Move to Jagran APP

UP Unlock News : दो माह बाद खुले कामदगिरि के पट, श्रद्धालुओं ने मांगी कोरोना के खात्मे की दुआ

Uttar Pradesh Unlcok Latest News कोरोना के बढ़ते मरीजों के कारण एमपी में अभी तक लाकडाउन चल रहा था और गाइडलांस का पालन किया जा रहा था। लाकडाउन के कारण तमाम मठ मंदिर कार्यालय समेत बाजार बंद थे।

By Shaswat GuptaEdited By: Published: Tue, 01 Jun 2021 07:54 PM (IST)Updated: Tue, 01 Jun 2021 07:54 PM (IST)
कामदगिरि प्रमुख द्वार में भगवान कामतानाथ के दर्शन करते श्रद्धालु।

चित्रकूट, जेएनएन। Uttar Pradesh Unlcok News मध्यप्रदेश में कोरोना कर्फ्यू में ढील दिए जाने के बाद धर्मनगरी चित्रकूट में कामदगिरि के प्रमुख द्वार समेत विभिन्न मठ मंदिर खुल गए हैं। दो माह से बंद मंदिर के पट खुलने पर श्रद्धालुओं ने खुशी जताई और भगवान कामतानाथ के पूजन कोरोना के समूल नाश की कामना की। 

loksabha election banner

सतना जिला प्रशासन ने दी ढील: कोरोना के बढ़ते मरीजों के कारण एमपी में अभी तक लाकडाउन चल रहा था और गाइडलांस का पालन किया जा रहा था। लाकडाउन के कारण तमाम मठ, मंदिर, कार्यालय समेत बाजार बंद थे। संक्रमण के मामलों में गिरावट आते ही सतना जिला प्रशासन ने भी लोगों को राहत देने का काम किया है। इससे धर्मनगरी एक बार फिर से गुलजार हो गई है। अनलाक के पहले दिन भगवान कामतानाथ मंदिर समेत विभिन्न मठ मंदिर खुल गए, प्रसाद की दुकानें सज गईं और  पहले दिन ही हजारों श्रद्धालुओं ने पहुंचकर प्रभु के दर्शन किए। 

इनका ये है कहना:

  • कामदगिरि प्रमुख द्वार के अधिकारी मदनगोपाल दास ने बताया कि मंदिर के पट करीब दो माह बाद खुले हैं, लेकिन लोगों से अपील है कि शारीरिक दूरी के साथ ही दर्शन और पूजन करें। 
  • मझगवां उप जिलाधिकारी पीएस त्रिपाठी ने बताया कि मंदिर इस शर्त के साथ खोले गए हैं कि एक समय में पुजारी समेत पांच लोग ही मंंदिर परिसर के अंदर रहेंगे। सभी को मास्क लगाना अनिवार्य है। कोरोना संक्रमण कम अवश्य हुआ है, लेकिन अभी समाप्त नहीं हुआ है। 
  • घाटमपुर से आए श्रद्धालु कालका प्रसाद ने कहा कि उन्होंने टीवी में सुना था कि एमपी सरकार ने भी ढील दी है तो सोचा मंदिर भी खुलेंगे। तभी परिवार के साथ दर्शन-पूजन करने के लिए आए हैं। आज भगवान का पूजन करके कोरोना से देश को मुक्ति दिलाने की कामना की है। 

Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.