अंकुश शुक्ल, कानपुर : घरेलू क्रिकेट की सबसे बड़ी प्रतियोगिता रणजी ट्रॉफी में यूपी टीम की राह इस बार भी आसान नहीं है। महाराजा रणजीत सिंह के नाम से वर्ष 1934 से शुरू हुई इस ट्रॉफी को यूपी की टीम ने 72 साल बाद 2006 में मोहम्मद कैफ की कप्तानी में अपने नाम किया था। तब से यूपी की टीम के लिए ये खिताब ख्वाब बना हुआ है।
1934 में शुरू हुई रणजी ट्रॉफी में उप्र की टीम ने यूनाइटेड प्रोविसेस के नाम से इसमें हिस्सा लिया था। रणजी ट्रॉफी में यूपी के सबसे सफल कप्तान मोहम्मद कैफ रहे, जिन्होंने टीम को खिताब दिलाने के साथ 2008 और 2009 में फाइनल तक पहुंचाया। इसके अलावा 1940 में फिरोज, 1978 में विजय चोपड़ा व 1998 में ज्ञानेंद्र पांडेय की अगुवाई में टीम उपविजेता बनी। पिछले सत्र में निराशाजनक प्रदर्शन करने वाली यूपी टीम से निदेशक एसके अग्रवाल को इस बार काफी उम्मीदें हैं। उन्होंने कहा कि आइपीएल जैसे मंच में उप्र के खिलाड़ियों का बड़ी संख्या में पहुंचना काबिल ए तारीफ है। जल्द ही यूपी रणजी टीम को नया कोच मिलेगा। टीम के सीनियर खिलाड़ी अंकित राजपूत, अक्षदीप नाथ, मोहम्मद सैफ, उपेंद्र, प्रियम गर्ग, रिकू सिंह इस बार बेहतर प्रदर्शन कर टीम को खिताब दिलाने की कोशिश करेंगे। कहा कि जल्द ग्रीनपार्क व कमला क्लब में रणजी कैंप का आयोजन कर संभावित टीम का चयन किया जाएगा।
पिछले कुछ वर्षो में उप्र का प्रदर्शन
उप्र ने वर्ष 2013, 2014 व 2019 में क्वार्टर फाइनल तक का सफर तय किया। 2010 में टीम सेमीफाइनल, जबकि 2008 व 2009 में फाइनल तक पहुंची। मोहम्मद कैफ की कप्तानी में उप्र ने इतिहास रचते हुए 2006 में बंगाल को हराकर खिताब पर कब्जा किया था। वर्ष 2007 व 2015 से 2018 तक टीम निराशाजनक प्रदर्शन कर लीग चरण से ही बाहर हो गई थी।
..............
टी-10 सईद अहमद क्रिकेट टूर्नामेंट में रॉयल ने वारियर्स को दी मात
जागरण संवाददाता, कानपुर : डीएवी मैदान फूलबाग में मंगलवार से शुरू हुई टी-10 सईद अहमद मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट में पहले दिन पांच मुकाबले खेले गए। पहले मुकाबले में खेलते हुए रॉयल इलेवन ने दस ओवर में 98 रन बनाए। जवाब में उतरी वारियर्स एकादश सिर्फ 73 रन ही बना सकी। दूसरे मुकाबले में पहले खेलने वाली सहारा इलेवन ने 94 रन बनाए, लेकिन चमनगंज की टीम 75 रन ही सिमट गई। तीसरे मुकाबले मे ं सागर इलेवन ने मून लाइन को एक विकेट से शिकस्त दी। चौथे मुकाबले में डायमंड एकादश ने नाइट इलेवन को परास्त किया। इसके बाद खेले गए अंतिम मुकाबले में रॉयल इलेवन की टीम ने दस ओवर में 130 रन बनाए, लेकिन अर्मापुर की टीम महज 49 रन पर ही सिमट गई।
में कोरोना वायरस से जुडी सभी खबरे