Move to Jagran APP

फतेहपुर में चुनाव से पहले पुलिस सख्त, भाजपा से निष्कासित नेता समेत 35 पर गुंडा व मिनी गुंडा एक्ट की कार्रवाई

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 को शांतिपूर्ण तरीके से कराने के लिए पुलिस प्रशासन ने कार्रवाई शुरू कर दी है। एसपी के निर्देश पर मंगलवार को कोतवाली औंग हथगाम बकेवर धाता जहानाबाद पुलिस ने कार्रवाई की है। पुलिस ने 35 लोगों के खिलाफ गुंडा एक्ट में कार्रवाई की है।

By Abhishek VermaEdited By: Published: Tue, 18 Jan 2022 05:53 PM (IST)Updated: Tue, 18 Jan 2022 05:53 PM (IST)
फतेहपुर में चुनाव से पहले पुलिस सख्त, भाजपा से निष्कासित नेता समेत 35 पर गुंडा व मिनी गुंडा एक्ट की कार्रवाई
एसपी राजेश कुमार सिंह के निर्देश पर जिले के 21 थानों के अपराधियों पर कार्रवाई।

फतेहपुर, जागरण संवाददाता। विधानसभा चुनाव 2022 को शांतिपूर्ण व निष्पक्ष ढंग से सम्पन्न कराने के उद्देश्य से एसपी राजेश कुमार सिंह के निर्देश पर जिले के 21 थानों की पुलिस सत्यापन करने के बाद झगड़ा व मारपीट कर आम जनमानस के बीच दहशत फैलाने वाले 35 लोगों पर गुंडाएक्ट व मिनी गुंडाएक्ट की कार्रवाई की है जिससे अराजकता फैलाने वालों के बीच खलबली मची हुई है। 

loksabha election banner

शहर कोतवाल अरुण कुमार चतुर्वेदी ने भाजपा से निष्कासित अभिषेक शुक्ला-सिविल लाइन लक्ष्मी कालोनी, कोतवाली के खिलाफ व हथगांव थानाध्यक्ष अश्वनी कुमार सिंह ने चुन्नू उर्फ अतुल द्विवेदी पर गुंडाएक्ट की कार्रवाई की है। बकेवर एसओ नीरज यादव ने श्रीकांत, राजन उर्फ प्रभाकर, शिवकुमार उर्फ बउवा, राजकुामर उर्फ लंगड़, शशिकांत, सरोज, शिवम, जानकीकांत-डारी बुजुर्ग, जसवीर उर्फ ङ्क्षरकू-बकेवर बुजुर्ग, रजतपाल-हरदासपुर, नरेंद्र कुमार-जगदीशपुर पर गुंडाएक्ट की कार्रवाई की। धाता इंस्पेक्टर संजय कुमार तिवारी ने राजेंद्र प्रसाद-देवरार, सुरेंद्र-  राजकुमार उर्फ राजू -कल्यानपुर कचरौली पर गुंडाएक्ट लगाया है। वहीं हथगांव थानाध्यक्ष अश्वनी कुमार सिंह ने राजपाल, रामकरन, मोती पासी -अङ्क्षहदा पर गुंडाएक्ट की कार्रवाई की। धाता उपनिरीक्षक शिशिर कुमार सिंह ने लाल सिंह यादव उर्फ रणजीत -सलेमपुर, डब्लू उर्फ उदयप्रताप-सोनारी, कृतेंद्र सिंह उर्फ कृतक उर्फ छोटे -भुरचुनी, सूरज सिंह उर्फ अभय सिंह -गोढ़वापुर मजरे कारीकान, कमलेश कुमार गुप्ता -बछरौली पर मिनी गुंडाएक्ट की कार्रवाई की है।

जहानाबाद इंस्पेक्टर  शमशेर बहादुर सिंह ने राजू वर्मा, मनीष व रोहित उर्फ रणजीत -द्वारिकापुर जट्ट पर मिनी गुंडाएक्ट की कार्रवाई की। ललौली इंस्पेक्टर अमित कुमार मिश्र ने कमलेश, सुरेंद्र प्रजापति-तपनी, अवधेश, जयकरन सिंह -परेठी, संतोष सिंह -गोंझ पर मिनी गुंडाएक्ट की कार्रवाई की। औंग इंस्पेक्टर शेर सिंह राजपूत ने दिनेश उर्फ सखाराम, बीरवल व मुन्ना -डेलेमऊ पर मिनी गुंडाएक्ट की कार्रवाई की।

बोले जिम्मेदार :  विधानसभा चुनाव 2022 को शांतिपूर्ण व निष्पक्ष ढंग से सम्पन्न कराने के उद्देश्य से आम जनमानस के बीच दहशत फैलाने वाले शातिरों पर गुुंडाएक्ट व मिनी गुंडाएक्ट के साथ निरोधात्मक कार्रवाई की जा रही है। जेल से छूटे अपराधियों की संलिप्तता यदि अपराध में मिल रही है तो उन्हें भी पाबंद करने के थाना प्रभारियों को निर्देश दिए गए हैं। -राजेश कुमार सिंह, एसपी। 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.