रामप्रकाश चौधरी बने बसपा के नए कानपुर जिलाध्यक्ष, मुख्य सेक्टर प्रभारी भी तैनात, सलमान बने कोषाध्यक्ष
कानपुर जिलाध्यक्ष राम शंकर कुरील पर बूथ स्तर पर संगठन को मजबूत करने में लापरवाही का आरोप लगा है। जिसके बाद मायावती ने उन्हें हटा दिया है। पार्टी नेतृत्व ने सलमान कुरैशी को जिला कोषाध्यक्ष पद पर तैनात किया है।

कानपुर, जागरण संवाददाता। बसपा प्रमुख मायावती ने कानपुर नगर के जिलाध्यक्ष रामशंकर कुरील को पद से हटा दिया है। उनके स्थान पर रामप्रकाश चौधरी को जिलाध्यक्ष नामित किया है। इसके साथ ही सेक्टर प्रभारियों की तैनाती की गई है। जिलाध्यक्ष राम शंकर कुरील पर बूथ स्तर पर संगठन को मजबूत करने में लापरवाही का आरोप लगा है। पार्टी नेतृत्व ने सलमान कुरैशी को जिला कोषाध्यक्ष पद पर तैनात किया है।
पार्टी नेतृत्व ने प्रवेश कुमार कुरील को मुख्य सेक्टर प्रभारी बनाया गया है। वे सभी छह जिलों का कार्य देखेंगे। भीमराव आंबेडकर और नौशाद अली पूर्व की भांति पूरे मंडल के मुख्य सेक्टर प्रभारी के रूप में कार्य करते रहेंगे। प्रभांश कुरील और सुरेंद्र कुशवाहा को भी मुख्य सेक्टर प्रभारी बनाया गया है। प्रभांश और सुरेंद्र कुशवाहा कानपुर नगर, कानपुर देहात और कन्नौज जिला देखेंगे। जयप्रकाश गौतम मुख्य सेक्टर प्रभारी होंगे, लेकिन सिर्फ कानपुर नगर जिले का प्रभार उनके पास होगा। जल्द ही पार्टी अब जिला इकाई और विधानसभा क्षेत्रों की इकाइयों में भी परिवर्तन करने की तैयारी कर रही है। अब नए जिलाध्यक्ष और मुख्य सेक्टर प्रभारी मिलकर आर्यनगर, गोङ्क्षवदनगर, महराजपुर, कैंट, सीसामऊ सीट पर उम्मीदवारों के चयन की प्रक्रिया को अंतिम रूप देंगे।
Edited By Abhishek Verma