Move to Jagran APP

सरकारी तंत्र के साथ मिलकर व्यापारी बनाएंगे शहर के विकास की योजना

केडीए नगर निगम केस्को व उद्योग विभाग समेत अन्य विभागों की सलाहकार समिति में किए जाएंगे शामिल मंडलायुक्त के साथ हुई बैठक में रिंग रोड रेलवे लाइन हटाए जाने और फुटओवर ब्रिज का मुद्दा भी उठा शहर में स्वच्छता बरकरार रखने की कही बात

By Abhishek AgnihotriEdited By: Published: Tue, 20 Oct 2020 10:42 PM (IST)Updated: Tue, 20 Oct 2020 10:42 PM (IST)
सरकारी तंत्र के साथ मिलकर व्यापारी बनाएंगे शहर के विकास की योजना
उद्यामियों व कारोबारियों के साथ बैठक करते मंडलायुक्त डॉक्टर राजशेखर।

कानपुर, जेएनएन। शहर की यातायात व्यवस्था दुरूस्त करने से लेकर अतिक्रमण पर शिकंजा कसने की योजनाएं अब सरकारी तंत्र उन व्यापारियों के साथ बनाएगा जिनकी शहर के राजस्व में एक बड़ी भागीदारी है। मंडलायुक्त राजशेखर के साथ मंगलवार को हुई व्यापारियों की बैठक में इस पर सहमति बनी। बैठक में यह बात सामने आई कि व्यापारियों को ट्रैफिक, पार्किंग, अतिक्रमण जैसी समस्याओं को रोजाना दो चार होना पड़ता है जिससे वह इनसे निजात दिलाने के लिए ठोस योजना बनाए जाने में जिला प्रशासन, नगर निगम, केडीए जैसे सरकारी तंत्र का सहयोग कर सकते हैं।

loksabha election banner

पार्किंग की समस्या का बताया हल

शहर की नब्ज जानने वाले व्यापारियों ने मंडलायुक्त के सामने शहर का यातायात सुगम बनाने के लिए रिंग रोड, अंडरपास, फुटओवर ब्रिज बनाए जाने व रेलवे लाइन हटाए जाने जैसे मुद्दे उठाए। शहर के विकास व व्यापारियों की समस्याओं को लेकर मिले व्यापारियों ने बैठक में अपनी बात रखते हुए बताया कि शहर में शहर की बड़ी समस्याओं में पार्किंग एक है। लोगों के बेतरतीब गाड़ी पार्क करने के कारण फूलबाग व मालरोड में अक्सर उन्हें अपने वाहन निकालने में काफी परेशानी होती है। इस पर मंडलायुक्त ने इसका समाधान देते हुए कहा कि वह दूसरे व्यापारियों से कहें कि 500 वाहनों के लिए फूलबाग में बनाई गई पार्किंग का उपयोग करें जिससे जाम न लगे। इसके अलावा अन्य लोग अगर वाहन गलत तरह से पार्क करते हैं तो उन पर कार्रवाई तय है।

शहर में स्वच्छता बरकरार रखने की कही बात

उन्होंने बदहाल सड़क की समस्या के प्रश्न पर कहा कि शहर में साफ सफाई का काम बहुत तेजी से चल रहा है। उम्मीद है कि 31 अक्टूबर तक कई सड़क बनकर तैयार हो जाएंगी। जगह जगह लगीं अवैध होर्डिंग्स हटाकर शहर को सुंदर बनाया जाएगा। मंडलायुक्त ने नगर निगम के अधिकारियों को आदेश देते हुए व्यापारियों से भी सहयोग करने के लिए कहा। बैठक में केडीए उपाध्यक्ष राकेश ङ्क्षसह, संयुक्त आयुक्त उद्योग सर्वेश्वर शुक्ला के अलावा व्यापारियों में मर्चेंट चेंबर ऑफ उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष मुकुल टंडन, उपाध्यक्ष अतुल कनौडिया, बोर्ड सदस्य श्याम मेहरोत्रा, बोर्ड सदस्य टीकम चंद सेठिया व बोर्ड सदस्य विजय पंडित शामिल रहे।

ऑटोमेटिक सिग्नल नहीं करते काम

व्यापारी मुकुल टंडन ने बैठक में ऑटोमेटिक सिग्नल का मुद्दा उठाते हुए कहा कि ज्यादातर सिग्नल काम नहीं करते हैं जिससे ट्रेफिक की समस्या उत्पन्न होती है। इन्हें दुरूस्त कराया जाए। उन्होंने कचहरी के समीप तिकोना पार्क में अंडरग्राउंड पार्किंग बनाए जाने की मांग भी रखी। उन्होंने कहा कि शहर में जगह जगह ट्रेफिक बोर्ड भी लगाए जाएं जिससे राहगीरों को आवाजाही में आसानी हो। व्यापारी विजय पंडित ने गंगा बैराज से महाराजपुर पर रिवर फ्रंट बनाए जाने की मांग रखते के साथ नवीन मार्केट व कलेक्टर गंज की दुकानों की मालिकाना रजिस्ट्री का मुद्दा भी उठाया। इस मुद्दे पर मंडलायुक्त ने आश्वासन देते हुए कहा कि इसे अगली बोर्ड बैठक में रखा जाएगा।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.