Move to Jagran APP

सर्वधर्म प्रार्थना: आज अभी नौ बजे... दो मिनट रहें मौन, कोरोना में बिछड़ों को अर्पित करें श्रद्धासुमन

दैनिक जागरण की पहल पर सर्वधर्म प्रार्थना का आयोजन किया जा रहा है। इस दौरान कोरोना महामारी में हमेशा के लिए बिछड़े अपनों को श्रद्धांजलि और बीमार लोगों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करें। वारियर्स को संबल दें।

By Abhishek AgnihotriEdited By: Published: Wed, 09 Jun 2021 07:46 AM (IST)Updated: Wed, 09 Jun 2021 07:46 AM (IST)
सर्वधर्म प्रार्थना: आज अभी नौ बजे... दो मिनट रहें मौन, कोरोना में बिछड़ों को अर्पित करें श्रद्धासुमन
सर्वधर्म प्रार्थना सभा में देंगे श्रद्धांजिल ।

कानपुर, जेएनएन। कोरोना के दौरान तमाम अपने हमेशा के लिए हमसे बिछड़ गए, अभी तक बहुत से बीमार हैं। उनके लिए बुधवार सुबह नौ बजे शहर में जो जहां हो, वहीं रुक कर दो मिनट के लिए मौन रखे। इस दौरान महामारी में खो चुके अपने प्रियजन को याद करने के साथ बीमारों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करे। इससे पहले मंगलवार को जगह-जगह लोगों ने दैनिक जागरण के अभियान सर्वधर्म प्रार्थना सभा के साथ जुडऩे का संकल्प भी लिया। दिवंगतों की याद में हवन किया। मोमबत्तियां जलाकर श्रद्धांजलि अर्पित की और हस्ताक्षर अभियान चलाया।

loksabha election banner

हमें भेजें फोटो और वीडियो : घर, कार्यालय या कहीं भी आप प्रार्थना करें तो अपना फोटो या वीडियो मोबाइल नंबर 09554182324 पर शेयर करें।

हम यह करेंगे : नौ जून की सुबह नौ बजे जो जहां होगा, वहीं रुककर दो मिनट का मौन रखकर उन परिवारीजन, परिचितों, रिश्तेदारों को श्रद्धांजलि देगा, जो कोरोना की वजह से हमेशा के लिए हमसे दूर चले गए हैं। जो अब भी पीडि़त हैं, उनके स्वस्थ होने की कामना करेंगे। जो इस महामारी में योद्धा के रूप में लड़ रहे हैं, उन्हें नमन करेंगे, जिससे संबल मिले।

अभियान से जुडऩे की ली शपथ : भाजपा विधायक सुरेंद्र मैथानी ने मंगलवार को महादेव चौक पर श्रद्धांजलि सभा आयोजित कर लोगों को शपथ दिलाई। कहा कि वे दैनिक जागरण की सर्वधर्म प्रार्थना में खुद जुड़ेंगे और दूसरों को भी जोड़ेंगे। इस मौके पर मंडल अध्यक्ष नीरज गुप्ता, पार्षद दीपा द्विवेदी, दीपक सिंह, संतोष सिंह, राजे त्रिवेदी, संजीव, दीपू, अभिनव मौजूद रहे।

मोमबत्तियां जलाकर दी श्रद्धांजलि : गोविंद नगर व्यापारी संगठन ने गोविंद नगर थाने के सामने मोमबत्तियां जलाकर दो मिनट मौन धारण कर कोरोना से मृत लोगों को श्रद्धांजलि दी। इस मौके पर पूर्व अध्यक्ष अंकुर खन्ना, सतबीर सिंह, कपिल खन्ना, सुरेंद्र टंडन, वरुण दुआ, प्रकाश त्रिपाठी, ईश्वर नथानी, अमित चावला, पंकज अरोड़ा राजेंद्र मेहता, गोविंद मेहता, अनूप उधानी रहे।

हवन कर शांति की कामना की : कलक्टरगंज में श्री संतोषी साईं मंदिर सांस्कृतिक समिति ने मंदिर में हवन कर शांति की कामना की। इस मौके पर अध्यक्ष राजेश गुप्ता, महामंत्री उदय दीक्षित, सुधीर गुप्ता, चंद्राकर दीक्षित, रामकृपाल जायसवाल, लक्ष्मी शंकर गुप्ता, विवेक अग्रवाल, राजेश चतुर्वेदी, मनीष बाजपेई, विनोद गुप्ता, केके शुक्ला रहे।

वैक्सीन लगवाने से पहले किया हस्ताक्षर : ग्रीनपार्क स्टेडियम में चल रहे मेगा वैक्सीनेशन सेंटर में भारतीय जनता युवा मोर्चा के उत्तर जिलाध्यक्ष नवाब सिंह के नेतृत्व में हस्ताक्षर अभियान चलाया गया। वैक्सीन लगवाने आए युवाओं ने दिवंगत लोगों श्रद्धांजलि अर्पित की। इस मौके पर उप मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. एसके सिंह, उप खेल निदेशक मुद्रिका पाठक, उप क्रीड़ाधिकारी अमित पाल, सुनील कुमार, डॉ. स्टैनली ब्राउन, युवा मोर्चा उपाध्यक्ष नितिन त्रिपाठी, चंद्रकांत द्विवेदी, सौरभ तिवारी, शशांक, गोलू, हर्षित श्रीवास्तव, रामा सिंह, रोहित, नितिन, राहुल, दीपांशु रहे।

व्यापारियों ने किया हस्ताक्षर : अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल की नगर इकाई ने चौक सराफा में दैनिक जागरण के अभियान के समर्थन में हस्ताक्षर अभियान चलाया। इस मौके पर आशू शर्मा, नवीन शर्मा, असद इमरान, जलज द्विवेदी, जयदीप गुप्ता, रजनीश अग्निहोत्री, अरुण तिवारी, सतनाम ङ्क्षसह रहे।

संदेशों के जरिए किया याद : कानपुर प्राइवेट स्कूल्स एसोसिएशन ने कल्याणपुर स्थित गुरु नानक मॉडर्न स्कूल में हस्ताक्षर अभियान चलाया। इस मौके पर संस्था के उपाध्यक्ष अजीत अग्रवाल, महामंत्री बलविंदर सिंह, सचिन चित्रांशी, अमरप्रीत ङ्क्षसह, युसूफ बेग, सुबोध कटियार, जावेद हाशमी, मयंक बाजपेई, पुनीत द्विवेदी, प्रतीक श्रीवास्तव, कृष्ण कुमार दुबे रहे।

पीडि़तों के जल्द स्वस्थ होने की कामना की : कानपुर युवा उद्योग व्यापार मंडल ने कोरोना काल में दिवंगत हुए लोगों को श्रद्धांजलि देने के साथ ही बीमारों के जल्द स्वस्थ होने की कामना के साथ घुमनी बाजार में हस्ताक्षर अभियान चलाया। इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष मुकुंद मिश्र, युवा व्यापार मंडल के अध्यक्ष सत्यप्रकाश जयसवाल, महामंत्री संत मिश्र, अजय साहू, सुमित अजमानी, रमाशंकर अग्रहरी, धीरज कुमार, केशव जयसवाल, रामबाबू, सुनील गुप्ता, राजेश जयसवाल रहे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.