Move to Jagran APP

संक्षेप में जानें- कानपुर शहर की शिक्षा, राजनीति और खेल गतिविधियों के बारे में

कानपुर में रोज ही खेलकूद धार्मिक राजनीतिक और आपराधिक गतिविधियां होती रहती हैं। खबरों की इस श्रृंखला में हम आपको ऐसे सभी आयोजन और वारदातों के बारे में संक्षेप में जानकारी देते हैं। आइए संक्षिप्त रूप से जानते हैं कानपुर शहर का हाल...।

By Shaswat GuptaEdited By: Published: Thu, 03 Jun 2021 06:30 AM (IST)Updated: Thu, 03 Jun 2021 06:30 AM (IST)
संक्षेप में जानें- कानपुर शहर की शिक्षा, राजनीति और खेल गतिविधियों के बारे में
आइए संक्षिप्त रूप से जानते हैं कानपुर शहर का हाल...।
  • कोरोना से मुक्ति को अमृतबेला, विशेष अरदास

गुरुद्वारा नवाबगंज में शुरू की गई अमृतबेला के चालीस दिन पूरे होने पर बुधवार को अरदास की गई। कोरोना के खात्मे के लिए 23 अप्रैल से गुरुद्वारा नवाबगंज में  अमृतबेला शुरू की गई थी। इस दौरान हर दिन सुबह चार बजे से सात बजे तक कोरोना महामारी से बचाने की अरदास की जा रही है। चालीस दिन पूरे होने पर गुरुद्वारा नवाबगंज में लोगों ने मत्था टेका और गुरु महाराज का धन्यवाद किया। गुरुद्वारा नवाबगंज के प्रबंधक मान ङ्क्षसह बग्गा ने इसकी जानकारी दी।

loksabha election banner
  • बाबा आनंदेश्वर मंदिर के आज खुलेंगे पट

बाबा आनंदेश्वर मंदिर परमट के पट गुरुवार को सुबह की आरती के बाद खोल दिए जाएंगे। कोविड गाइड लाइन का पालन करते हुए पांच-पांच श्रद्धालुओं को मंदिर के गर्भ गृह में प्रवेश दिया जाएगा। मुख्य द्वार से ही सैनिटाइजेशन व मास्क की अनिवार्यता के साथ भक्तों को प्रवेश मिलेगा। अखाड़े के आदेशानुसार मंदिर को खोले जाने का निर्णय लिया गया।

मंदिर के महंत इच्छागिरी महाराज ने बताया कि शारीरिक दूरी का पालन करते हुए पांच-पांच भक्तों को गर्भ गृह में प्रवेश मिलेगा। मास्क लगाकर भक्त बाबा के दर्शन करेंगे। उन्होंने बताया कि एक दिन पहले ही शहर के सभी प्रमुख मंदिरों के पट भक्तों के लिए खोल दिए गए थे। परंतु बाबा आनंदेश्वर के दर पर कोविड गाइड लाइन की तैयारी पूरी कराने और अखाड़े के निर्देश के कारण एक दिन का इंतजार भक्तों को करना पड़ा। जूना अखाड़े के महंत अरुण भारती महाराज ने बताया कि भक्त बाबा के दर पर नियमों का पालन करते हुए दर्शन करेंगे।  

  • वेतन न मिलने की शिक्षा मंत्री से शिकायत

हलीम मुस्लिम इंग्लिश स्कूल में पिछले पांच महीने से शिक्षक-शिक्षिकाओं व अन्य कर्मचारियों को वेतन न मिलने की शिकायत शिक्षा मंत्री से की गई है। हलीम इंग्लिश स्कूल में पिछले पांच माह से वेतन न मिलने से शिक्षक, शिक्षिकाओं, कर्मचारियों का बुरा हाल है।  स्कूल की फरहा बेगम, सुफियान, फौजिया, राहिला खातून, अनीता ङ्क्षसह, अर्चना, रजिया बेगम, शमीम अख्तर  रेनू वर्मा, शबाना परवीन ने डीएम के माध्यम से शिक्षा मंत्री को पत्र भेजकर वेतन दिलाने की मांग की है।

  • गुरु हरगोङ्क्षवद जी का गद्दी दिवस मनाया

बाबा नामदेव गुरुद्वारा में गुरु हरगोङ्क्षवदजी का गद्दी दिवस मनाया गया। इस दौरान शबद कीर्तन व सुखमनी साहिब का पाठ हुआ। गुरु अरजन देवजी ने अपनी शहादत से पहले भाई गुरुदास, बाबा बुद्धा के साथ उन्हें गुरु की गद्दी सौंपी थी। गुरु हरगोङ्क्षवद जी ने गद्दी पर बैठने पर  मीरी-पीरी दो तलवारें धारण की। गुरु हरगोङ्क्षवदजी ने अमृतसर दरबार साहिब में श्री अकाल तख्त का निर्माण कराया था। गद्दी दिवस पर कोरोना संक्रमण के पूरी तरह खात्मे तथा सरबत के भले के लिए अरदास की गई। सरदार नीतू ङ्क्षसह, सुरेंदर कौर, अमरजीत कौर, मीना, अशोक अरोड़ा आदि मौजूद रहे।

  • आरबीआइ नाला सफाई न होने पर ठेकेदार को नोटिस

रिजर्व बैंक कालोनी किदवई नाला सफाई न होती मिलने पर मौके पर ही नगर निगम मुख्य अभियंता ने ठेकेदार को नोटिस दे दिया। मुख्य अभियंता एसके ङ्क्षसह ने रिजर्व बैंक कॉलोनी किदवईनगर के नाले का बुधवार को औचक निरीक्षण किया। यहां पर नाले की सफाई का काम बंद था। जिस पर उन्होंने ठेकेदार शिवराज ङ्क्षसह को नोटिस देने के आदेश दिए। साथ ही कहा कि अगर समय पर नाला साफ न हुआ तो ठेकेदार को ब्लैक लिस्ट में डाल दिया जाएगा। इसके अलावा सीओडी नाले में भी कई जगह सिल्ट मिली।

  • सड़क का शिलान्यास 

विधायक सुरेंद्र मैथानी और पार्षद नीरज बाजपेयी ने बुधवार को सर्वोदय नगर में 6.62 लाख रुपये की लागत से बनने वाली सड़क का शिलान्यास किया। सड़क आठ साल बाद बनने जा रही है। इस अवसर पर डॉ. शैलेंद्र मैथानी, डॉ. सतीश मैथानी, राजीव शर्मा, संतोष गुप्ता आदि उपस्थित रहे। (जासं)


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.