Move to Jagran APP

फिजिक्स, मैथ्स, इकोनॉमिक्स से बीटेक करने में रुचि

आइआइटी की ओपनिग क्लोजिग रैंक की गई जारी

By JagranEdited By: Published: Tue, 20 Oct 2020 06:41 AM (IST)Updated: Tue, 20 Oct 2020 06:41 AM (IST)
फिजिक्स, मैथ्स, इकोनॉमिक्स से बीटेक करने में रुचि
फिजिक्स, मैथ्स, इकोनॉमिक्स से बीटेक करने में रुचि

जागरण संवाददाता, कानपुर : जेईई एडवांस्ड के नतीजे के बाद आइआइटी, ट्रिपल आइटी, आइआइएससी समेत अन्य तकनीकी संस्थानों में दाखिले की प्रक्रिया शुरू हो गई है। कोरोना संक्रमण की वजह से ऑनलाइन काउंसिलिग जारी है। छात्र छात्राएं मनपसंद संस्थान और अपनी पसंद की ब्रांच को लॉक करके सीटें सुरक्षित कर रहे हैं। सोमवार शाम को काउंसिलिग में पहले चरण की सीटों का आवंटन होना था, लेकिन अब इसका नतीजा मंगलवार देर रात तक आएगा।

loksabha election banner

ज्वाइंट सीट एलोकेशन अथॉरिटी ने आइआइटी में पहले राउंड की ओपनिग और क्लोजिग रैंक जारी कर दी है। इस वर्ष मेधावियों ने कंप्यूटर साइंस, सिविल, मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल के अलावा फिजिक्स, मैथ्स, इकोनॉमिक्स से बीटेक करने की सोची है। इन विभागों में आवेदन करने वाले मौजूदा सत्र के छात्रों की रैंकिंग 2019-20 के मुकाबले बेहतर है। जेईई एडवांस्ड के चेयरमैन प्रो. डीएस कट्टी ने बताया कि मंगलवार देर रात तक पता चल जाएगा कि पहले चरण के बाद कितनी सीटें भरीं और कितनी खाली रह गई।

---------------------

प्रथम चरण में ओपनिग व क्लोजिग रैंक

विभाग ओपनिग क्लोजिग

फिजिक्स 1025 3553

मैथ्स 444 910

इकोनॉमिक्स 1448 2712

मैकेनिकल 1377 2353

केमिस्ट्री 5532 8472

कंप्यूटर साइंस 111 231

इलेक्ट्रिकल 447 1163

मैटेरियल साइंस 3921 5305

केमिकल 2309 3453

सिविल 3659 4745

बीएसबीई 4321 6399

एयरोस्पेस 2363 3784

अर्थ साइंस 6722 8601

--------------

एयरोस्पेस इंजीनियरिग को लेकर छात्राओं में होड़

छात्राओं में एयरोस्पेस इंजीनियरिग से बीटेक करने की होड़ है। पिछले साल जहां 6400 रैंक आई छात्राओं ने पहले चरण में सीटें लॉक कीं थी, वहीं इस बार 2700 की रैंकिग वाली छात्राएं आगे आई हैं।

--------------

टॉप 100 की रैंक का एक भी मेधावी नहीं

आइआइटी से बीटेक करने में सामान्य श्रेणी के टॉप 100 की रैंक के एक भी मेधावी ने इच्छा नहीं दिखाई है। सबसे अच्छी रैंक 111 लाने वाले छात्र ने कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिग से बीटेक करने के लिए सीट सुरक्षित की है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.