Move to Jagran APP

कानपुर में कोरोना की RTPCR सैंपलिंग की चाल हुई सुस्त, नए म्यूटेशन पर भी नहीं जाग रहे अफसर

जीएसवीएम मेडिकल कालेज में महज 50-100 सैंपल में कोरोना संक्रमित मिल रहे हैं जबकि स्वास्थ्य महकमे के सैंपल में कोरोना संक्रमित नहीं आ रहे हैं। ऐसे में स्वास्थ्य महकमे की सैंपलिंग को लेकर भी सवाल उठ रहे हैं।

By Shaswat GuptaEdited By: Published: Sat, 27 Nov 2021 10:43 AM (IST)Updated: Sat, 27 Nov 2021 10:43 AM (IST)
कानपुर में कोरोना की RTPCR सैंपलिंग की चाल हुई सुस्त, नए म्यूटेशन पर भी नहीं जाग रहे अफसर
जिले में कोरोना वायरस की सैंपलिंग कम कर दी है। प्रतीकात्मक फोटो।

कानपुर, जागरण संवाददाता। दक्षिण अफ्रीका में कोरोना वायरस के नए म्यूटेशन (बी.1.1.529 (एनयू)) ने देश-दुनिया में खलबली मचा दी है। विशेषज्ञों का कहना है कि कोरोना वायरस के मौजूदा वैरिएंट डेल्टा से कई गुना तेजी से संक्रमण फैलाता है। शासन पहले से ही कोरोना वायरस के संक्रमण के खतरे से अगाह कर रहा है। संक्रमण की रोकथाम और बाहर से आने वालों की मानीटरिंग और आरटीपीसीआर सैंपलिंग बढ़ाने का निर्देश दे रहा है। बावजूद उसके जिले में कोरोना वायरस की सैंपलिंग कम कर दी है। स्वास्थ्य महकमे के अफसरों की सुस्ती से आरटीपीसीआर की सैंपलिंग कम होने से रिपोर्टिंग भी घट गई है। हाल में जिले में कोरोना के पांच नए संक्रमित मिल चुके हैं। उसके बाद भी तेजी नहीं आ रही है।

loksabha election banner

जीएसवीएम मेडिकल कालेज में महज 50-100 सैंपल में कोरोना संक्रमित मिल रहे हैं, जबकि स्वास्थ्य महकमे के सैंपल में कोरोना संक्रमित नहीं आ रहे हैं। ऐसे में स्वास्थ्य महकमे की सैंपलिंग को लेकर भी सवाल उठ रहे हैं। वहीं, पर निदेशक डा. जीके मिश्रा का कहना है कि एंटीजन के चार गुना आरटीपीसीआर की सैंपलिंग करने के निर्देश दिए हैं। इसकी मानीटरिंग शासन के स्तर से हो रही है। लापरवाही बरतने पर शासन के स्तर से कार्रवाई भी हो सकती है।

जांच की यह है स्थिति

दिनांक      एंजीटन : आरटीपीसीआर : कुल जांच

26 नवंबर : 1277      2295               3597    

25 नवंबर : 1136       2614              3771

24 नवंबर : 1133       2582              3743

23 नवंबर : 0882       2346              3257

22 नवंबर : 0958       1768               2744

निजी लैब में आरटीपीसीआर

26 नवंबर :    206    

25 नवंबर :    211

24 नवंबर :    265

23 नवंबर :    239

22 नवंबर :    156


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.