Move to Jagran APP

कानपुर के सिपाही ने पेश की आपकी सुरक्षा हमारा संकल्प की मिसाल, जान की बाजी लगा बचाई मासूम की जान

यूपी के डीजीपी ने कानपुर के बिल्हौर थाने में तैनात आरक्षी के साहस की प्रशंसा की और उसे सम्मानित करने के लिए एडीजी को निर्देशित किया है। सिपाही के साहस की पुलिस महकमे में खासा चर्चा हो रही है।

By Abhishek AgnihotriEdited By: Published: Wed, 03 Mar 2021 01:53 PM (IST)Updated: Wed, 03 Mar 2021 05:27 PM (IST)
कानपुर के सिपाही ने पेश की आपकी सुरक्षा हमारा संकल्प की मिसाल, जान की बाजी लगा बचाई मासूम की जान
कानपुर के सिपाही ने पूरा किया मित्र पुलिस का संकल्प।

कानपुर, जेएनएन। आपकी सुरक्षा, हमारा संकल्प... स्लोगन पर काम करने वाली यूपी पुलिस के एक सिपाही ने मिसाल पेश की है। कानपुर के सिपाही ने जान की बाजी लगाकर एक मासूम की जान बचाई तो लोग भी तारीफ करने से नहीं चूके। सिपाही की इस बहादुरी पर डीजीपी ने भी प्रशंसा की है और एडीजी व डीआईजी से उसे सम्मानित करने को कहा है। सिपाही के साहस की अब महकमे में भी खासा चर्चा हो रही है।

loksabha election banner

बिल्हौर के एक गांव में रहने वाली नौ वर्षीय मासूम बच्ची रविवार को लापता हो गई थी। दो दिन तक उसका कोई पता नहीं चला और पुलिस भी उसकी तलाश कर रही थी। स्वजन की सूचना पर पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर ली थी। सोमवार को डॉग स्क्वायड बुलाकर गांव में तालश कराई गई थी और मंगलवार की दोपहर सीओ की अगुवाई में पुलिस तलाश कर रही थी। इस बीच गांव के पास खंडहर हो चुके मकान में पुलिस तलाश कर रही थी। यहां पर एक जर्जर कुएं में दाराेगा ने कंकड़ डाला तो किसी के कराहने की आवाज आई। मासूम के अंदर होने की जानकारी के बाद अब सबसे बड़ी समस्या थी कि उसे जल्द से जल्द जीवित बाहर निकाला कैसे जाए। फायर ब्रिगेड के आने तक कुछ भी अनहोनी हो सकती थी।

तीस फीट गहरे कुएं में पानी नहीं था लेकिन झाड़ियां देखकर उसमें उतरने के लिए किसी की हिम्मत नहीं हो रही थी। ऐसे में बिल्हौर थाने में तैनात आरक्षी कमल कांत ने हिम्मत दिखाई और बिना देर किए तुरंत वह कुएं में उतर गए। रस्सी के सहारे मासूम को कुछ देर में कमलकांत कुएं से बाहर निकाल लाए। इसके बाद उसे उपचार के लिए अस्पताल ले भेजा गया। कमलकांत के साहस की जानकारी होने पर उत्तरप्रदेश के डीजीपी हितेश चंद्र अवस्थी ने प्रशंसा की और एडीजी भानु भास्कर और डीआइजी डॉ. प्रीतिंदर सिंह को निर्देश दिया कि आरक्षी को सम्मानित करें। ताकि, अन्य पुलिसकर्मी भी उससे प्रेरित होकर मित्र पुलिस के ध्येय वाक्य को पूरा करने को तत्पर रहें।

यह भी पढ़ें :- कानपुर में दो दिन तक कुएं में बेसुध पड़ी रही मासूम, घटना की हकीकत सुनकर उड़ गए सभी के होश


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.