Move to Jagran APP

संक्षेप में पढ़िए - कानपुर नगर की क्राइम और अन्य घटनाओं से जुड़ी खबरें

कानपुर शहर में प्रतिदिन ही शिक्षा राजनीति और अन्य गतिविधियां होती ही रहती हैं। हम खबरों की इस कड़ी में आपको क्राइम और अन्य घटनाओं की ऐसी ही संक्षेप खबरें उपलब्ध कराते हैं। मंगलवार को भी ऐसी कई खबरें सामने आईं। आइए जानते हैं

By Shaswat GuptaEdited By: Published: Wed, 17 Nov 2021 06:30 AM (IST)Updated: Wed, 17 Nov 2021 06:30 AM (IST)
संक्षेप में पढ़िए - कानपुर नगर की क्राइम और अन्य घटनाओं से जुड़ी खबरें
कानपुर में हुई गतिविधियों से जुड़ी खबरों की सांकेतिक तस्वीर।
  • नाले में डूबकर हुई थी महिला की मौत 

महाराजपुर के किशुनपुर नाले में शनिवार को लगभग तीस वर्षीय महिला का शव मिला था।मंगलवार देर शाम पोस्टमार्टम रिपोर्ट में पानी में डूबने से महिला की मौत होने की बात सामने आई है।अभी तक महिला की शिनाख्त नहीं हो पाई है।

loksabha election banner

बड़ा प्रश्न यह है कि सूनसान जगह पर महिला आई कैसे।महिला नाले में खुद गिरी या जबरन धक्का देकर गिराई गई।ये सभी ङ्क्षबदुओं पर जांच पुलिस के लिए पेचीदा है।आसपास के ग्रामीण इसे इत्तेफाक नहीं बल्कि सुनियोजित षणयंत्र बता रहे हैं।थाना प्रभारी महाराजपुर राघवेन्द्र ङ्क्षसह ने बताया कि महिला की मौत पानी में डूबने से हुई है।महिला की अभी शिनाख्त नहीं हो पाई है। 

  • दहेज की मांग पूरी नहीं होने पर दिया तीन तलाक 

चकेरी में दहेज की मांग पूरी नहीं होने पर ससुरालीजनों ने नवविवाहिता से मारपीट की। साथ ही पति ने तीन तलाक देकर पीडि़ता को घर से बाहर निकाल दिया। घटना के बाद पीडि़ता ने देवर व नंदोई पर छेडख़ानी का आरोप लगाकर चकेरी पुलिस से शिकायत की।

जाजमऊ निवासी पीडि़ता की तहरीर के अनुसार उनका विवाह 16 मार्च 2020 को चमनगंज के रहने वाले युवक से हुआ था। शादी के कुछ दिनों बाद से ही ससुरालीजन अतिरिक्त दहेज की मांग को लेकर शारीरिक व मानसिक प्रताडि़त करने लगे। इतना ही नहीं कई बार देवर व नंदोई ने छेडख़ानी भी की। जिसका विरोध करने पर बीती 20 अगस्त 2020 को ससुरालीजनों ने उन्हें पीटा। जिसके बाद पति ने तीन तलाक देकर घर से बाहर निकाल दिया। जिसके बाद से वह अपने मायके में रह रही है। चकेरी थाना प्रभारी मधुर मिश्रा ने बताया कि पीडि़ता की शिकायत पर रिपोर्टर दर्जकर कार्रवाई की जा रही है। 

  •  लूट की घटना में चोरी  के प्रयास का मुकदमा

चकेरी में बाइक सवार लुटेरे दंपती से नकदी व जेवरात समेत एक लाख रुपये का माल लूट ले गए। पहले तो पुलिस एक हफ्ते तक पीडि़त दंपती को टहलाती रही। उसके बाद पुलिस ने लूट के बजाय चोरी के प्रयास की धारा में मुकदमा दर्ज किया।

उन्नाव के नोखेलाल खेड़ा गांव निवासी विजय कुमार दादा नगर स्थित एक फैक्ट्री में काम करते हैं। वह पत्नी अन्नी व दो बच्चों के साथ कर्रही में किराये के मकान में रहते है। उन्होंने बताया कि दीपावली पर वह गांव गए थे। सात नवंबर को वह बाइक से परिवार के साथ वापस कर्रही लौट रहे थे। रास्ते में जाजमऊ फ्लाईओवर चढ़ते ही पीछे से आए बाइक सवार दो युवक उनकी पत्नी के हाथ से बैग छीनकर रामादेवी की ओर भाग निकले। घटना के बाद उन्होंने तत्काल चकेरी पुलिस को सूचना दी। बैग में 20 हजार रुपये नकद, एक मोबाइल व जेवरात समेत करीब एक लाख रुपये का माल था। पुलिस आरोपितों को पकडऩे के बजाय उन्हें टरकाने में जुट गई। एसीपी कैंट मृगांक शेखर पाठक ने बताया कि मामले का संज्ञान लिया जाएगा। अगर लूट की घटना को चोरी के प्रयास में दर्ज किया गया है तो थाना प्रभारी पर विभागीय कार्रवाई होगी। 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.