Move to Jagran APP

यतीमखाना के बवाल में एआइएमआइएम के यूथ जिलाध्यक्ष समेत 31 नामजद पर मुकदमा Kanpur News

आधा दर्जन आरोपित शहर के कुख्यात डी-2 गैंग के बदमाश कर्नलगंज थाने में 1200 अज्ञात के खिलाफ भी रिपोर्ट।

By AbhishekEdited By: Published: Mon, 23 Dec 2019 11:53 PM (IST)Updated: Tue, 24 Dec 2019 09:48 AM (IST)
यतीमखाना के बवाल में एआइएमआइएम के यूथ जिलाध्यक्ष समेत 31 नामजद पर मुकदमा Kanpur News
यतीमखाना के बवाल में एआइएमआइएम के यूथ जिलाध्यक्ष समेत 31 नामजद पर मुकदमा Kanpur News

कानपुर, जेएनएन। नागरिक संशोधन कानून पर हुए बवाल में सिमी और आल इंडिया मजलिस-ए इत्तेहादुल मुस्लमीन (एआइएमआइएम) का हाथ होने की आशंकाओं को बल मिला ही, बवाल में कुख्यात अपराधियों का हाथ होने का भी साक्ष्य मिला है। यतीमखाना में 21 दिसंबर के हुए बवाल में कर्नलगंज पुलिस ने एआइएमआइएम के यूथ विंग के जिलाध्यक्ष सहित 31 लोगों को नामजद करते हुए मुकदमा दर्ज कराया है। इसमें आधा दर्जन से अधिक आरोपित शहर के कुख्यात डी-2 गैंग के शातिर हैं।

loksabha election banner

आगजनी, पथराव, तोडफ़ोड़ और सरकारी कार्य में बाधा डालने का आरोप

करीब 45 साल पहले रजिस्टर्ड इस गैंग के दो अहम बदमाश 13-14 वर्ष पहले एनकाउंटर में मारे गए थे। मुकदमे में 1200 अज्ञात उपद्रवियोंं को भी आरोपित किया गया है। पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ आइपीसी की धारा 147, 353, 332, 186, 188, 504, सेवन क्रिमिनल एमेंडमेंट लॉ का प्रयोग किया है।

पुलिस पिकेट पर कर दिया था हमला

कर्नलगंज थाने में तैनात परवेज अली की ओर से दर्ज कराए गए मुकदमे के अनुसार 21 दिसंबर को कायस्थाना चौराहा, ऊंची सड़क की ओर से आई भीड़ ने साइकिल मार्केट की ओर तैनात पुलिस पिकेट पर हमला किया। उन्होंने आसपास खड़े वाहन तोड़ दिए और पुलिस पर पथराव कर विभिन्न स्थानों पर आग लगाने की कोशिश की। इसकी वजह से पूरे क्षेत्र में आतंक और भय का माहौल छा गया। भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस को 35 राउंड रबर बुलेट, 45 राउंड टियर गैस और 12 बोर की फायङ्क्षरग करनी पड़ी।

ये हुए नामजद

अजीम जिलाध्यक्ष यूथ ब्रिगेड एआइएमआइएम, हयात जफर हासमी निवासी चमनगंज, नूरेन निवासी गम्मू का हाता, अकील खिचड़ी, राजा बर्फ वाला, शान अब्बास, छोटे उर्फ राशिद, पप्पू, जुबैर, शाहिद, रेनू निवासी छोटे मियां का हाता, सबलू बदमाश निवासी बजरिया, गुड्डू उर्फ वकील निवासी गम्मू खां का हाता, परवेज चिकना निवासी बम पुलिस, शोएब खान बर्फखाना, चांद मोटा, चीन चूड़ी मोहाल, गुड्डू रेहान, शहजादे बम पुलिस, असद पुत्र उस्मान बाडी बिल्डर निवासी गम्मू खां का हाता, फैज बिसाती निवासी कब्रिस्तान, नासिर मूसा, शोएब निवासी गम्मू खां का हाता, परवेज निवासी छोटे मियां का हाता, मोहम्मद शोएब, दानिश निवासी चूड़ी मोहाल, मोनिस चाय वाला निवासी गम्मू खां का हाता, शीबू निवासी ईदगाह कब्रिस्तान, अशर्फुद्दीन निवासी ईदगाह कालोनी, रिजवाना काना निवासी बेकनगंज, करीम मटन शॉप वाले दो लड़के।  


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.