Move to Jagran APP

कानपुर में सुबह नौ बजते ही अपनों की याद में ठहर गई जिंदगी, देखें- सर्वधर्म प्रार्थना की तस्वीरें

कानपुर शहर में दैनिक जागरण के सर्वधर्म प्रार्थना आयोजन में शहरवासियों ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया और अपनों की याद में दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत आत्माओं को श्रद्धांजलि दी। इसमें सभी धर्मों के लोग शामिल हुए।

By Abhishek AgnihotriEdited By: Published: Wed, 09 Jun 2021 11:47 AM (IST)Updated: Wed, 09 Jun 2021 05:11 PM (IST)
कानपुर में सुबह नौ बजते ही अपनों की याद में ठहर गई जिंदगी, देखें- सर्वधर्म प्रार्थना की तस्वीरें
कानपुर में गमगीन लोगों ने दी दिवंगत आत्माओं को श्रद्धांजलि।

कानपुर, जेएनएन। अपनों की याद में बुधवार की सुबह नौ बजते ही शहर मानो ठहर सा गया और गमगीन लोगों ने कोरोना संक्रमण से दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की। दैनिक जागरण के अभियान सर्वधर्म प्रार्थना में शामिल होकर हर चौक चौराहे, सड़क, घरों और धार्मिक स्थल, सरकारी व गैर सरकारी कार्यालयों में दो मिनट का मौन रखा गया। साथ ही बीमारों जल्द स्वास्थ होने और महामारी में फ्रंट लाइन पर सेवारत लोगों के लिए कामना की गई। इससे पहले दिवंगतों की याद में हवन किया गया था और मोमबत्तियां जलाकर श्रद्धांजलि अर्पित करने के साथ हस्ताक्षर अभियान चलाया।

loksabha election banner

 

कानपुर शहर में बुधवार की सुबह नौ बजते ही जो जहां था, वहीं रुक गया और दो मिनट का मौन रखकर उन दिवंगत परिवारीजन, परिचितों, रिश्तेदारों को श्रद्धांजलि दी, जो कोरोना की चपेट में आकर हमेशा के लिए हमसे दूर चले गए हैं।

कानपुर दक्षिण उद्योग व्यापार मंडल के महामंत्री अभिषेक पांडे मोनू के नेतृत्व में 40 दुकान किदवई नगर में सर्वधर्म प्रार्थना की गई। सभी धर्म के व्यापारियों ने हिस्सा लिया सभी व्यापारियों ने दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी, यहां रीता शास्त्री शमीम फहीम अतीक अहमद आदित्य तिवारी जितेन कुशवाहा विजय महेश सैनी रामकिशोर रामराज रविंद्र जैकी अमरनाथ आदि व्यापारी मौजूद रहे।

जाजमऊ में गंगा किनारे बालयोगी अरुण पुरी चैतन्य के नेतृत्व में लोगों ने प्रार्थना की। आर्य समाज कानपुर व महर्षि दयानन्द सेवा समिति द्वारा दिवंगत आत्माओं की सदगति प्रदान करने के लिए दो मिनट का मौन धारण किया गया। उच्च शिक्षा राज्यमंत्री नीलिमा कटियार और सांसद देवेंद्र सिंह भोले ने भी अपने अपने आवास में दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी।

श्री संतोषी साई मंदिर संस्कृति समिति द्वारा श्रद्धा सुमन अर्पित किये गए। यहां उदय दीक्षित , महामंत्री राजेन्द्र शुक्ला, मंदिर पुरोहित विनोद मिश्रा, चंद्राकर दीक्षित, गाती शुक्ला, राजू कनोडिया, विजय गुप्ता, दिवाकर शुक्ला शिव शंकर गुप्ता, टीटू शुक्ला,सुनील पांडेय,विवेक माहेश्वरी, श्रष्टि अग्रहरि,भूमि , विनायक माहेश्वरी आदि रहे।

गुरद्वारा भाई बन्नो साहब कमेटी द्वारा अरदास की गई। भगवान परशुराम वाटिका आर्य नगर में महामंत्री शेष नारायण त्रिवेदी पप्पू, संजय त्रिवेदी, पवन दुबे ओम द्विवेदी व प्रमोद पांडे ने श्रद्धांजलि अर्पित की। काली मठिया मंदिर समिति के कार्यालय में प्रार्थना सभा में पार्षद राघवेंद्र मिश्र, रामकृष्ण त्रिपाठी, श्रीप्रकाश गुप्ता, सुरेश शर्मा, पहलवान सुरेश, आशीष दुबे प्रार्थना सभा में उपस्थित रहे। आजाद नगर के दंडी आश्रम में संत और आचार्यों ने प्रार्थना की।

समाजवादी पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने बड़ा चौराहे माल रोड पर एकत्र होकर दो मिनट का मौन धारण करके श्रद्धांजलि दी। साथ ही डॉक्टर, हास्पिटल का स्टाफ, पुलिस, नगर निगम का स्टाफ, समाजसेवकों को सैल्यूट किया। यहां महानगर अध्यक्ष डॉ इमरान, सुभाष द्विवेदी, सरदार राजेंद्र नीटा, रणवीर यादव, ज़ीशान अहमद, श्रेष्ठ गुप्ता, आकिब, आशीष मल्होत्रा, सरदार गोविद, मुन्ना बरकाती मौजूद रहे।

समाजवादी व्यापार सभा के प्रदेश महासचिव अभिमन्यु गुप्ता के नेतृत्व में गंगा नदी में उतरकर पुष्प और दीप अर्पित करके प्रार्थना करते हुए श्रद्धाजंलि दी। मां गंगा से प्रार्थना की कि देश को कोविड से सुरक्षित रखें। प्रदेश सचिव संजय बिस्वारी, कानपुर महानगर अध्यक्ष जितेंद्र जायसवाल, कानपुर ग्रामीण अध्यक्ष विनय कुमार, शुभ गुप्ता, मो इमामुद्दीन, शेषनाथ यादव मौजूद थे।

विश्व बैंक कालोनी एच ब्लाक शिवसरोजनी पार्क में सपा पार्षद अर्पित यादव जिलाध्यक्ष समाजवादी युवजनसभा के नेतृत्व में लोगों ने दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत आत्माओं को श्रद्धांजलि दी। सर्वधर्म प्रार्थना अभियान का हिस्सा बनकर लोगों को श्रद्धांजलि देते एफएफडीसी के सहायक निदेशक डॉ. भक्ति विजय शुक्ला व पत्नी लक्ष्मी शुक्ला ने प्रार्थना की। केस्को के विभिन्न सबस्टेशनों में कर्मचारियों ने कोरोना से मृतकों को श्रद्धांजलि एवं पीड़ित लोगों के जल्द स्वस्थ होने की कामना की।

श्री सालासर बालाजी मंदिर कमला टावर में सर्व धर्म प्रार्थना की गई। बालाजी के दरबार मे हनुमान चालीसा का पाठ करके दो मिनट का मौन रखकर स्वास्थ्य लाभ की प्रार्थन की। श्रद्धांजलि सभा मे आनन्द मोदी, मदन लखोटिया, विनोद बेरीवाला, ज्ञानेन्द्र विश्नोई, सन्तोष मित्तल, देव राज शर्मा, हेमन्त मुंदड़ा, अभिषेक महेश्वरी, सुधीर मिश्रा,सुरेश, पंकज पुजारी,श्रीमती पूजा अग्रवाल, मंजू खण्डेलवाल, अनीता जायसवाल, राधा तिवारी ने प्रार्थन की।

सीएसजेएमयू में वीसी प्रो. विनय पाठक, डॉ. अंशु यादव. डॉ. सन्देश गुप्ता समेत कर्मचारियों ने सर्व धर्म प्रार्थना करके श्रद्धांजलि दी। अखिल भारतीय भोजपुरी महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष संतोष गहमरी व उत्तर प्रदेश स्कूटर मोटरसाइकिल पार्ट्स एसोसिएशन के लोगों ने दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की। डॉ आनंद झा, अमित यादव, छोटे लाला, प्रभात पाल, विकास गुप्ता, रामबहादुर, रमाकांत, रंग बहादुर अनिल सिंह एडवोकेट पंकज सिंह जादौन आदि ने श्रद्धांजलि अर्पित की।

प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया कानपुर महानगर अध्यक्ष आशीष चौबे के नेतृत्व में अशोक नगर स्थित कार्यालय में सर्वधर्म प्रार्थना की गई। कार्यकर्ताओं ने आत्मा की शांति के लिए दीप जलाकर श्रद्धांजलि दी। चंद्रशेखर आज़ाद पार्क में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। महेन्द्र पाण्डेय पप्पू, शरत सेठ,महेश श्रीवास्तव, संजय भाटिया, डॉ के एन गुप्ता, अविनाश मिश्रा पुत्तू भइया आदि उपस्थित रहे।

गौ-गौरैया संरक्षण समिति की ओर से मनीष पाण्डेय के साथ सदस्यों ने दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखकर प्रार्थना की और दैनिक जागरण की सरोकारी पहल की प्रशंसा की।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.