Move to Jagran APP

बिठूर से 15 साल बाद फिर दौड़ी ट्रेन, रेल मंत्री ने वर्चुअल और जनप्रतिनिधियों ने स्टेशन पर दिखाई हरी झंडी

कानपुर में सेट्रल रेलवे स्टेशन से ऐतिहासिक नगरी बिठूर तक ट्रैक परिवर्तन के बाद फिर से ट्रेन का संचालन शुरू हो रहा है। रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव वर्चुअल कार्यक्रम के माध्यम से मेमू को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे।

By Abhishek AgnihotriEdited By: Published: Thu, 06 Jan 2022 09:43 AM (IST)Updated: Thu, 06 Jan 2022 10:38 AM (IST)
बिठूर से 15 साल बाद फिर दौड़ी ट्रेन, रेल मंत्री ने वर्चुअल और जनप्रतिनिधियों ने स्टेशन पर दिखाई हरी झंडी
ऐतिहासिक नगरी बिठूर में फिर दौड़ी ट्रेन।

कानपुर, जागरण संवाददाता। आखिर वह दिन आ ही गया जब कानपुर से बिठूर के लिए ट्रेन दौड़ पड़ी। गुरुवार की सुबह रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव लखनऊ से वर्चुअल माध्यम से मेमू ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रेल सेवा की शुरूआत की तो स्टेशन से सांसद सत्यदेव पचौरी, सांसद देवेंद्र सिंह भोले ने हरी झंडी दिखाई। अब रोजाना सेंट्रल स्टेशन से 12 कोच की दो ट्रेनों का संचालन होगा, जो सुबह 9:10 बजे सेंट्रल से बिठूर रवाना होगी। 

loksabha election banner

ऐतिहासिक और पौराणिक नगरी बिठूर के लिए 15 साल बाद रेल सेवा की शुरूआत हो गई। नवीन ब्रह्मावर्त स्टेशन से प्लेटफार्म एक से फूलों से सजी मेमू ट्रेन सुबह रवाना हुई। मंधना से बिठूर के बीच करीब साढ़े आठ किलोमीटर लंबी सिंगल लाइन है। सिग्नल एंड टेलीकाम विभाग के अधिकारियों ने ट्रेन संचालन से पहले पूरी जांच की। ब्रह्मावर्त रेलवे स्टेशन के स्टेशन अधीक्षक कमलेश कुमार ने बताया कि मेमू ट्रेन के संचालन से रेलकर्मी उत्साहित हैं। सेंट्रल स्टेशन पर आयोजित कार्यकम में विधायक सुरेंद्र मैथानी, विधायक महेश त्रिवेदी, विधायक अभिजीत सिंह सांगा, एमएलसी अरुण पाठक, पूर्व विधायक रघुनंदन सिंह भदौरिया, छावनी बोर्ड के पूर्व उपाध्यक्ष लखन लाल ओमर, डीआरएम मोहित चंद्रा, डिप्टी सीटीएम हिमांशु शेखर उपाध्याय, सहायक वाणिज्य प्रबंधक संतोष कुमार त्रिपाठी व अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

उधर, मेमू ट्रेन के शुरू होने से बिठूरवासी भी उत्साहित हैं। ब्रह्मावर्त विकास एवं जनकल्याण समिति के अध्यक्ष सूबेदार पांडेय ने कहा कि बिठूर के लिए यह खुशी की बात तो है ही अब कानपुर से लोग आसानी से एतिहासिक नगरी बिठूर आ सकेंगे। सहायक वाणिज्य प्रबंधक संतोष कुमार त्रिपाठी ने बताया कि सेंट्रल स्टेशन से बिठूर का किराया 30 रुपये रखा गया है। खास बात यह है कि कानपुर से यात्री सुबह बिठूर के लिए जाकर शाम को वापस लौट सकेंगे।

सेंट्रल से बिठूर तक प्रत्येक स्टेशन पर होगा ठहराव : सेंट्रल स्टेशन से ब्रह्मïावर्त बिठूर के लिए चलने वाली मेमू ट्रेन को प्रत्येक स्टेशन पर ठहराव दिया गया है। सेंट्रल स्टेशन से होकर अनवरगंज, रावतपुर, कल्याणपुर और मंधना के स्टेशन पर रुकते हुए मेमू ट्रेन ब्रह्मïावर्त स्टेशन पहुंचेगी। पर्व के दौरान बिठूर में गंगा स्नान के लिए आने वाले श्रद्धालुओं को अब आसानी होगी।

बिठूर के किसानों को होगा फायदा : बिठूर के आसपास कटरी के किसानो के लिए यह रेल सेवा किसी वरदान से कम नही है। कटरी के किसान बड़ी मात्रा में अमरूद , खरबूजा, तरबूज, खीरा और ककड़ी की खेती करते हैं। किसान आवागमन की समस्या के चलते बिठूर या फिर मंधना तक मंडी में ही अपनी फसल बेचने को मजबूर होते थे। आवागमन की सुविधा होने से कानपुर के बाजार में वह अपनी फसल बेचकर मुनाफा कमा सकेंगे।

सेंट्रल पर भी हुई तैयारी : बिठूर के लिए मेमू ट्रेन की शुरुआत को लेकर सेंट्रल स्टेशन पर भी तैयारी की गई हैं। मेमू ट्रेन को सजाया गया है। इसके साथ ही कानपुर नगर और कानपुर देहात के सांसद और राज्यसभा सदस्य को आमंत्रित किया गया है। इस कार्यक्रम में उत्तर मध्य रेलवे के डीआरएम मोहित चंद्रा भी मौजूद रहेंगे।

यह होगा ट्रेन का शेड्यूल

-ट्रेन संख्या 01825 सेंट्रल स्टेशन से सुबह 9:10 बजे चलकर 9:21 बजे अनवरगंज, 9:27 बजे रावतपुर, 9:34 बजे कल्याणपुर, 9:46 बजे मंधना और 10:15 बजे ब्रह्मïावर्त स्टेशन बिठूर पहुंचेगी।

-ट्रेन संख्या 01826 ब्रह्मावर्त स्टेशन से सुबह 10:45 बजे चलकर 10:55 बजे मंधना, 11:03 बजे कल्याणपुर, 11:14 बजे रावतपुर, 11:38 बजे अनवरगंज और 12 बजे कानपुर सेंट्रल पहुंचेगी।

-ट्रेन संख्या 01827 सेंट्रल स्टेशन से दोपहर 2:30 बजे चलकर 2:43 बजे अनवरगंज, 2:49 बजे रावतपुर, 2:56 बजे कल्याणपुर, 3:08 बजे मंधना और 3:35 बजे ब्रह्मïावर्त स्टेशन बिठूर पहुंचेगी।

-ट्रेन संख्या 01828 ब्रह्मïावर्त स्टेशन से शाम 5:05 बजे चलकर 5:15 बजे मंधना, 5:23 बजे कल्याणपुर, 5:33 बजे रावतपुर, 5:58 बजे अनवरगंज और 6:20 बजे कानपुर सेंट्रल पहुंचेगी।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.