Move to Jagran APP

Tiddi Dal Attack In UP: अबतक देखा टिड्डियों के हमले का ट्रेलर, पूरी फिल्म अभी बाकी है...

Tiddi Dal Attack Alert News अफ्रीका अफगानिस्तान पाकिस्तान और राजस्थान की सीमा में बिना मौसम बरसात से अब खतरनाक टिड्डियों का दल सक्रिय होने से खतरा और बढ़ गया है।

By Abhishek AgnihotriEdited By: Published: Thu, 09 Jul 2020 11:26 AM (IST)Updated: Thu, 09 Jul 2020 11:26 AM (IST)
Tiddi Dal Attack In UP: अबतक देखा टिड्डियों के हमले का ट्रेलर, पूरी फिल्म अभी बाकी है...
Tiddi Dal Attack In UP: अबतक देखा टिड्डियों के हमले का ट्रेलर, पूरी फिल्म अभी बाकी है...

कानपुर, जेएनएन। राजस्थान, हरियाणा, पंजाब, मध्य प्रदेश और यूपी के कई हिस्सों में कहर बरपा चुकी टिड्डियों का आतंक सिर्फ ट्रेलर था, असली फिल्म बाकी है। अब तक आसमान में खतरा बनकर मंडराती रहीं टिड्डियां नौसिखिया थीं, जबकि खतरनाक टिड्डियों के अब आने की आशंका है। लोकस्ट कंट्रोल आर्गेनाइजेशन और कृषि विभाग ने उनको लेकर फिर से अलर्ट जारी किया है। यह भूरे रंग की होती हैं। फसलों को अधिक तेजी से चट करती हैं।

loksabha election banner

बिना मौसम सक्रिय हुए दल

अफ्रीका, अफगानिस्तान, पाकिस्तान और राजस्थान की सीमा में बिना मौसम अधिक बरसात हुई। यह बारिश जनवरी तक चली, जिसकी वजह से रेगिस्तानी टिड्डियों को परिवार बढ़ाने का मौका मिल गया। ये समूह में रहकर आगे बढ़ते चले गए। रास्ते में फसलों को निशाना बनाया। जिला कृषि रक्षा अधिकारी आशीष ङ्क्षसह के मुताबिक युवा टिड्डियां हल्की गुलाबी व चमकीले पीले रंग की होती हैं, जबकि सीजन में भूरे रंग की टिड्डियां मैदानी क्षेत्रों में उड़ान भरती हैं। इनका आकार भी थोड़ा सा बड़ा होता है। काफी तेजी से परिवार बढ़ाते हैं।

टिड्डियों का सीजन

टिड्डियों का पीक सीजन 15 जुलाई से 15 सितंबर तक होता है। अभी रेगिस्तानी क्षेत्रों में 10 से 12 दल देखे गए हैं। इनकी लंबाई चार से पांच किलोमीटर है। अधिकारियों के मुताबिक केंद्रीय टीम जल्द ही आकर मुआयना करेगी। गंगा कटरी के संवेदनशील क्षेत्रों को लेकर रणनीति बनाएगी।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.