Move to Jagran APP

सड़क हादसों से बचने के लिए पैदल चलने वाले भी करें यातायात नियमों का पालन

स्कूली छात्रों को सड़क पार करने का दें प्रशिक्षण, अतिव्यस्त सड़कों पर बच्चों को अपने बाईं ओर रखें।

By Edited By: Published: Fri, 16 Nov 2018 01:28 AM (IST)Updated: Fri, 16 Nov 2018 02:44 PM (IST)
सड़क हादसों से बचने के लिए पैदल चलने वाले भी करें यातायात नियमों का पालन
सड़क हादसों से बचने के लिए पैदल चलने वाले भी करें यातायात नियमों का पालन
कानपुर (जागरण स्पेशल)।  दोपहिया, चार पहिया वाहन चालकों के लिए ही ट्रैफिक नियम नहीं बने हैं। ट्रैफिक नियम का पालन करना पैदल चलने वालों के लिए भी जरूरी है। अगर आप चूक करते हैं तो इसका खामियाजा आपको ही उठाना पड़ सकता है। जल्दबाजी के चक्कर में कोई भी गलत फैसला न चुनें। भीड़भाड़ और अतिव्यस्त सड़कों पर विशेष ध्यान रखें। बच्चों को अकेला सड़क पार करने न दें। स्कूली छात्रों को ट्रैफिक सिग्नल से अवगत कराएं। उन्हें किस स्थिति में क्या करना है, क्या नहीं, उसके बारे में विस्तार से बताया जाए। स्कूल से घर और घर से स्कूल कैसे पहुंचना है, उसकी जानकारी दें। 
गलती आपकी, खामियाजा भुगतते कई 
आरटीओ संजय सिंह के मुताबिक कई बार गलत तरह से सड़क पार करने से वाहनों में टक्कर हो जाती है। वाहन के एकदम से ब्रेक लगाने पर वह अनियंत्रित हो सकते हैं, जिसका नतीजा भयंकर दुर्घटना के रूप में सामने आता है। हमेशा जेब्रा लाइन या ट्रैफिक सिग्नल देखकर सड़क को पार किया जाए। 
क्या करें, क्या न करें
- सड़क पर पैदल चलते समय हमेशा सर्तक रहें।
- अगल-बगल से निकल रहे वाहनों पर नजर रखी जाए।
- हमेशा फुटपाथ पर बाईं ओर चलें।
- कान में मोबाइल लगाकर या गाना सुनते हुए न चलें।
- ट्रैफिक जाम होने पर उल्टी दिशा से पैदल न जाएं।
- बच्चों को हमेशा अपने बाएं हाथ की ओर रखें।
- भागने से बचें, गलत दिशा से आते वाहन को देखकर रुक जाएं।
- सड़क पर चलते समय जल्दबाजी या हड़बड़ी न दिखाएं।
- फुटओवर ब्रिज और सब-वे का प्रयोग किया जाए।
- एकदम से भागकर कभी सड़क पार न करें।
- डिवाइडर पर चढऩे से बचें।
- ग्रीन सिग्नल होने पर ही सड़क पार करें।
- बस और टेंपों में भागकर न चढ़ें।- चलते वाहनों से न उतरें। 
सड़क किनारे खेलना खतरनाक 
गर्मियों की छुट्टियों में या फिर शाम के समय कई जगह बच्चे सड़क पर क्रिकेट खेलते या रेस लगाते हैं। वाहनों की आवाजाही में यह खतरनाक है। बॉल उठाने के चक्कर में कई बार हादसे हो जाते हैं। 
छात्रों को दें नियमों की जानकारी  
छात्रों को सड़क सुरक्षा नियमों की जानकारी दी जानी चाहिए। स्कूलों में ट्रैफिक पुलिस और आरटीओ द्वारा समय समय पर कार्यशालाओं का आयोजन जरूरी है। 
बाएं देखें, दाएं देखें तब सड़क पार करें
एआरटीओ प्रवर्तन प्रभात कुमार पांडेय के मुताबिक पहले बाएं देखें, फिर दाएं और कोई वाहन आता नजर न आए तभी सड़क पार करें। 
दिव्यांगों का सहयोग करें
सड़क पार कर रहे दिव्यांगों का सहयोग करना चाहिए। उनके लिए आपका छोटा सा प्रयास मददगार साबित हो सकता है। 

Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.