Move to Jagran APP

Pintu Sengar Murder Case: पप्पू स्मार्ट की जेल में दबंगई, बुजुर्ग बंदी को बेरहमी से पीटा, जेल अधीक्षक से मांगा गया स्पष्टीकरण

पेशी पर आए बंदी ने अदालत से लगाई सुरक्षा की गुहार जेल प्रशासन पर लगाए आरोप। अदालत ने माना गंभीर मामला 25 जनवरी को जेल अधीक्षक को स्पष्टीकरण संग तलब किया। जेल प्रशासन के कहने पर 18 जनवरी को पप्पू स्मार्ट स्मार्ट व उसके भाई आमिर ने उसे मारा पीटा।

By Shaswat GuptaEdited By: Published: Fri, 22 Jan 2021 06:42 AM (IST)Updated: Fri, 22 Jan 2021 06:42 AM (IST)
Pintu Sengar Murder Case: पप्पू स्मार्ट की जेल में दबंगई, बुजुर्ग बंदी को बेरहमी से पीटा, जेल अधीक्षक से मांगा गया स्पष्टीकरण
कानपुर में बसपा नेता की हत्या के आरोपित की मारपीट करते हुए प्रतीकात्मक तस्वीर।

कानपुर, जेएनएन। बसपा नेता पिंटू सेंगर हत्याकांड के आरोपित पप्पू स्मार्ट और उसके गुर्गों की जेल में भी दबंगई कायम है। पिछले दिनों पप्पू ने अपने भाई आमिर उर्फ बिच्छू के साथ मिलकर एक बुजुर्ग बंदी को बेरहमी से पीट दिया। यह बात तब सामने आई, जब गुरुवार को बुजुर्ग बंदी पेशी पर अदालत में पेश हुआ। बंदी ने लिखित तहरीर देकर अपने साथ हुए घटनाक्रम की जानकारी दी। उसने जेल प्रशासन पर भी गंभीर किस्म के आरोप लगाए हैं। अदालत ने इस शिकायती पत्र को बेहद गंभीर मानते हुए 25 जनवरी 2021 को जेल अधीक्षक को तलब कर लिया है।

loksabha election banner

पप्पू स्मार्ट व जेल प्रशासन को कटघरे में खड़ा करने वाले बुजुर्ग चकेरी निवासी शिव सिंह यादव की उम्र करीब 60 है। वह एयरफोर्स से सेवानिवृत्त हैं और ड्रग्स की तस्करी के आरोप में जेल में बंद हैं। गुरुवार को स्पेशल जज गैंगस्टर कोर्ट में शिव सिंह की पेशी थी। वह जेल से प्रार्थना पत्र लिखकर लाए थे। पत्र के मुताबिक उन्हें साजिश के तहत चकेरी में तैनात रहे एक पूर्व इंस्पेक्टर ने फंसाया था। आरोप लगाया कि उस पूर्व इंस्पेक्टर के कहने पर उन्हें जेल में प्रताडि़त किया जाता है। जेल प्रशासन के कहने पर 18 जनवरी को पप्पू स्मार्ट स्मार्ट व उसके भाई आमिर बिच्छू ने उसे मारा पीटा। उन्हें गंभीर अंदरूनी चोटें आई हैं। उनकी जान को खतरा है। अदालत ने जेल अधीक्षक को 25 जनवरी को स्पष्टीकरण के साथ तलब किया है। बंदी का मेडिकल कराने को भी कहा है।

चिल्लाकर बोला, जेल में पप्पू को मिल रहा मटन, पनीर

बंदी शिव सिंह ने कानपुर जेल प्रशासन पर पप्पू स्मार्ट व उसके साथियों को भरपूर सुविधाएं देने का आरोप भी लगाया। पेशी पर जाते समय वह चिल्लाकर बोला, पप्पू स्मार्ट और उसके साथ जेल में भी मटन और पनीर खा रहे हैं। बैरक के अंदर सभी सुविधाएं मिली हुई है। यह भी बताया कि ङ्क्षपटू हत्याकांड के सभी आरोपित अधिकतर समय एक साथ ही रहते हैं।

इनका ये है कहना 

शिव सिंह शातिर बंदी है और प्रशासनिक आधार पर कानपुर जेल आया है। हाई सिक्योरिटी में है। यहां पर पप्पू स्मार्ट भी है। हो सकता है कि दोनों के बीच कोई विवाद हुआ है, मगर जेल अधिकारियों के खिलाफ लगाए गए उसके आरोप निराधार हैं। पप्पू स्मार्ट को कोई विशेष सुविधा भी नहीं दी जाती। - आरके जायसवाल, जेल अधीक्षक


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.