि रोकी गई है। लेखपाल बालादीन सेवानिवृत्त हो गया है तो रामकिशोर की मृत्यु हो चुकी है। लेखपाल रविप्रकाश के विरुद्ध जांच चल रही है। इसी तरह लेखपाल रहे कमलेश कुमार सेवानिवृत्त हो चुके हैं। लेखपाल रहे प्रकाश नारायण अवस्थी राजस्व निरीक्षक के पद पर पदोन्नति पाकर सेवानिवृत्त हो गया है ।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.