Move to Jagran APP

संक्षेप में जानें- कानपुर शहर की शिक्षा, राजनीति और खेल गतिविधियों के बारे में

कानपुर में रोज ही खेलकूद धार्मिक राजनीतिक और आपराधिक गतिविधियां होती रहती हैं। खबरों की इस श्रृंखला में हम आपको ऐसे सभी आयोजन और वारदातों के बारे में संक्षेप में जानकारी देते हैं। आइए संक्षिप्त रूप से जानते हैं कानपुर शहर का हाल...।

By Shaswat GuptaEdited By: Published: Tue, 01 Jun 2021 06:30 AM (IST)Updated: Tue, 01 Jun 2021 06:30 AM (IST)
संक्षेप में जानें- कानपुर शहर की शिक्षा, राजनीति और खेल गतिविधियों के बारे में
आइए संक्षिप्त रूप से जानते हैं कानपुर शहर का हाल...।
  • मुखिया व माता-पिता की हुई मौत, तो माफ कर दें फीस

जिन बच्चों के माता-पिता या फिर उनके घर के मुखिया का निधन कोरोना महामारी के दौरान संक्रमण से हुआ है, उनकी पूरी फीस स्कूल प्रबंधक माफ कर दें। बीएसए डॉ. पवन तिवारी ने इसे लेकर जिले के सभी बोर्ड स्कूलों के प्रबंधकों को पत्र भेजा है। उनका कहना है कि अगर स्कूल प्रबंधक फीस माफ कर देंगे तो बच्चों की पढ़ाई सुचारू रूप से चलती रहेगी और उनके सगे-संबंधियों या परिचितों को भी किसी तरह की आर्थिक समस्या नहीं होगी। विभाग करेगा हरसंभव मदद, सम्मान भी : बेसिक शिक्षा विभाग भी ऐसे बच्चों की हरसंभव मदद करेगा। यह बात भी बीएसए डॉ.पवन तिवारी ने कही है। इसके अलावा उन सभी स्कूल प्रबंधकों को सम्मानित भी किया जाएगा, जो ऐसे बच्चों की पूरी फीस माफ कर देंगे। शासन से भी इस मामले में दिशा-निर्देश जारी हो गए हैं।

loksabha election banner
  • ऑनलाइन कुमिते सेमिनार में हुनर सीखेंगे शहर के खिलाड़ी

देश भर के खिलाडिय़ों को कराटे की कुमिते विधा से परिचित कराने के लिए दो जून को ऑनलाइन नेशनल सेमिनार का आयोजन किया जाएगा। सेमिनार में वल्र्ड के शीर्ष कोच द्वारा हर जिले से दो नेशनल खिलाड़ी व कोच को प्रशिक्षण दिया जाएगा। जिससे वे आगामी दिनों में शहर के होनहार खिलाडिय़ों को प्रशिक्षित कर सके। कराटे एसोसिएशन ऑफ कानपुर के सचिव सुनील शुक्ला ने बताया कि कराटे इंडिया फेडरेशन द्वारा खिलाडिय़ों को अंतरराष्ट्रीय मानक का प्रशिक्षण देने के लिए सेमिनार का आयोजन किया जा रहा है। इसमें वर्ल्ड डब्ल्यूकेएफ के कोच अहमद सफी खिलाडिय़ों को प्रशिक्षित करेंगे। इसमें शहर को गनेश कुमार और शिवम राजपूत को शामिल होंगे।

  • अगर फीस नहीं मिलेगी, तो ऑनलाइन पढ़ाई करेंगे बंद 

पिछले कई माह से आर्थिक संकट से जूझ रहे निजी स्कूल संचालकों ने फीस को लेकर बड़ा फैसला किया है। अब प्रबंधकों ने एकमत होकर कहा है कि अगर फीस नहीं मिलेगी तो वह ऑनलाइन पढ़ाई बंद कर देंगे और कर्मियों व शिक्षकों को वेतन भी नहीं दे पाएंगे। सोमवार को हुई कानपुर प्राइवेट स्कूल्स एसोसिएशन की बैठक में इस मामले पर प्रबंधकों ने विस्तार से चर्चा की। उपाध्यक्ष अजीत अग्रवाल ने कहा कि अभिभावक फीस को लेकर किसी तरह की रुचि नहीं ले रहे हैं। हालांकि, फिर पदाधिकारियों के बीच तय हुआ कि आठ जून तक फीस के लिए अभिभावकों को मौका दिया जाएगा। उसके बाद कठोर कार्रवाई होगी। इस बैठक में बलविंदर सिंह, सुबोध कटियार, सचिन चित्रांशी, केके दुबे आदि मौजूद रहे।

  • अहिल्या बाई होल्कर को अर्पित की श्रद्धांजलि

महारानी अहिल्या बाई होल्कर की 295वीं जयंती किदवई नगर स्थित डॉ. चिरंजी लाल राष्ट्रीय इंटर कॉलेज में मनाई गई। उनके चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किए गए। इस मौके भाजपा दक्षिण जिलाध्यक्ष डॉ. वीना आर्या, महामंत्री शिवराम सिंह, स्कूल के प्रबंधक डॉ. वीएन पाल, प्रबोध मिश्रा रहे। समाजवादी पार्टी कार्यालय में हुई गोष्ठी में नगर अध्यक्ष डॉ. इमरान ने अहिल्याबाई होल्कर के चित्र पर माल्यार्पण कर उनको अपने श्रद्धा सुमन अर्पित किए। इस अवसर पर उदय द्विवेदी राजू पहलवान, अक्षत श्रीवास्तव, अजय श्रीवास्तव, शानू , यूनुस बदरे, अमित मिश्रा आदि मौजूद रहे। वहीं, सपा ग्रामीण कार्यालय नवीन मार्केट में जिला अध्यक्ष राघवेंद्र ङ्क्षसह यादव के नेतृत्व में उनकी प्रतिमा ने माल्यार्पण करते हुए गोष्ठी आयोजित की गयी। इस अवसर पर रमाकांत पासवान, धर्मेंद्र यादव, राजू ठाकुर, नरेंद्र सिंह यादव, सुरेश गुप्ता आदि मौजूद रहे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.