संक्षेप में पढ़िए - कानपुर नगर की क्राइम और अन्य घटनाओं से जुड़ी खबरें
कानपुर शहर में प्रतिदिन ही शिक्षा राजनीति और अन्य गतिविधियां होती ही रहती हैं। हम खबरों की इस कड़ी में आपको क्राइम और अन्य घटनाओं की ऐसी ही संक्षेप खबरें उपलब्ध कराते हैं। रविवार को भी ऐसी कई खबरें सामने आईं। आइए जानते हैं

पुराने विवाद में युवक को पीटा
चकेरी में पुराने विवाद में आरोपित ने साथियों के साथ मिलकर युवक को पीट दिया। घटना के बाद पीड़ित ने पुलिस से शिकायत की। चकेरी के सनिगवां गांव निवासी महेश प्रजापति नयागंज स्थित सर्राफ की दुकान में काम करते है। उन्होंने बताया कि एक सप्ताह पहले इलाके के एक युवक से घर के पास कूड़ा डालने को लेकर विवाद हो गया था। आरोप है कि जिस बात से रंजिश मानकर आरोपित ने शनिवार रात को अपने साथियों के साथ घर के पास रोककर गाली-गलौज की। विरोध करने पर आरोपितों ने उन्हें लाठी-डंडों से पीट दिया। शोर-शराबा सुनकर क्षेत्रीय लोगों की भीड़ एकत्रित होने पर आरोपित भाग निकले। थाना प्रभारी मधुर मिश्रा ने बताया कि तहरीर मिलने पर रिपोर्ट दर्जकर कार्रवाई की जाएगी।
युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या
पनकी गंगागंज भाग तीन में रहने वाले 32 वर्षीय पुनीत दीक्षित ने शनिवार देर रात संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना के समय मां शशि दूसरी मंजिल पर बने कमरे में सो रही थी, जबकि छोटा भाई छोटू घर पर मौजूद नहीं था। पनकी थाना प्रभारी अंजन कुमार सिंह ने बताया कि स्वजनों के मुताबिक युवक नशे का लती था। आवेश या अवसाद में आकर उसने यह कदम उठाया होगा। मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
गांजा तस्कर गिरफ्तार
गोविंद नगर पुलिस ने शनिवार देर रात चेकिंग के दौरान गोविंदपुरी पुल के नीचे एक युवक को गांजा के साथ गिरफ्तार किया। थाना प्रभारी रोहित तिवारी ने बताया कि आरोपित का नाम बिधनू के तिर्वा निवासी शक्ति सैनी उर्फ लालजी है। आरोपित के पास से 4 किलो 400 ग्राम गांजा बरामद किया गया है। आरोपित गांजे की तस्करी करता था। आरोपित पर कानूनी कार्रवाई कर उसे जेल भेजा गया है।
Edited By Abhishek Verma