Move to Jagran APP

Sanjeet Kidnapping Case Kanpur: निलंबित थाना प्रभारी रणजीत राय को दो मिस कंडक्ट का दंड

बर्रा थाने के तत्कालीन प्रभारी रणजीत राय को नोटिस जारी की गई है। संजीत अपहरण व हत्याकांड में लापरवाही मामले की जांच चल रही है और अवैध खनन की अनुमति देने और मुकदमे की विवेचना में लापरवाही का आरोप भी है।

By Abhishek AgnihotriEdited By: Published: Sat, 05 Dec 2020 09:42 AM (IST)Updated: Sat, 05 Dec 2020 09:42 AM (IST)
Sanjeet Kidnapping Case Kanpur: निलंबित थाना प्रभारी रणजीत राय को दो मिस कंडक्ट का दंड
कानपुर में कई दिन सुर्खियों में रहा संजीत अपहरण कांड।

कानपुर, जेएनएन। पैथालॉजिस्ट संजीत यादव अपहरण और हत्याकांड मामले में लापरवाही बरतने पर निलंबित किए गए बर्रा थाने के तत्कालीन प्रभारी रणजीत राय को उनके दो गलत कामों का दंड मिल गया। डीआइजी ने उनकी सर्विस बुक में दो मिस कंडक्ट दी हैं। एक मामला खनन माफिया को अवैध खनन की अनुमति देने का है तो दूसरा मुकदमा लिखने में देरी व विवेचना में लापरवाही संबंधी है। खनन माफिया से तो रणजीत की बातचीत का ऑडियो भी वायरल हुआ था।

loksabha election banner

यह हुई घटना

बर्रा छह निवासी पैथोलॉजिस्ट संजीत यादव की जून में अपहरण के बाद हत्या कर दी गई थी। संजीत का शव बरामद नहीं हो सका है। यही नहीं अपहर्ताओं ने फर्जी आइडी पर लिए सिमकार्ड से संजीत के पिता चमन ङ्क्षसह को फोन कर 30 लाख रुपये फिरौती भी वसूल ली थी। फिरौती दिलवाने से पहले रणजीत राय ने ही रकम वाले बैग में जीपीएस वाला फोन रखा था, लेकिन बदमाशों को पकडऩे के लिए उसने पुलिस टीमें नहीं लगाई थीं। खास बात ये थी कि बैग में रखे गए फोन ने भी काम नहीं किया। यही लापरवाही बरतने में रणजीत समेत 11 पुलिसकर्मियों और बाद में एसपी साउथ व सीओ को निलंबित कर दिया गया था।

वायरल हुआ था ऑडियो

इस घटना के बाद ही रणजीत राय की खनन माफिया से फोन पर हुई बातचीत का ऑडियो वायरल हुआ था। इसमें खनन माफिया, रणजीत से चौकी प्रभारी की शिकायत करता है। रणजीत, माफिया का पक्ष लेता है और कहता है कि चौकी प्रभारी को जो करना है, करने दो वह सब देख लेंगे।

इससे पूर्व रणजीत पर एक मुकदमे की विवेचना में लापरवाही बरतने का भी आरोप लगा था। इन मामलों में भी डीआइजी ने जांच शुरू कराई थी। अब खनन माफिया को संरक्षण देने और विवेचना में लापरवाही के आरोपों की पुष्टि हो गई है। इसी आधार पर डीआइजी ने रणजीत को मिस कंडक्ट का दंड दिया है।

  • बर्रा थाने के पूर्व इंस्पेक्टर रणजीत राय के खिलाफ चल रही विभागीय जांचों में से दो में दंड दिया गया है। संजीत अपहरण व हत्याकांड मामले में विभागीय जांच अभी चल रही है। रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई होगी। -डॉ. प्रीतिंदर सिंह, डीआइजी

Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.